तालपुरीवासियों को जर्जर सड़कों से मुक्ति शीघ्र ही

- लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़कों के जीर्णोद्धार समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरीवासियों को कॉलोनी की जर्जर सड़कों से शीघ्र ही मुक्ति मिल जाएगी। गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को निर्माणाधीन शिवमंदिर प्रांगण में सड़कों के जीर्णोद्धार समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर लोगों को यह सौगात दी। इससे पहले गृहमंत्री ने मंदिर में भगवान शिव के दर्शन भी किए। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच जमकर आतिशबाजी भी हुई। यहां जिक्र करना जरूरी है कि कॉलोनीवासी कई बार बदहाल सड़कों का कायाकल्प करने की मांग को लेकर रिसाली नगर निगम का दरवाजा खटखटा चुके हैं। बी ब्लॉक के लोग उस दिन का भी इंतजार कर रहे हैं, जब मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक मंच एवं नॉर्मल शेड के निर्माण की घोषणा पर अमल करने की पहल की जाएगी।
मालूम रहे कि दोनों ब्लॉकों के लोकहितकारी निर्माण कार्यों में 75.12 लाख की लागत आएगी, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा सड़क संधारण में खर्च किया जाएगा। पहले इन विकास कार्यों के लिए 70.27 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें 4.85 लाख रुपए की वृद्धि की गई। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू, रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा एवं सभापति केशव बंछोर खास तौर पर मौजूद थे। इनके अलावा वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी, पार्षद सविता ढवस, दोनों एसोसिएशनों के अध्यक्ष आनंद तिवारी तथा यमलेश देवांगन, उपाध्यक्ष कीर्तिलता वर्मा, महासचिव सीपी शर्मा , मंदिर समिति के पदाधिकारी आरके दत्ता सहित बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक बी ब्लॉक के पीछे से एनएसपीसीएल कॉलोनी में कल्वर्ट निर्माण कार्य के लिए 9.98 लाख, क्लब हाउस से जूही हाइट्स एवं पारिजात ब्लॉक नंबर 35 से 70 तक रोड संधारण के लिए 25.53 लाख, ए ब्लॉक गेट नंबर दो से क्लब हाउस तक सड़क के पुनरुद्धार के लिए 18 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। यानी कि 53.51 लाख की राशि अधो संरचना मद से, जबकि महापौर निधि से जूही हाइट्स से शिव मंदिर तक पाथवे तथा इसी ब्लॉक के पीछे यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य के लिए 21.61 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर ए ब्लॉक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री के सामने सफाई का मुद्दा भी उठाया, जिस पर उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।
Leave A Comment