- Home
- छत्तीसगढ़
- -योजना से मिली सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति प्रकट किया आभार-मरीजों को योजना के माध्यम से 9.50 लाख रूपए तक की मिली सहायता-इन मरीजों का मेकाहारा के एडवांस कार्डियेक विभाग में हुआ इलाजरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित हितग्राहियों और उनके परिजनों ने मुलाकात कर योजना से इलाज के लिए मिली सहायता के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। हृदय रोग से पीड़ित इन मरीजों का इलाज मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मिली सहायता से राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के ‘एडवांस कार्डियोलॉजी’ विभाग में सफलतापूर्वक किया गया है। ये मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस अवसर पर एडवांस कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं एचओडी डॉ. स्मित श्रीवास्तव और मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री रूचिर गर्ग भी उपस्थित थे।योजना के हितग्राहियों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना से मिली सहायता से उनका और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज संभव हो पाया है। जटिल हृदय रोग का महंगा इलाज कराना उनके सामर्थ्य से बाहर था। इन मरीजों को योजना के माध्यम से 7 से 9.58 लाख रूपए तक की सहायता प्राप्त हुई है।योजना से लाभान्वित हितग्राही रायपुर के लोधी पारा निवासी श्री मनमोहन लोधी ने बताया कि वे एक निजी रियल इस्टेट कंपनी में 12 हजार रूपए मासिक की नौकरी कर रहे हैं। अपने परिवार में वे कमाने वाले इकलौते सदस्य हैं। उन्हें इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से साढ़े चार लाख रूपए की सहायता मिली, जिससे हृदयघात होने पर उनका इलाज एडवांस कार्डियेक यूनिट में हुआ।डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को बताया कि हार्टटेक के आधे घंटे के भीतर मनमोहन अस्पताल पहुंचे थे। जांच में पता चला कि उनकी एक नस में थक्का जमा है, जिसे लेजर के माध्यम से वाष्प में परिवर्तित कर नस से थक्का हटाया गया। उन्होंने बताया कि इस एडवांस टेक्नोलॉजी का पहली बार उपयोग रायपुर के मेकाहारा के एडवांस कार्डियेक यूनिट में किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना से मिली सहायता से एडवांस कार्डियेक यूनिट में 300 लोगों के हृदय रोग तथा ढाई सौ बच्चों के दिल के छेद को बंद करने के लिए इलाज किया गया। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से उनकी यूनिट को वर्ष 2018 से लगभग 9 करोड़ रूपए की सहायता मिली है।मुरेठी गांव के श्री विशाल राम मानिकपुरी को ढाई लाख रूपए, रायपुर की श्रीमती गणेशा बाई साहू को 06 लाख रूपए, भाठागांव के श्री लक्ष्मीकांत साहू को 06 लाख रूपए और आरंग की संध्या अग्रवाल को हृदय रोग के इलाज के लिए 9 लाख 58 हजार रूपए की सहायता प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि महंगा इलाज कराना गरीबों के लिए ही नहीं मध्यम वर्गी परिवारों के लिए भी काफी कठिन होता है। उनकी सहायता के लिए मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें जटिल रोगों के इलाज के लिए 25 लाख रूपए तक की सहायता दी जाती है। इस योजना में अब तक 2 हजार 643 मरीजों को जटिल रोगों के इलाज के लिए 79 करोड़ रूपए से अधिक की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से किसान भाइयों को पारंपरिक पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। पोरा तिहार की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा पर्व है। यह हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। इस दिन घरों में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है।श्री बघेल ने कहा कि तीज-त्यौहार हमारी संस्कृति और परम्पराओं का संवाहक होते हैं। यह हमारी धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। पोला के दिन मिट्टी के बर्तन और बैलों से खेलकर बच्चे अनजाने ही अपनी मिट्टी और उसके सरोकारों को जुड़ते चले जाते हैं। श्री बघेल ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि आने वालीे पीढ़ियों को अपनी समृद्ध संस्कृति का परिचय कराएं और उसके संरक्षण और संवर्धन का प्रयास करें।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि राजभाषा हिन्दी अत्यंत समृद्ध एवं जीवंत भाषा है, इसका स्वरूप समावेशी हैै। इसकी लिपि देवनागरी विश्व की सबसे पुरानी एवं वैज्ञानिक लिपियों में से है। यह निरंतर प्रवाहमान भाषा है। हिन्दी का शब्द भंडार एक तरफ संस्कृत से तो दूसरी तरफ अनेक देशी-विदेशी भाषाओं के शब्दों से समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा है कि हिन्दी के सहज-सरल होने के कारण इसने देश को एक सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है। हिन्दी के गुण उसे भाषा के दर्जे से ऊपर एक संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित करतेे हैं। हिन्दी भाषा आज जन-जन की भाषा बन गई है। श्री बघेल ने कहा है कि प्रसिद्ध रचनाकार श्री भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने कहा है कि ‘‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल’’ मतलब मातृभाषा की उन्नति बिना, किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है। सभी राजभाषा के गौरव और महत्व को और आगे ले जाने के लिए सब संकल्पित भाव से कार्य करें।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन द्वारा 21 अगस्त से जारी प्रांतव्यापी हड़ताल की समाप्ति के बाद उनके प्रतिनिधिमंडल ने आज देर शाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान अवगत कराया कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा कर्मचारी हित में लिए जा रहे निरंतर फैसलों और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन द्वारा जारी हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारी श्री टारजन गुप्ता, डॉ. इकबाल, डॉ. रीना राजपूत, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री अंशिला बेस, डॉ. हीरासिंग लोधी, श्री भूपेन्द्र सोनी, श्रीमती देवाश्री साव शामिल थीं।
- -7 जिलों के 16 खेल विधाओं के 2400 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सारायपुर / छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के पांचवे चरण में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की स्पर्धाएं चल रही हैं। बस्तर संभाग में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जगदलपुर के लालबाग खेल मैदान में 13 सितंबर को संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ। उन्होंने गिल्ली-डंडा खेलकर बस्तर के संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ किया। बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों के 16 विभिन्न खेल विधाओं में तीन आयु वर्ग के 2400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर श्री जैन ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पारम्परिक खेल विधाओं की विरासत को पुनर्जीवित कर इन खेल विधाओं से नई पीढ़ी को जोड़ने का सार्थक प्रयास छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही इन खेल विधाओं के जरिये प्रतिभाओं को उभारने का बेहतर अवसर सुलभ कराया है। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर में अपना परचम लहरायें और बस्तर का नाम रोशन करें।बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने स्वागत उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गांव से लेकर राज्य स्तर तक पारम्परिक खेलों के प्रतिभाओं को अपने दक्षता को प्रदर्शन करने मौका मिला है। आज हुए मुकाबले में बालक वर्ग में 0-18 वर्ष आयुवर्ग के 100 मीटर दौड़ में नारायणपुर जिले के राजेश कोर्राम ने प्रथम, कोण्डागांव के योगेश कोर्राम ने द्वितीय तथा दंतेवाड़ा जिले के अनिल तामो ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं उक्त आयु समूह के बालिका वर्ग में कांकेर जिले की तार्निका ने प्रथम, दंतेवाड़ा जिले की अक्षरा वेक ने दूसरा और बस्तर जिले की वेदवती कश्यप ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बस्तर संभाग में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 13 एवं 14 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.,सभापति नगर पालिक निगम जगदलपुर श्रीमती कविता साहू, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, सहित सभी 7 जिलों के खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
- -कक्षा 3 से 12 वीं तक के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा-राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे सुपर 100 विजेता-प्रत्येक विजेता को मिलेगा 10 हजार रूपए की पुरस्कार राशि, पदक और रक्षा मंत्रालय का प्रमाण पत्र-राज्य स्तर पर 8 और जिला स्तर पर 4 विजेता होंगे सम्मानितरायपुर / आजादी के 75 वें वर्ष गांठ के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में देश के आजादी के दिवानों और सेना के वीरता पुरस्कार प्राप्त जवानों की गाथाओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 के तहत किए जाने वाले इन आयोजनों में शासकीय और अशासकीय स्कूलों के कक्षा 3 से 12 वीं तक के स्कूली बच्चें विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले जवानों की जीवन से मिली सीख, वीरता पुरस्कार प्राप्त जवानों का देश के लिए सर्वोच्च बलिदान, मेरे सपनों में रानी लक्ष्मीबाई, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन, आजादी के आंदोलन में आदिवासियों का योगदान आदि विषयों रखें गए है। विद्यार्थी इन विषयों पर आधारित कविता, कहानी, पेटिंग, मल्टीमीडिया प्रस्तुति देंगे।शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों को प्रस्तुति के पूर्व स्कूलों को Mygov पोर्टल पर प्रविष्टियां ऑनलाईन जमा होना शुरू हो चुका है। प्रविष्टियों के मामले में छत्तीसगढ़ अभी देश में चौथे स्थान पर है। छत्तीसगढ़ से 7979 प्रविष्टियों की जा चुकी हैं, इनमें शासकीय स्कूलों से 7638, निजी स्कूलों से 85 और सीबीएसई पाठयक्रम वाले स्कूलों से 256 प्रविष्टियां की जा चुकी हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों को निर्देशित किया है कि सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए और 15 सितम्बर के भीतर की समय सीमा में पोर्टल में एंट्री हो जाएं। छात्रों की ओर से स्कूल प्रविष्टियां जमा करेंगे फिर इन प्रविष्टियों का मूल्यांकन जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। विजेताओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।राष्ट्रीय स्तर पर सुपर 100 विजेता चयनित होंगे। यह चार श्रेणियों (कक्षा 3-5, 6-8, 9-10,11-12) में से 25 विजेता घोषित होंगे। प्रत्येक विजेता को 10 हजार रूपए की पुरस्कार राशि एक पदक और रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय संयुक्त रूप से इन विजेताओं को पुरस्कृत करेगा। राज्य, संघ राज्य क्षेत्र स्तर के 8 विजेता (प्रत्येक श्रेणी से 2 विजेता) होंगे। सुपर 100 विजेता इसमें शामिल नही होंगे। संबंधित राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश के विजेता वहां के प्रधान सचिव या सचिव शिक्षा द्वारा सम्मानित होंगे। जिला स्तर पर 4 विजेता (प्रत्येक श्रेणी से 1 विजेता) होगा। सुपर 100 व राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश के विजेता इसमें शामिल नहीं होंगे। जिला आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट, जिला उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा छात्रों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा सभी जिला नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्कूल Mygov पर 15 सितम्बर तक चार सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां अपलोड करें। सभी स्कूलों को इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रत्येक श्रेणी में शामिल हुए छात्रों की संख्या अपलोड करवाएं। इसके बाद 17 अक्टूबर तक कॉन्सेप्ट नोट के तहत दिए गए शीर्ष के अनुसार जिला नोडल अधिकारियों द्वारा प्रविष्टियों का जिला स्तरीय मूल्यांकन किया जाए।जिला नोडल अधिकारी द्वारा पोर्टल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां राज्य के नोडल अधिकारियों को भेंजी जाएं। 19 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक राज्य नोडल अधिकारी द्वारा जिला नोडल अधिकारियों से प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया जाए और पोर्टल के जरिए सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां शिक्षा मंत्रालय (एमओई) को अग्रेषित की जाएं। 10 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय स्तर समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर समिति द्वारा 15 दिसम्बर तक शिक्षा मंत्रालय को परिणाम प्रेषित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा 20 दिसम्बर तक रक्षा मंत्रालय (एमओडी) को परिणाम आगे भेंजे जाएंगे।
- बिलासपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज शाम बरसते पानी मे धमतरी के जिला न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा न्यायालय परिसर के समस्त कक्षों, पार्किंग, गार्डन, अधिवक्ताओं व पक्षकारों हेतु उठने-बैठने की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री.के.एल चरयाणी उपस्थित थे।न्यायालय की अधोसंरचना पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण में गार्डन, न्यायालय की अधोसरंचना, साक्षी कक्ष, किलकारी और दुग्धपान कक्ष का उचित रख-रखाव पाने पर तारीफ की और उचित रख रखाव हेतु निरन्तर प्रयास करने कहा। मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं से भी चर्चा की व उनकी समस्याएं सुनी। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने बताया कि अतिरिक्त अधिवक्ता कक्ष की निर्माण की मांग से सम्बंधित प्रस्ताव उच्च न्यायालय से स्वीकृत होकर आवश्यक कार्यवाही हेतु राज्य शासन को भेजा जा चुका है। मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने अधिवक्ताओं से कहा कि पक्षकारों को शीघ्र न्याय प्राप्त हो इस सम्बंध में सभी लोगो का पूरा प्रयास रहना चाहिए। जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के एल चरयाणी से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। पुराने प्रकरणों को भी प्राथमिकता के साथ निराकृत करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य न्यायाधीश ने निर्देशित किया कि पुराने लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण का प्रयास किया जाए। औचक निरीक्षण में उनके साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा तथा एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.टी. एल एन सुब्रहमन्यम, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम श्री जी आर मरकाम, एसएसपी श्री मधुलिका सिंह भी उपस्थित रहे।
- -विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों में मिलेगा लाभरायपुर /छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से मान्यता मिल गई है। राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी नौकरियों में भर्ती और संस्कृत के क्षेत्र में आगे पढ़ाई करने का अवसर मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् को सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी एजुकेशन बोर्ड के अधिकृत सूची में शामिल कर लिया है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के सक्षम प्राधिकारी द्वारा इसे मंजूरी दे दी गई है।
- -टाइड ग्रांट के रूप में 337.50 करोड़ और अनटाइड ग्रांट के रूप में 225 करोड़ रुपए किए गए हैं जारीरायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर कुल 562 करोड़ 50 लाख रुपए जारी किए गए हैं। प्रदेश की ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों को इनमें से टाइड ग्रांट (बद्ध अनुदान) के रूप में 337 करोड़ 50 लाख रुपए और अनटाइड ग्रांट (अबद्ध अनुदान) के रूप में 225 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। पंचायत संचालनालय द्वारा इस संबंध में राज्य के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को परिपत्र जारी किया गया है।15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर केन्द्रीय वित्त मंत्रालय और केन्द्रीय वित्त आयोग के निर्देशानुसार तथा राज्य शासन की सहमति से जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के मध्य 10:15:75 के अनुपात में यह राशि वितरित की गई है। इसके अनुसार टाइड ग्रांट के रूप में जिला पंचायतों को कुल 33 करोड़ 75 लाख रुपए, जनपद पंचायतों को 50 करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपए और ग्राम पंचायतों को 253 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए का आबंटन सौंपा गया है।वहीं अनटाइड ग्रांट के रूप में भी जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों के मध्य 10:15:75 के अनुपात में राशि आबंटित की गई हैं। अनटाइड ग्रांट के तौर पर जिला पंचायतों को कुल 22 करोड़ 50 लाख रुपए, जनपद पंचायतों को 33 करोड़ 75 लाख रुपए और ग्राम पंचायतों को 168 करोड़ 75 लाख रुपए का आबंटन सौंपा गया है। पंचायत संचालनालय ने सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों के खातों में आबंटित राशि समय-सीमा में अंतरित करने के निर्देश जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए हैं। साथ ही ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों के खाते में आंबटित राशि जमा करने संबंधी प्रमाण पत्र एवं ग्राम पंचायतवार आबंटित राशि की जानकारी पंचायत संचालनालय को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने को कहा है। अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र पंचायत संचालनालय तथा छत्तीसगढ़ के महालेखाकार को यथासमय भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं
- - आकर्षक रंगों और आकार में 2 सौ रुपये से 4 हजार रुपये तक विक्रय हेतु उपलब्ध-रीपा से जुड़कर बदल रही जिंदगीरायपुर। राज्य की महिला स्व सहायता समूहों ने अपने हुनर और मेहनत से एक नई पहचान बनाने में सफलता हासिल की है। चाहे एलईडी बल्ब का निर्माण हो, फेंसिंग तार जाली का निर्माण हो, फ्लाई ऐस ईंट या गोबर पेंट का निर्माण हो या खाद्य सामग्री का निर्माण हो, सब में उच्च गुणवत्ता और मानकों का ध्यान रखते हुए एक सफल उद्यमी के रूप में महिला स्व सहायता समूह अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। हाल ही में रक्षाबंधन के अवसर पर महिला समूह ने कम कीमत पर आकर्षक राखियां बनाकर अपने हुनर से सबको परिचित कराया था।इसी तारतम्य में अब जब गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने वाला है तो ऐसे समय पर महासमुंद जिले में समूह की महिलाओं ने इसे एक अवसर के रूप में देखते हुए गणेश मूर्तियों का निर्माण किया है। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क गोड़बहाल से जुड़कर मां चन्द्रहसिनी महिला समूह की दीदियां विभिन्न आकार और रंगो की आकर्षक गणेश मूर्ति का निर्माण कर रही हैं । ये महिला समूह पहले माटी कला कार्य से जुड़कर कार्य कर रही थीं। अब रीपा योजना के पश्चात इन्हें ज्यादा संसाधन और अवसर मिला।महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत गोडबहाल गौठान से जुड़ी रीपा योजनांतर्गत चंद्रहासिनी स्व सहायता समूह की महिलाएं गणेश मूर्ति का निर्माण कर रही हैं। इस बार समूह की दीदियों द्वारा बनाए गए गणपति घरों और जगह जगह पंडालों में विराजेंगे।समूह की अध्यक्ष नीरा निषाद ने बताया कि वे लगभग 500 गणेश मूर्तियों का निर्माण कर रही हैं। अभी पहली खेप बाजार में उतर गई है जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला है। वह बताती है कि इस बार गणेश मूर्ति के बिकने से ही करीब 1 लाख रुपए आय होने की उम्मीद है ।उन्होंने बताया कि उनके पास विभिन्न आकार में 200 से लेकर 4000 रुपए तक का गणेश उपलब्ध है जो विभिन्न रंगों और आकर्षक तरीके से बनाए गए हैं ।उन्होंने बताया कि रीपा योजना से जुड़ने के पहले सभी सदस्य खेतीहर मजदूरी व माटी कला से जुड़े कार्य करते थे। माटी कला कार्य के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं था तथा सतत आय का भी जरिया नहीं था। अब रीपा अंतर्गत अपनी रुचिकर और परंपरागत कार्य को करने में हमें खुशी के साथ साथ आत्मनिर्भरता का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि समूह में 10 महिलाएं हैं। रीपा योजना लागू होने के बाद चंद्रहासिनी स्व सहायता समूह द्वारा माटी कला का कार्य किया जा रहा है। बाजार व्यवस्था के रीपा एवं स्थानीय बाजार में माटीकला गतिविधि से प्रतिमाह लगभग 8 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। अब तक माटी कला कार्य से समूह को खर्च काटकर लगभग 3 लाख रुपए की आमदनी हो चुकी है। इस तरह समूह के सभी सदस्य गण माटी कला के कार्यों को अपना भविष्य मानकर राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- -ओजोन परत सुरक्षा हेतु जनजागरूकता अभियानरायपुर / छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता के लिये स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर को नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे से किया गया है। इन प्रतियोगिताआंे में भाग लेने के लिये प्रतिभागी आधार कार्ड एवं विद्यालय अथवा महाविद्यालय का पहचान प्रमाण पत्र के साथ 14 सितम्बर, 2023 को नवीन विश्राम गृह, सिविल लाईंस, रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।पोस्टर प्रतियोगिता का विषय मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल - ओजोन परत में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन में कमी’’ रखा गया है। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की जायेगी। प्रथम आयु वर्ग 12 से 17 वर्ष, द्वितीय आयु वर्ग 18 से 22 वर्ष एवं तृतीय आयु वर्ग दिव्यांगजनों के लिए आयोजित है। इसी प्रकार इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का विषय - ’खजाने के लिए कचरा’ प्रथम आयु वर्ग में कक्षा 10 से कक्षा 12वीं तथा द्वितीय आयु वर्ग में सभी स्नातक के छात्र-छात्राएं एवं तृतीय वर्ग में सभी स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। दोनो ही प्रतियोगिताओं में आकर्षक नगद पुरस्कार रखा गया है। प्रतिभागियों को इसी दिन मुख्य कार्यक्रम में शाम 04ः00 बजे से पुरस्कृत किया जायेगा।
- रायपुर / राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने अपने ओडीसा राज्य के प्रवास के दौरान कटक में प्रख्यात साहित्यविद् और आदर्श प्रकाशक स्वर्गीय श्री अनंत मिश्र के तैल चित्र का अनावरण किया। यह कार्यक्रम उत्कल साहित्य समाज कटक द्वारा आयोजित किया गया था।इस अवसर पर श्री हरिचंदन ने अपने उद्बोधन में कहा कि समसामायिक पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में श्री अनंत मिश्र की सृजनात्मक क्षमता ने उड़िया साहित्य को समृद्धि के उच्च सोपान में स्थापित किया है। साहित्यकारों को प्रेरित करके उच्च कोटी के साहित्यिक संरचना को प्रोत्साहन देना श्री मिश्र के जीवन का ध्येय था। वे एक अनुकरणीय प्रकाशक थे। प्रकाशन उद्योग की यह प्रमुख हस्ती लेखकों से जरूरत के मुताबिक साहित्य सृजन कराने में सफल रही। श्री हरिचंदन ने समाज में साहित्य और प्रकाशकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि श्री मिश्र अपने समय के ख्याति सम्पन्न साहित्यकारों के संपर्क में रहकर साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी प्रकाशन बने।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोबिंद चंद्र चांद ने की। इस अवसर पर प्रख्यात प्रकाशक और लेखक नृसिंह प्रसाद मिश्र ने श्री अनंत के महान जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता केआईएस विश्वविद्यालय गोपबंधु के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ विजयानंद सिंह ने एक प्रकाशक के रूप में अनंत मिश्र की उपलब्ध्यिों की चर्चा की। उत्कल साहित्य समाज के उपाध्यक्ष श्री जीवानंद अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रधान संपादक डॉ. सुनमणि राउत ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख लेखक, बुद्धिजीवी, उत्कल साहित्य समाज के सदस्य और कार्यकारी समिति के सदस्य वक्ताओं ने भाग लिया।
-
- लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़कों के जीर्णोद्धार समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कियाटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरीवासियों को कॉलोनी की जर्जर सड़कों से शीघ्र ही मुक्ति मिल जाएगी। गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को निर्माणाधीन शिवमंदिर प्रांगण में सड़कों के जीर्णोद्धार समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर लोगों को यह सौगात दी। इससे पहले गृहमंत्री ने मंदिर में भगवान शिव के दर्शन भी किए। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच जमकर आतिशबाजी भी हुई। यहां जिक्र करना जरूरी है कि कॉलोनीवासी कई बार बदहाल सड़कों का कायाकल्प करने की मांग को लेकर रिसाली नगर निगम का दरवाजा खटखटा चुके हैं। बी ब्लॉक के लोग उस दिन का भी इंतजार कर रहे हैं, जब मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक मंच एवं नॉर्मल शेड के निर्माण की घोषणा पर अमल करने की पहल की जाएगी।मालूम रहे कि दोनों ब्लॉकों के लोकहितकारी निर्माण कार्यों में 75.12 लाख की लागत आएगी, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा सड़क संधारण में खर्च किया जाएगा। पहले इन विकास कार्यों के लिए 70.27 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें 4.85 लाख रुपए की वृद्धि की गई। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू, रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा एवं सभापति केशव बंछोर खास तौर पर मौजूद थे। इनके अलावा वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी, पार्षद सविता ढवस, दोनों एसोसिएशनों के अध्यक्ष आनंद तिवारी तथा यमलेश देवांगन, उपाध्यक्ष कीर्तिलता वर्मा, महासचिव सीपी शर्मा , मंदिर समिति के पदाधिकारी आरके दत्ता सहित बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए।जानकारी के मुताबिक बी ब्लॉक के पीछे से एनएसपीसीएल कॉलोनी में कल्वर्ट निर्माण कार्य के लिए 9.98 लाख, क्लब हाउस से जूही हाइट्स एवं पारिजात ब्लॉक नंबर 35 से 70 तक रोड संधारण के लिए 25.53 लाख, ए ब्लॉक गेट नंबर दो से क्लब हाउस तक सड़क के पुनरुद्धार के लिए 18 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। यानी कि 53.51 लाख की राशि अधो संरचना मद से, जबकि महापौर निधि से जूही हाइट्स से शिव मंदिर तक पाथवे तथा इसी ब्लॉक के पीछे यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य के लिए 21.61 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर ए ब्लॉक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री के सामने सफाई का मुद्दा भी उठाया, जिस पर उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया। -
रायपुर /संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सर्विस 2023 की मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। जिसमें प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के सचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष देवांगन को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
-
रायपुर /शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर मंे सत्र 2023-25 के लिए एम.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विभागीय और सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी कर दिया गया है। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यायल के प्राचार्य ने बताया कि इस संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति हो तो समस्त दस्तावेजों के साथ 15 सितंबर तक महाविद्यायल में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दावा आपत्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनंतिम चयन सूची राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की वेबसाईट scert.cg.gov.in पर देखी जा सकती है।
-
बिलासपुर/जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं पालीटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, जाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। ऐसे विद्यार्थी 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 17 अक्टूबर एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन की जाएगी।
निर्धारित तिथि के पश्चात शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। -
समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बिलासपुर/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मंथन सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन के फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के लिए अधिक से अधिक किसानों के पजीयन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी किसान पंजीयन नहीं होने के कारण अपनी फसल को बेचने से वंचित न होने पाए। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से पंजीयन कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समाजों को भूमि आबंटन, स्कूल जतन योजना, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य कई योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित कार्यों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवारा पशुओं को मुख्य मार्गों से हटाने के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। इसके अलावा बैठक में गिरदावरी, नामंतरण, बंटवारा सहित अन्य लंबित प्रकरणो की भी जानकारी ली और समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। -
गांव में रहकर ग्रामीण परिवेश से होंगे रूबरू
बिलासपुर/ दिल्ली से आये केन्द्रीय अधिकारियों की टीम 12 सितंबर से 14 सितंबर तक बिलासपुर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे एवं 14 सितम्बर शाम को कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा से अनुभव साझा करेंगे। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में आज केंद्रीय अधिकारियों की टीम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारियों ने मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सहित राज्य की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना की संक्षिप्त जानकारी दी।
जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल ने सभी अधिकारियों का जिले में स्वागत करते हुए कहा कि विलेज अटैचमेंट प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़वासियों से मिलकर ग्रामीण परिवेश को जानने समझने के बहुत ही अच्छा मौका मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के अलावा यहां राज्य के कई महत्वपूर्ण योजनाओं से भी अवगत होने का मौका मिलेगा। रीपा, ग़ोधन न्याय योजना जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं से आप सभी को बहुत कुछ जानने को मिलेगा कि कैसे इन योजनाओं से ग्रामीण, किसान एवं महिला समूह अपना आय संवर्धन कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि आप सभी युवा हैं और आपको जिले के प्रवास के दौरान के अनुभव भविष्य में अपने कर्तव्य के निर्वहन के समय अवश्य काम आएगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मंत्रालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों की टीम विलेज अटैचमेंट कार्यक्रम के तहत बिलासपुर जिले के ग्रामों का प्रवास करेंगे और वहां रूककर केन्द्र एवं राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन एवं इससे लाभान्वित हितग्राहियों से रूबरू होंगे। साथ ही शासकीय योजनाओं के बारे में फीडबैक भी प्राप्त करेंगे। इस दौरान श्रीमती वंदना गबेल परियोजना अधिकारी एवं श्री एल के शर्मा संकाय सदस्य एसआईआरडी निमोरा से सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
उद्योग स्थापना, संचालन” के कार्य हेतु इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित
रायपुर / नगर पालिक निगम रायपुर के सीमाक्षेत्र में “अर्बन कॉटेज एंड सर्विस उक्त इण्डस्ट्रीज पार्क की स्थापना में छोटे लघु कुुटिर उद्योग एवं सेवा उद्योग के स्थापना और संचालन के कार्य के लिए उद्यमियों एवं संस्थाओं से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायपुर के द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। युवाओं के स्वरोजगार एवं स्टार्टअप गतिविधियों के लिए इंदिरा स्मृति वन दलदल सिवनी के पास स्थित भूमि मे रोड, नाली, पानी, बिजली एवं अन्य सुविधाओं के साथ नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है। जहां पर 450 वर्गमीटर के भूखंड है। इन भूखंडों में छोटे लघु कुटीर उद्योग एवं सेवा उद्योग स्थापना, संचालन” के कार्य हेतु इच्छुक उद्यमियों/संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, तृतीय तल, उद्योग भवन, रिंग रोड नंबर-1, तेलीबांधा, रायपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदनों के आधार पर भूमि का आबंटन कलेक्टर रायपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा ’’प्रथम आओ प्रथम पाओ” सिद्धांत पर किया जायेगा। इसका विस्तृत विवरण, नियम शर्ते नगर निगम की वेबसाईट www.nagarnigamraipur.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि डाउनलोड किये गये आवेदन पत्र के साथ विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, इकाई का प्रस्तावित ले-आउट, उद्यमी, फर्म, कम्पनी, संस्था का पैन कार्ड एवं राशि 20 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर के नाम से देय होगा। -
11 से 13 सितम्बर तक 240 चयनित खिलाड़ी करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
रायपुर / जिले के माना कैम्प स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 सितम्बर तक किया जा रहा है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 11 सितम्बर को रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में समिति के 8 क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ, जयपुर, पुणे, पटना, और शिलांग की टीम के कुल 240 चयनित खिलाड़ी शामिल हैं।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के एन.सी.सी. कैडैट के द्वारा बैंड के साथ किया। सांसद श्री सोनी द्वारा खेल ध्वज का आरोहण किया गया इसके बाद प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। विद्यालय की खेल कप्तान एवं एसजीएफआई खिलाड़ी कुमारी दीक्षा तांडी ने 8 संभाग के प्रतिभागियों को खेल भावना खेलने हेतु शपथ दिलाई।
सांसद श्री सोनी ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मूलमंत्र देकर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत खेल में भी विश्व की महाशक्ति बनेगा। नवोदय विद्यालय रायपुर के छात्रों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ के छात्र बहुत प्रतिभावान हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। श्री सोनी ने देश में चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम की सराहना की। -
05 वर्ष तक का कारावास या 5 लाख रूपये तक हो सकेगा जुर्माना
कलेक्टर डॉ भुरे के निर्देश में की जा रही हैं कार्रवाई, अब तक 375 प्रकरण दर्ज
रायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए स्थानीय रूप में उड़नदस्ते का गठन किया गया है। साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उपाय किए जा रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार अब कोई खनिज परिवहन करने वाला वाहन निरंतर उक्त कार्यवाही में संलग्न रहता है, तथा दूसरी बार भी पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 (1) के तहत प्रकरण सिविल न्यायालय में दर्ज किए जाएंगे। उक्त धारा में 05 वर्ष तक का कारावास या 5 लाख रूपये तक जुर्माना हो सकेगा।
खनिज विभाग के उप संचालक श्री गोलघाटे द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह अप्रैल 23 से अगस्त 23 तक कुल 375 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसमें अवैध खनिज उत्खनन के 51 प्रकरण एवं अवैध खनिज प्रकरण के 324 प्रकरण शामिल हैं। साथ ही एक करोड़ ग्यारह लाख तिरालिस हजार छः सौ बीस रूपये अर्थदण्ड़ खनिज मद में वसूल कर जमा करायी गई है।
उप संचालक (खनिज प्रशासन) रायपुर श्री किशोर कुुमार गोलघाटे द्वारा समस्त खनिज से संबंधित व्यवसायी एवं ट्रांसपोटर्स से अपील की गई है कि कृपया अवैध उत्खनन या अवैध खनिज परिवहन न किया जाए तथा न करने दें एवं असुविधा से बचें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ भुरे द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, पुलिस एवं परिवहन विभाग, पर्यावरण विभाग को भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध निरंतर जांच करने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। -
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला पंचायत से संबंधित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर में स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा किए जा रहे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली।
कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में हो रहे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी स्वच्छता दीदियों से ली और उनके कार्यो की सराहना की। स्वच्छता दीदियां द्वारा रोजाना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रही हैं। उन्होंने स्वच्छता दीदियों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुल्क लेने और स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने सेग्रीगेशन वर्कशेड की जानकारी ली। अब तक कचरा ईकठ्ठा करने के लिए स्थान चिन्हित कर तीनों ब्लॉकों में कुल 381 सेग्रीकेशन वर्कशेड तैयार किए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत सचिवों ने बताया कि घर-घर कचरा एकत्रीकरण के लिए तीनों ब्लॉकों में गारबेज ट्रायसायकल 315 उपलब्ध हैं एवं 66 गारबेज ट्रायसायकल की आवश्यकता है।
इस दौरान कलेक्टर ने फिकल स्लज ट्रिटमेंट प्लांट एवं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जानकारी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन ने बताया कि ग्राम पंचायत कोलिहापुरी, लिटिया एवं पतोरा को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना के लिए चयनित किया गया है। -
दुर्ग / जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिले के ग्राम पंचायत पुरई के शासकीय शाला के क्रिडा प्रांगण में आयाजित किया गया। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन किया गया है। जिसमें गिल्ली- डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़ (लंगरची), कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बीकूद , कुश्ती एवं रस्सीकूद एवं तीन आयु वर्ग में 0-18, 18-40 एवं 40+ से अधिक महिला/ पुरूष आयु वर्ग प्रतिभागी भाग लेगे विकासखण्ड धमधा, पाटन, दुर्ग एवं नगरीय क्लस्टर 384x4 =1536 खिलाडी एवं 150 आफिशियल भाग ले रहे हैं। जिसमें 12 सितंबर 2023 को -18 एवं 40+ से अधिक महिला /पुरूष एवं 13 सितंबर 2023 को 18-40 आयु वर्ग के महिला / पुरूष की प्रतियोगिताएं सम्पंन होगी । आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम, खेल विभाग एवं अन्य विभागो सहित प्रेस मिड़िया सहयोग रहा।
आयोजन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता यादव, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री देवेन्द्र देशमुख, क्रिडा अधिकारी श्री विलियम लकड़ा व अन्य अधिकारी मौजूद थे। -
दुर्ग/ ग्रामीण आवास न्याय योजना की सूची एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची में पात्र हितग्राहियों का ग्राम सभा से अनुमोदन कराने प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 सितम्बर तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा एवं पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जारी पत्र में जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करने कहा गया है।
-
- सारथी एप के माध्यम से आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण करें निराकरण - कलेक्टर
दुर्ग / जिले के नगरीय निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने सप्लायरों की पहचान की जाएगी। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज अधिकारियों की बैठक में नगरीय निकायों के अधिकारियों से निकायवार सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग प्रतिबंधित करने स्थल निरीक्षण कर व्यवसायियों पर पेनाल्टी अधिरोपित कर लाइसेंस निरस्तीकरण किया जाए। इसके अलावा व्यवसायियों एवं दुकानों को सिंगल यूज प्लास्टिक के सप्लायरों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री मीणा ने सारथी एप के माध्यम से नोडल अधिकारियों द्वारा निराकृत आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सारथी एप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर जिला स्तरीय सारथी एप बनाया गया है। सारथी ऐप को मोबाइल के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करते ही उसे यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। आईडी में व्यक्ति लॉगिन कर अपनी समस्या को दिए गए फॉर्मेट में अंकित कर अपने आवेदन को सबमिट करेगा। ऐप के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत की आगे की कार्यवाही के लिए निर्धारित किए गए नोडल अधिकारी के पास पहुंचेगा। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र व स्कूल जतन योजना के अप्रारंभ कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय निरीक्षण हेतु नियुक्त अधिकारियों को निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। जिला शिक्षाधिकारी को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पी.एम. श्री योजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराने कहा। समीक्षा के दौरान पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि शासन द्वारा जिले को तीन पशुचिकित्सा मोबाईल वेन उपलब्ध करायी गई है। उक्त मोबाईल वेन गौठानों में सेवाएं दे रहे हैं। एक दिन में दो गौठान कव्हर किया जा रहा है। कलेक्टर ने उक्त मोबाईल यूनिट द्वारा उपलब्ध सेवाओं को आगामी समय-सीमा की बैठक में प्रजेंटेंशन करने कहा। इसी प्रकार जिले में एजेंसियों के माध्यम से संचालित नशा-मुक्ति अभियान की समीक्षा करने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को कहा गया है। बैठक में नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास, मोर मकान मोर आवास, राजीव आश्रय पट्टा वितरण, रोड मरम्मत, पशु सर्वेक्षण, गौठानों में मवेशियों की संख्या, सी-मार्ट, वृक्षारोपण और युपा की प्रगति तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रीपा के संबंध में जानकारी ली गई। निर्माण कार्य एजेंसी विभागों को निर्माण पोर्टल में समीक्षा हेतु कार्यों की वास्तविक जानकारी प्रदर्शित करने कहा गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त व अपर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, अपर कलेक्टर श्री गोकुल राम रावटे, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम आयुक्त दुर्ग श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली आयुक्त श्री आशीष देवांगन सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।



.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)















