- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग/ स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, धनोरा दुर्ग में प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दिकी के कुशल नेतृत्व में, भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा नेशनल स्पेस डे के उपलक्ष्य में ’चन्द्रयान-3’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. एन. के. चक्रधारी, सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र एवं खगोल भौतिकी अध्ययन शाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। साथ ही अतिथि का स्वागत प्राचार्य द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्धिकी द्वारा किया गया। प्राचार्य ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि गणित विषय हर क्षेत्र में अपनी महती भूमिका का निर्वाह करता है। अतः भौतिकी एवं खगोल भौतिकी जैसे क्षेत्रों में भी इसकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। इसी अद्वितीय भूमिका की वजह से आज हम भौतिकी, खगोल भौतिकी तथा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण योगदान दे पा रहे हैं।
डॉ. चक्रधारी ने खगोल भौतिकी से संबंधित अनेक विषयवस्तुओं की आधारभूत जानकारी, विद्यार्थियों के समक्ष रखी। डॉ. चक्रधारी द्वारा ज्वारभाटा आने के कारणों पर, चन्द्रमा के चतुर्थी तिथि एवं पूर्णिमा तिथि पर अलग-अलग समय में उदित होने संबंधी कारणों पर प्रकाश डाला गया। मंगलयान मिशन, चंद्रयान-3 प्रक्षेपण, जीएसएलवी की भूमिका जियो लोकेशन, विक्रम लैण्डर तथा प्रज्ञान रोवर्स की भूमिका पर भी सविस्तार जानकारी प्रदान की गई। साथ ही न्यूटन के नियम तथा कैंपलर के नियमों की अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त डॉ. चक्रधारी द्वारा चंद्रयान-3 से संबंधित विषय वस्तुओं पर सविस्तार जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया गया। कार्यक्रम के सुअवसर पर विद्यार्थियों द्वारा चंद्रयान-3 संबंधित पावरपांइट प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान चुनर दिल्लीवार बीएससी तृतीय, द्वितीय स्थान वर्षा साहू, तृतीय स्थान गरिमा गुप्ता बी.एस.सी तृतीय द्वारा प्राप्त किया गया ।
इस विशिष्ट कार्यक्रम के अवसर पर छात्रा सोनिका यदु द्वारा रोवर एवं लैण्डर्स के वर्किंग मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के सुअवसर पर भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में अंतरिक्ष विज्ञान एवं भारत के चंद्रयान मिशन पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा बीएससी प्रथम वर्ष (गणित संकाय) एवं टाकेश कुमार बीएससी द्वितीय (जीवविज्ञान संकाय) द्वारा संयुक्त रूप से तथा द्वितीय स्थान योगेश सोनकर बी. कॉम प्रथम वर्ष द्वारा प्राप्त किया गया।
गगन में विज्ञान अथवा इंडियन मून विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनिका यदु बीएससी भाग दो (कंप्यूटर साइस), द्वितीय स्थान पर रीना साहू, बीसीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान मेघा साहू. बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, कम्प्यूटर साइंस ने प्राप्त किया तथा “इंडियाज जर्नी टूवर्डस दी मून विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिल देशमुख (बी.एस.सी प्रथम वर्ष), भूमि त्रेता (बी.एस.सी प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान-वर्षा यादव (बी.एस.सी द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान- मेघा साहू (बी.एस.सी प्रथम वर्ष) सांमिका यदु (बी.एस.सी द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान क्लब की संयोजक डॉ. हेमा कुलकर्णी, सहायक प्राध्यापक प्राणीविज्ञान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन श्रीमती शाहिस्ता गौस सहायक प्राध्यापक भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समस्त विभाग के सहायक प्राध्यपक डॉ. विकास पंचाक्षरी सहायक प्राध्यापक सुश्री श्वेता साव, सुश्री छाया साहू, डॉ. स्वाति तिवारी, श्री संदीप कुमार, श्री विश्वनाथ ताम्रकार, सुश्री प्रेमलता यादव, सुश्री पायल गुप्ता एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने तथा पं. रवि. शुक्ल वि.वि. रायपुर के भौतिक एवं खगोल भौतिकी विभाग, सांइस कालेज दुर्ग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर तथा विषयवस्तु से संबंधित प्रश्नों की जिज्ञासाओं का समाधान कर, ज्ञानवर्धन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। -
रायपुर। टेकारी (करही) वाली 104 वर्षीया श्रीमती दुलारी ( उपाध्याय ) शर्मा का गुरुवार शाम सड्डु ( मोवा ) में निधन हो गया। वह स्वर्गीय मोतीराम उपाध्याय की पत्नी , ओंकार , नेहरू , श्रीमती कस्तूरी - स्वर्गीय शंकर लाल दुबे (करहुल, नांदघाट) , श्रीमती लता - स्वर्गीय आर पी तिवारी ( नेवनारा ) , श्रीमती इंद्राणी - स्वर्गीय गोवर्धन पांडेय ( दुर्ग ) , श्रीमती कल्याणी - रेवा शर्मा ( सड्डू ) , रुद्राणी - सरजू शर्मा ( सड्डू ) तथा चंपेश्वरी ( नानू ) - गयाप्रसाद शुक्ला ( जुगेसर ) की माता थी । अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे सड्डू स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा ।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के चयन के परिणाम घोषित होने के उपरांत इसकी नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। अभ्यर्थी 6 सितंबर से 9 सितंबर की रात्रि 11.59 बजे तक उक्त वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।संचालक रोजगार और प्रशिक्षण से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन काउंसलिंग की विस्तृत प्रक्रिया एवं कटऑफ मार्क्स आदि की जानकारी संचालनालय की वेबसाइट http://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board पर देखी जा सकती है। व्यापम के माध्यम से आयोजित उक्त चयन परीक्षा परिणाम के वर्गवार कटऑफ अंक भी जारी किए गए हैं। समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
- -जिओलाबुकडू प्रान्त के गवर्नर किम वोन युंग ने किया सम्मानितरायपुर । इंटरनेशनल स्काउट गाइड फेलोशिप एशिया पेसेफिक रिजनल विजन 2025 कमेटी के चेयरमेन श्री एम ए के मिकी को दक्षिण कोरिया के जिओलाबुक-डू प्रांत के गवर्नर श्री किम वाॅन युंग के द्वारा 6 सितंबर 2023 को मिशन वर्ल्ड स्काउट जंबूरी 2023 की गतिविधियों के आखिरी चरण में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।दोनों देशों के मध्य फेलोशिप एवं भारत देश के साथ मित्रता को और प्रगाढ़ किए जाने पर रणनीति एवं विचार साझा किया गया। इण्डियन स्काउट गाइड फेलोशिप एवं अटास इण्डिया के संयुक्त दल के हाल ही में प्रवास के समय जिओलाबुक-डू प्रांत के अधिकारियों को द्वारा किए गए सहयोग के लिए श्री मिकी के द्वारा छत्तीसगढ़िया गमछा एवं स्मृति चिन्ह देकर गवर्नर किम वाॅन युंग को भी सम्मानित किया गया। विधायक एवं इण्डियन स्काउट गाइड के संरक्षक तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा की ओर से छत्तीसगढ़ राजकीय गमछा इण्डियन स्काउट गाइड को सौंपा गया था।हाल ही में दक्षिण कोरिया में सम्पन्न हुए विश्व स्काउट जंबूरी में इण्डियन स्काउट गाइड तथा अटास इण्डिया का 29 सदस्यीय दल राष्ट्रीय अध्यक्ष, उड़ीसा हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति श्री कल्पेश झवेरी के नेतृत्व में सम्मिलित हुआ था। जिसमें छत्तीसगढ़ अटास चैप्टर के अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश शर्मा तथा उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र साखरे सम्मिलित हुए थे। उल्लेखनीय है कि यात्रा के पूर्व प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधिमण्डल को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिला था। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी।
- -सीएससी द्वारा 8 सितम्बर को डिजिटल मड़ई का आयोजनरायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत डिजिटल फाइनेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीसी सखियों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य के ग्रामीण इलाकों में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने, सर्वाधिक आय अर्जित करने एवं वित्तीय लेन-देन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 बीसी सखियों को पुरस्कृत किया जाएगा। स्वसहायता समूहों में डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने बैंकों द्वारा शुरू की गई दोहरी प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। दोहरी प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में स्वसहायता समूह अपने गांव में ही रहकर बीसी सखी के केंद्र से अपने समूह के खाते का संचालन कर सकते हैं जिससे समूह की महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलता है।डिजिटल फाइनेंस के लिए तकनीकी सहायता एजेंसी सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित डिजिटल मड़ई में चयनित बीसी सखियों और बैंकर्स को सम्मानित किया जाएगा। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में 8 सितम्बर को सवेरे 11 बजे से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. मुख्य अतिथि तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक श्रीमती पद्मिनी भोई साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगी। सीएससी के छत्तीसगढ़ एवं ओड़िशा प्रमुख श्री मदन मोहन राउत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
- -प्रदेश को तंबाकूमुक्त बनाने तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर-तंबाकू का सेवन छुड़वाने जन-जागरूकता बढ़ाई जाएगीरायपुर । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों के तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों, जिला नोडल अधिकारियों, जिला सलाहकारों, परामर्शदाताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्लूमबर्ग परियोजना के तहत रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को तम्बाकू उत्पादों की व्यापकता एवं इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रभावी कानूनों सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003, ई-सिगरेट अधिनियम-2019 तथा हुक्का प्रतिबंध के लिए राज्य द्वारा संशोधित अधिनियम सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 की धाराओं व प्रावधानों के बारे में भी बताया गया। राज्य को तंबाकूमुक्त बनाने के लिए इन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों को तंबाकू नियंत्रण के लिए राज्य द्वारा तय रणनीतियों जैसे तम्बाकूमुक्त कार्यालय, तम्बाकूमुक्त शिक्षण संस्थान, तंबाकू नशामुक्ति केन्द्र और उसके क्रियान्वयन की भी विस्तृत जानकारी कार्यशाला में दी गई।राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंर्तगत गठित जिला कार्यान्वयन समितियों को राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन ने इसके उद्देश्यों एवं संरचना की जानकारी दी। उन्होंने तंबाकू नियंत्रण के लिए किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यों, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही गतिविधियों तथा तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र की सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न जिलों से आए मैदानी अधिकारियों को लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करने और उन्हें इसका सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा, ताकि राज्य में तंबाकू का सेवन छोड़ने वालों की संख्या बढ़ सके।रायपुर डेंटल कॉलेज की सह-प्राध्यापक एवं राज्य तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर डॉ. शिल्पा जैन ने कार्यशाला में बताया कि तंबाकू के सेवन के खतरों को हम जानते हैं, फिर भी हम मानते नहीं हैं। तम्बाकू विक्रेता अप्रत्यक्ष रूप से इसका प्रचार भी करते हैं जिससे युवा पीढ़ी विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चे इसकी तरफ आकर्षित होते हैं। यह जानलेवा पदार्थ आसानी से उन तक पहुंच जाता है। इससे कैंसर और अन्य गम्भीर बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के साथ ही धूम्रपान नहीं करने वाले व्यक्ति को भी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। इसलिए हमें टीसीसी सेंटर (तंबाकू नशामुक्ति केन्द्र) में बेहतर काउंसिलिंग के साथ ही वहां आने वाले लोगों का लगातार फॉलो-अप करने और उनके परिवार के अन्य लोगों को भी तंबाकू की लत को छोड़ने के लिए प्रेरित करना जरूरी है। उन्होंने तंबाकू के लत रूपी रावण को समाज से मिटाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने को कहा।कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार एकल बीड़ी व सिगरेट के विक्रय को सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 की धारा-7 का उल्लंघन माने जाने और इसके लिए जारी वैधानिक चित्रात्मक चेतावनी का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। इन प्रावधानों के उल्लघंन पर प्रवर्तन दलों द्वारा किस प्रकार से कार्यवाही किया जाना है, इस पर भी विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी।कार्यशाला में ‘द यूनियन’ संस्था के सीनियर तकनीकी एडवाइजर डॉ. अमित यादव ने राज्य में तंबाकू नियंत्रण के लिए कानूनी प्रावधानों जैसे कोटपा एक्ट-2003, कोटपा छत्तीसगढ़ (संशोधन) अधिनियम-2021 तथा ई-सिगरेट पर प्रतिबंध कानून-2019 का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और भी प्रभावी तरीके से करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता, स्वनिर्णय क्षमता और कार्य कुशलता के बल पर तंबाकू नियंत्रण प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए खुद जागरूक होने और तंबाकू नियंत्रण के प्रति लोगों को भी जागरूक करने की क्षमता विकसित करना जरूरी है।राज्य तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की राज्य सलाहकार डॉ. नेहा साहू ने कार्यशाला में तंबाकू उत्पादों की बिक्री और इससे उपजी समस्याओं के बारे में बताया। राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की राज्य विधिक सलाहकार सुश्री ख्याति जैन ने राज्य में तंबाकू नियंत्रण की गतिविधियों, कोटपा अधिनियम एवं तंबाकूमुक्त शिक्षण संस्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (एसएचआरसी) के श्री प्रबोध नंदा ने मितानिन कार्यक्रम और श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के श्री निखिल शुक्ला ने कार्यशाला में रायपुर में तंबाकू पर किए गए शोध के संबंध में जानकारी साझा की। प्रतिभागियों के प्रशिक्षण के दौरान ब्लूमबर्ग परियोजना के श्री संजय नामदेव और श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की रिपोर्टिंग एमआईएस में किए जाने, श्री विलेश राउत एवं श्री आशीष सिंह ने टोबैको मॉनिटरिंग एप तथा तम्बाकूमुक्त शैक्षणिक संस्थाओं की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी।
- रायपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 8 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार है, जहां से ज्ञान के अनंत रास्ते खुलते हैं। साक्षरता से शिक्षा और शिक्षा से विकास का सीधा संबंध है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अक्षरों की अलख जगाने का दिन है, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है। यह अक्षर ज्ञान के प्रकाश से समाज में सुख और समृद्धि फैलाने के संकल्प लेने का दिन है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि साक्षरता के लिए व्यक्तिगत रूचि और सामूहिक प्रयासों की बड़ी आवश्यकता है। व्यापक जनभागीदारी से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि साक्षर समाज, समानता, शांति और विकास का मूल आधार है। सन् 1966 में यूनेस्को ने 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस दुनिया भर में ’संक्रमण में दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण’ विषय के तहत मनाया जाएगा। वर्ष 2022-27 के लिए न्यू इंडिया लिट्रेसी प्रोग्राम नामक एक नई योजना को मंजूरी दी गई है। अब देश में “प्रौढ़ शिक्षा“ शब्द को “सभी के लिए शिक्षा’’ के रूप में बदल दिया है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की शुरूआत की गई है, जो पांच वर्षों तक संचालित किया जाएगा। इसमें बुनियादी साक्षरता और अंक ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल जैसे डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, विधिक साक्षरता, चुनावी साक्षरता, व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा, जीवन पर्यन्त शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता आदि क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।श्री बघेल ने कहा है कि साक्षरता दिवस देश में साक्षरता के वर्तमान सोपान पर गर्व करने का दिन है। यह लगभग एक चौथाई आबादी को साक्षर बनाने के बारे में चिंतन और प्रण करने का दिन है। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं और छत्तीसगढ़ को शत-प्रतिशत साक्षर बनाते हुए डिजिटल साक्षरता, जागरूकता सहित जीवन पर्यन्त शिक्षा की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा है कि हमें साक्षरता के नए आयामों को छूना है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शालाओं और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि साक्षरता के पुनीत कार्य में भागीदार बनें। साक्षरता की नई उपलब्धियों से प्रदेश का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित होगा तथा हम गढबो नवा छत्तीसगढ़ का लक्ष्य पूरा करेंगे।
-
-चार अतिरिक्त कक्ष बनेंगे, छात्राओं में हर्ष, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर में पिछले महीने की पहली तारीख को ‘युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात‘ कार्यक्रम में जांजगीर के शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय में 4 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की गई थी, जिस पर त्वरित अमल करते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने महाविद्यालय में 4 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 60 लाख 3 हजार रुपए स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल से महाविद्यालय की छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जांजगीर के शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अतिरिक्त कक्ष की माँग रखी थी। मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति की तुरंत घोषणा भी कर दी थी। इस पर तेजी से काम हुआ और कलेक्टर ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी। इससे अब अतिरिक्त कक्षों का निर्माण जल्द प्रारंभ हो सकेगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर इतनी तेजी से क्रियान्वयन होने पर महाविद्यालय की छात्राएं बेहद खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इसके लिए धन्यवाद दिया है। छात्राओं ने बताया कि अतिरिक्त कक्षों की जरूरत थी। मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम के बारे में जब छात्राओं को पता चला और जब हमने दूसरे संभागों में हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों में छात्र हित में मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये त्वरित निर्णयों के बारे में सुना तो हमें भी लगा कि हमारे संभाग में जब भेंट-मुलाकात कार्यक्रम युवाओं के साथ होगा तो हम भी अपनी बात रखेंगे। इतना अच्छा कार्यक्रम हुआ। हमारे साथियों ने भी अपनी बात रखी और उन्हें भी मौका मिला। मुख्यमंत्री जी ने बहुत संवेदनशीलता से हमारी बात सुनी। हमें लगा कि हमारी दिक्कत देर सबेर दूर हो जाएगी। फिर जब इस बात की जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर अमल करते हुए राशि स्वीकृत हो गई है तो यह बहुत खुशी की बात है। छात्राओं ने बताया कि भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पीजी छात्रों की जरूरतों के मुताबिक भी अनेक निर्णय लिये हैं। नये कोर्स आरंभ होने का लाभ भी छात्र-छात्राओं को मिलेगा। -
रायपुर। राज्य शासन द्वारा उपभोक्ता संरक्षण नियम 2020 के प्रावधानों के अनुरूप श्रीमती अर्चना सिन्हा को जिला उपभोक्ता आयोग सरगुजा (अम्बिकापुर) में महिला सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया है। जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्य के रूप में श्रीमती सिन्हा का कार्यकाल 04 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो, तक के लिए नियत किया गया है। -
रायपुर। शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग 7 सितंबर को दोपहर 3 बजे से 12 सितम्बर को शाम 5 बजे तक होगी। यह काउंसिलिंग स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट
https://eduportal.cg.nic.in/
में प्रारंभ की जा रही है। इस काउंसलिंग में व्यापम परीक्षा परिणाम के अनुसार शिक्षक कटऑफ रैंक की जानकारी विभाग के पोर्टल पर देखी जा सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। -
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने किया उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन
खिलाड़ियों ने परम्परागत खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़िया खेल एवं संस्कृति को किया जीवंत: डॉ. चरणदास महंत
रायपुर । छत्तीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में आज जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के शासकीय हाई स्कूल मैदान में 04 सितम्बर से 06 सितम्बर तक आयोजित 03 दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का समापन हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने अपने बेहतरीन खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास महंत ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज समापन है। छत्तीसगढ़ की एक अलग पहचान, संस्कृति और परम्परा है इस संस्कृति परंपराओं को लोग भूलते जा रहे हैं इसमें हमारा छत्तीसगढ़िया खेल भी है जिसे हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से पुनर्जिवित किया है। खिलाड़ियों ने ग्रामीण एवं परम्परागत खेलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़िया खेल एवं संस्कृति को जीवंत किया है। आने वाले समय में इसका बहुत अच्छा परिणाम निकलेगा। खेल में भाग लेना जरूरी है। इसमें शामिल होकर भाईचारे और एकता का विकास करना आवश्यक है।
छत्तीसगढ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के समापन समारोह में सभी खेल का शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल सभी खिलाड़ियों को उत्साहर्वधन कर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवान दास गढ़ेवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, सदस्य खाद्य आयोग श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड श्री नारायण खण्डेलिया, सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड श्री हरप्रसाद साहू, जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल साव, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, कृषि उपज मंडी नैला अध्यक्ष श्री ब्यासनारायण कश्यप, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, श्री गुलजार सिंह, श्री देवेश सिंह, श्री विवेक सिसोदिया, डॉ परस शर्मा, श्री रफीक सिद्दिकी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
विकसित स्वरूप में नजर आ रहे कृष्ण कुंज, पिछली जन्माष्टमी में हुई थी योजना की शुरूआत
नगरीय निकायों में सांस्कृतिक और औषधीय महत्व के पौधों का किया गया है रोपण
रायगढ़। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार नगरीय क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देने तथा एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व के पौधों की उपलब्धता के उद्देश्य से नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज की स्थापना कर पौधे रोपित किए गए है। ये कृष्ण कुंज अब अपने विकसित स्वरूप में नजर आ रहे है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार पिछले वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर नगरीय निकाय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जीवन उपयोगी वृक्षों का रोपण एवं संरक्षण किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के साथ वृक्षारोपण को जन-जन और सांस्कृतिक विरासत से जोडऩे एवं विशिष्ट पहचान देने के लिए इसका नाम कृष्ण कुंज रखा गया है। जहां सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न पौधे कृष्ण वट, बरगद, बटुक, पीपल, अंजीर, सेव, आम, कल्पतरू, पदम, बेल, नारियल, इमली, नीम, पारस, पीपल, रामफल, बादाम आदि के पौधे रोपे गये है।
शहरों में लोगों के लिए उद्यान, बाग-बगीचे अब नहीं के बराबर है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसी कमी को दूर करने के लिए कृष्ण कुंज योजना तैयार की गई है। कृष्ण कुंज से लोगों को आत्मिक शांति और खुशनुमा वातावरण उपलब्ध होगा। कृष्ण कुंज एक ऐसा स्थान है, जहां लोगों के जीवन उपयोगी पेड़-पौधों का रोपण किया गया है। कृष्ण कुंज की कल्पना को साकार करने और इसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए औषधीय महत्व के पौधों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्व की दृष्टि से भी उपयोगी और महत्वपूर्ण पौधों का रोपण किया गया है। रायगढ़ जिले में रायगढ़ वनमंडल के तहत बांझीनपाली, घरघोड़ा एवं पुसौर तथा धरमजयगढ़ वनमंडल के तहत लैलूंगा व धरमजयगढ़ में कृष्ण कुंज बनाए गए है। वनमंडलाधिकारी रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी ने बताया कि कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक महत्व व औषधीय पौधों का रोपण किया गया है। कृष्ण कुंज को एक वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पाथवे बनाए गए है। जहां लोग आकर वॉक कर सकते है। इसके साथ ही यहां रोपे गए पौधों के बारे में जानकारी ले सकते है। -
'रायगढ़ रोजगार मितान' पोर्टल पर 10 सितम्बर तक कर सकते है पंजीयन
पूर्व में पंजीकृत आवेदक सीधे रोजगार मेले में हो सकते है शामिल
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश
रायगढ़। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के प्रयासों से जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने लगातार कार्य किया जा रहा है। रोजगार मेले और काउंसलिंग शिविरों के जरिए आवेदकों को कंपनी में जॉब के लिए सीधे अप्लाई करने का मौका मिल रहा है। बीते माहों में लगाए गए रोजगार मेलों से विभिन्न कंपनियों ने जिले के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान किया है। इसी कड़ी में आगामी 11 एवं 12 सितम्बर को पुन: एक रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें करीब 395 पदों पर भर्तियां ली जाएगी। इसमें शामिल होने वाले आवेदक जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल पर 10 सितम्बर तक पंजीयन कर सकते है। वहीं पोर्टल में पूर्व से पंजीकृत अर्हताधारी आवेदक सीधे रोजगार मेले में शामिल हो सकते है।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में 11 एवं 12 सितम्बर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 11 नियोजकों के माध्यम से लगभग 395 पदों पर भर्ती की जाएगी। पोर्टल में पंजीकृत आवेदक निर्धारित तिथि को ट्रेड के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में साक्षात्कार के लिए पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित हो सकते है। रोजगार मेला में जिन पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 11 सितम्बर को 106 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें तकनीकी रिक्तियां एवं अप्रेंटिसशिप शामिल है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई./बी.टेक है। इसी तरह 12 सितम्बर को 289 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें गैर तकनीकी एवं सिक्युरिटी सर्विस से संबंधित रिक्तियां है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, स्नातक उत्तीर्ण के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। आवेदक इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल पर अवलोकन कर सकते है।
ऐसे करें रोजगार मितान पोर्टल में पंजीयन
रोजगार मेले में ऑनलाइन पंजीयन के लिए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल बनाया गया है। इसमें पंजीयन के लिए आवेदक को
https://raigarhrozgarmitan.in
पोर्टल में जाना होगा। वहां तीन लाइन वाले मेनू बटन पर क्लिक करने पर एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया होगा। इसे क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए इस नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे इंटर करने पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आवेदक के बारे में बेसिक जानकारी जैसे नाम, नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षणिक योग्यता डालनी होगी। इस पंजीयन प्रोसेस से रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में आवेदक का अकाउंट बन जायेगा। जिसे लॉग इन करने के लिए पासवर्ड भी इसी पेज में बनाया जा सकेगा। इसके पश्चात आवेदक को जॉब कैटेगरी चुनना होगा, जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है। इसमें एक से अधिक कैटेगरी के जॉब चुने जा सकते हैं।
प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं रायगढ़ रोजगार मितान एप
जिला प्रशासन द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एप भी बनवाया गया है। इसके प्ले स्टोर में जाकर
'Raigarh Rozgar Mitan
' टाइप करना होगा। अथवा
https://shorturl.at/adptM
इस लिंक को क्लिक करके एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी प्राप्त कर पंजीयन किया जा सकता है। क्यूआर कोड स्कैन कर भी 'रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल' और एप पर पहुंच सकते हैं। -
महासमुंद। 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित मिनी स्टेडियम में 7 सितम्बर से 10 सितम्बर तक आयोजित है। कार्यक्रम का शुभारम्भ संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद चंद्राकर, छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नंद, संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में 7 सितम्बर को प्रात 11ः00 बजे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री हीरा बंजारे, जिला वनोपज समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद चन्द्राकर, जिला स्काउट गाइड अध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर एवं पार्षद श्री मुन्ना देवार होंगे। कार्यक्रम का समापन रविवार 10 सितम्बर 2023 को मिनी स्टेडियम में होगा।
-
सुकमा। जिला मुख्यालय सुकमा में शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम शबरी आडोटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर चयनित शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को श्रीफल, साल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हरिश कवासी, अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षादूतों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक निर्भीक होकर विद्यार्थियों को शिक्षा दें। उनके साथ कठोर परिश्रम करें ताकि वे परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देकर जिले का नाम रोशन कर सकें।
कलेक्टर श्री हरिस. एस ने कहा कि जिला प्रशासन जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने हर संभव प्रयास कर रही है।इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में हो रहे नवाचारों को अपनाते हुए अध्यापन कार्य कराए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे प्रारंभ में ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता की पहचान कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे तो उनका भविष्य अवश्य उज्जवल होगा।जिसमें शिक्षकों में श्री गंगाधर राणा, शिक्षक, माध्यमिक शाला कुडकेल, श्रीमति टी नागवेनी, शिक्षक एल बी,शास बालक आवासीय हाई स्कूल पोटाकेबिन कोंटा, श्री देवेन्द्र कुमार भास्कर, शिक्षक एल बी, माध्यमिक शाला किंदरवाड़ा और शिक्षादुत सम्मान से श्रीमती सविता उसेंडी, प्रधान पाटक, प्राथमिक शाला रामाराम, श्रीमती जयमाला, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला गोलागुडा, श्री पूरनलाल नवरत्न, सहा शिक्षक, ज्ञान ज्योति केंद्र मड़ियारास, श्री विश्वजीत मण्डल, सहा शिक्षक एल बी शास कन्या माध्यमिक शाला कोंटा, श्री सेमल वीरबाबू सहा शिक्षक एल बी, प्राथमिक शाला मनीकोंटा कन्नापारा, श्रीमती संध्या ठाकुर, सहा शिक्षक एल बी, कन्या आश्रम भेजी, श्रीमती चंद्रिका कोठारी ,प्रधानाध्यापक एल बी प्राथमिक शाला पेरमारास, श्री गौतम कुमार साहू, प्रधानाध्यापक एल बी, प्राथमिक शाला सुभाषपारा, श्री ओम कुमार, प्रधानाध्यापक एल बी, प्राथमिक शाला जरलोडीह को सम्मानित किया गया।
ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में श्री राजेश नारा, सदस्य छ. ग. योग आयोग, मान. श्रीमती मौसम जया,अध्यक्ष, नगर पंचायत कोंटा, मान. श्रीमती बबीता माड़वी, अध्यक्ष नगर पंचायत दोरनापाल, मान. श्रीमती देवली बाई, अध्यक्ष, जनपद पंचायत छिंदगढ़, मान. श्रीमती आयशा हुसैन, उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सुकमा, मान श्री नाजीम खान, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत छिंदगढ़ एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन दंडसेना, डी. एम. सी. सुकमा , श्री श्यामसुंदर सिंह चौहान, ए पी सी आशीष राम,प्रदीप नायर,बैशु मरकाम, सीताराम राणा, रेशमा कसीम, बीइओ कमलेश श्रीवास्तव, एस आर देवांगन, राव, खंड स्रोत समन्वयक अल्फ्रेड सुना,वसीम खान, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रफुल डेनियल, चंद्रशेखर सोरी, संकुल समन्वयक लोकेंद्र नायक, फिरोज खान,दीपक बारसे अलबर्ट टोप्पो, निखिल सुना, सी एच वी राव, कुलेश्वर साहू,दिनेश उसेंडी, तेटा, हिरमा सोढी, सोभा राम पटेल, राम सिंह नायक, सोम्ला नायक, भारत यादव, नागेश राव , भारत स्काउट गाइड की ओर से अर्पना राय, शिरोमणि शामुयाल,शशि कला, आकाश बिसाई , टंडन, एनसीसी के अनिलपाल, मुकेश शर्मा श्रीमती टी डी दास द्वारा मंच का संचालन किया गया शिक्षक शिक्षिकाए एवम बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार- 2023 राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023 के लिए 52 शिक्षकों के नाम की घोषणा आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने की। चयनित शिक्षकों को आगामी वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। सुकमा जिले की प्रधान पाठक श्रीमती जयमाला और श्री हपका मुत्ता आगामी वर्ष शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे । -
नारायणपुर। जिले में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने हेतु 7 सितंबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले के अंतर्गत संचालित मदिरा की फुटकर दुकानों को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूर्णतः बंद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। शुष्क दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
-
कांकेर। शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में प्रवेश के अंतिम अवसर के लिए 09 से 11 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा तथा आबंटित सीटों पर 14 एवं 15 सितम्बर को प्रवेष लिये जा सकेंगे। डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में प्रथम वर्ष में प्रवेश सीजी पीपीटी-2023 या कक्षा 10वीं के आधार पर होगी, जबकि डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के द्वितीय वर्ष (लैटरल एंट्री) में प्रवेश दो वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण भौतिक, गणित और रसायन, बायोलॉजी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, एग्रीकल्चर, कम्प्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंफोर्मेटिक प्रेक्टिस, इलेक्ट्रॉनिक्स, जैव प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, एंटरप्रेत्योरषिप, बिजनेस स्टडीज के आधार पर ऑनलाईन काउंसलिंग द्वारा होगी। शासकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है। विस्तृत जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट
www.cgdteraipur.cgstate.gov.in
का अवलोकन किया जा सकता है। -
सुकमा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023 अंतर्गत जिला स्तरीय आयोजन 9 सितंबर एवं 10 सितंबर 2023 को कुम्हाररास मैदान, सुकमा में आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत एवं ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन करने हेतु छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठित राज्य युवा मैदान क्लब, जोन स्तर, विकासखंड स्तर, जिला व संभाग एवं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेल का आयोजन तीन आयु वर्ग 0 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से ऊपर के बीच महिला एवं पुरुष वर्ग में किया जा रहा है। जिला स्तर पर तीनों विकासखंड सुकमा, कोंटा एवं छिंदगढ़ एवं नगरीय क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी खेलों में सम्मिलित होंगे। -
महासमुंद। शासकीय योजनाएं तभी सफल होती है जब हितग्राही स्वयं पूरी ईच्छाशक्ति, लगन और कड़ी मेहनत कर योजना को अमल में लाएं। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम भुरकोनी निवासी पशुपालक श्री पराऊ साहू ने पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता विकास योजना को अमल में लाकर इस वाक्य को सच कर दिखाया है। श्री पराऊ साहू, के आजीविका का मुख्य साधन उनकी पैतृक खेती ही थी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी।
पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता विकास योजना की जानकारी मिलने पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में खेती के साथ ही पशुपालन व्यवसाय करने का मन बना। निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर योजना का लाभ लेने की इच्छा जाहिर की। प्रक्रिया पूरी होने के बाद योजना के अंतर्गत उनको 02 गायों की कुल लागत राशि एक लाख 40 हजार रुपए में से 50 प्रतिशत राशि शासकीय अनुदान की स्वीकृति मिली।
विभाग के संपर्क में निरंतर रहकर पशुपालन के तकनीकी ज्ञान के साथ ही समय पर पशु उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, अनुशीलन का लाभ उन्हे मिला। योजना से जुड़ने के पश्चात् श्री पराऊ साहू द्वारा दुग्ध विक्रय से राशि 60 हजार रुपए प्रतिवर्ष की अतिरिक्त आय अर्जित की जा रही है। पशुपालन अब उनके आय का मुख्य जरिया बन गया है जिससे उनका जीवन-यापन औसत दर्जे से बढ़कर बेहत्तर हो गया है।
श्री पराऊ साहू पशुधन विकास विभाग की योजना से लाभान्वित होने के बाद उनके घर की महिलाओं द्वारा भी पशुपालन में रूचि लेने लगे और पारिवारिक सहयोग की भावना विकसित हुई। जिससे पूरे परिवार के आत्मविश्वास में वृध्दि एवं अतिरिक्त आय होने से पूरा परिवार खुशहाल परिवार में परिवर्तित हो गया है। -
जिले के सभी राजस्व अनुविभाग मुख्यालयों मंे बनाया गया ई.व्ही.एम. डेमोंस्ट्रेशन सेंटर, मोबाईल वेन के माध्यम से मतदान केंद्रों में दी जा रही जानकारी
अब तक 11 हजार 880 लोगों ने मोबाईल वेन के जरिए ईवीएम मशीन का अवलोकन कर मतदान प्रक्रिया से हुए अवगत
धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार धमतरी जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन निरंतर जारी है, जिससे की जिले के आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 07 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि इसके अंतर्गत मतदाताओं को ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट के अलावा जिले के सभी 3 राजस्व मुख्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोग ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट मशीन के कार्य पद्धति के अवलोकन करने हेतु पहंुच रहे है। इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्रों में मोबाईल यूनिट से ई.व्ही.एम. एवं वीवी पैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के तीनों विधानसभा केन्द्रों के कुल 753 मतदान केन्द्रों में से 483 केन्द्रों में मोबाइल वैन के जरिए ईवीएम का प्रदर्शन किया गया। जिसका अवलोकन 11 हजार 968 लोगों ने किया और 11 हजार 880 लोगों ने मशीन में वोट कर मतदान की प्रक्रिया से अवगत हुए। इसी तरह कलेक्टोरेट स्थित ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र में भी ईवीएम में लोगों ने मतदान कर मशीन प्रदर्शन का लाभ उठाया। -
मादक पदार्थों के अवैध भण्डारण, विक्रय और परिवहन पर होगी कड़ी कार्यवाहीं
कोरिया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने कलेक्टरेट सभागृह में संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था सहित मादक पदार्थो के अवैध भण्डारण, विक्रय व परिवहन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से बैठक लेकर जानकारी प्राप्त की।
बता दें आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जिले के संवेदनशील क्षेत्र की पहचान करें। जिले में अंतर्राज्जीय बैरियर सहित वन विभाग के सभी बैरियर और सीमा प्रवेश क्षेत्रों के सभी प्रमुख मार्गों पर कड़ी चौकसी और निगरानी करने के भी निर्देश दिए।
कोरिया जिले में मादक पदार्थों के अवैध भण्डारण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड पर है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन भी किया जा रहा है तथा अपराधी प्रवृत्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। जिले के भीतर मादक पदार्थों के अवैध भण्डारण, विक्रय और परिवहन के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा से प्रवेश कर अन्य राज्यों के लिए जाने वाली सभी छोटी-बड़ी परिवहनों पर भी कड़ी मॉनिटरिंग और चौकसी बरतने कोरिया जिले से लगे सूरजपुर एवं मनेन्द्रगढ़ जिले तथा मध्यप्रदेश राज्य से आने वाले व अन्य अंदरूनी मार्गाे पर सतत निगरानी के भी निर्देश दिए साथ ही जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी व कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मतदान दलों के रूट-चार्ट तैयार करने और बाहर से आने वाली सभी सुरक्षा फोर्स को ठहराने के लिए मूलभूत सुविधाओं सहित भवनों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने बैठक में सयुंक्त टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त टीम पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यवाही करे। सभी कार्यवाही की उच्च कार्यालय को तत्काल सूचना दें। उन्होंने आबकारी विभाग सहित सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर गुजरने वाली सभी छोटी-बडी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदिनी साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश कुमार साहू सहित आबकारी विभाग के अधिकारी, तहसीलदार और थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित थे। -
महासमुन्द की 2087 गर्भवती माताओं को मिला लाभ
रायपुर। मिनी माता महतारी जतन योजनाछत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत श्रम विभाग की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। गर्भवती माताओं के लिए संचालित महतारी जतन योजना से बच्चों और माताओं की सेहत की उचित देखभाल भी हो रही है। महासमुंद जिले में मिनी माता महतारी जतन योजना से 2087 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। योजना का लाभ उठाने वाली महासमुंद जिले के सुभाष नगर निवासी श्रीमती प्रमिला यादव ने बताया कि योजना के तहत 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि उनके पति छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत रेजा प्रवर्ग में पंजीकृत श्रमिक हैं। प्रमिला ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि श्रम विभाग के अंतर्गत मिनी माता महतारी जतन योजना से मिली राशि का उपयोग बच्चों के रहन सहन और उचित देखभाल के लिए किया जा रहा है। श्रमिक परिवार की गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत बड़ा सहारा बन रही है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं को सहायता देने के लिए मिनी माता महतारी जतन योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है। जो भवन निर्माण तथा असंगठित क्षेत्र में निर्माण के कार्य में मजदूरी करती है या जिनके पति मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी को योजना का लाभ दिया जाता है। -
रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने मंगलवार को बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नारगी में नाली निर्माण, ग्राम बर्रापारा संजारी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम आलीवारा में मुक्तिधाम, संबलपुर में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप डौण्डीलोहारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर उन्हें कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को धान, वनोपज सहित दलहन-तिलहन का बढ़ा मूल्य देकर अन्नदाताओं के मेहनत का सम्मान किया है। राज्य सरकार ने गांवों में आदर्श गौठान का निर्माण कर गौ संरक्षण की दिशा में अविस्मरणीय कार्य किया है।
श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि किसान समृद्ध होगा तो छत्तीसगढ़ भी बढ़ेगा। इस भावना को आत्मसात कर राज्य सरकार के द्वारा मेहनतकश किसानों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने राणाखुज्जी में बमलेश्वरी मंदिर प्रांगण में कमरछठ पूजा कर रही सैकड़ों व्रतधारी महिलाओं के बीच पहुंचकर सगुरी मैया व भगवान गौरीशंकर को श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर सरपंच रोहणी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। -
रायपुर। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के तहत खेले गये फुगड़ी व रस्साकस्सी के खेल में आरंग जनपद पंचायत के अधीन आने वाले ग्राम टेकारी ( कुंडा ) के प्रतिभागियों ने विजयश्री हासिल की । 40 + उम्र वर्ग के लिये आयोजित फुगड़ी प्रतियोगिता में जहां बुधारु साहू ने विजेता का खिताब जीता वहीं 0 से 18 उम्र के लिये आयोजित रस्साकस्सी में ग्राम के युवाओं की टीम विजेता बना ।
ज्ञातव्य हो शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुरुआत किया गया है जिसमें विभिन्न पारम्परिक छत्तीसगढ़िया खेल शामिल है । इस खेल में महिलाओं व पुरुषों को उम्र के हिसाब से 3 वर्गों में बांटा गया है । पहला वर्ग 0 से 18 वर्ष वाले , दूसरा वर्ग 18 से 40 उम्र का व तीसरा वर्ग 40 + उम्र वालों का । आयोजन ग्राम स्तर से शुरू हो ब्लाक के भीतर जोन व फिर ब्लाक उसके पश्चात जिला फिर संभाग और अंत में प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का संपन्न होना है । रायपुर जिला के अंतर्गत आने वाले ब्लाक व नगर निगम , नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रस्साकसी में विजेता टीम का प्रतिनिधित्व युवा इतवारी साहू , अनमोल साहू , भानुप्रताप यादव , खूबचंद साहू , रितेश निर्मलकर , पंकज बघेल , गजेन्द्र साहू , संजू वर्मा व कुंदन साहू ने किया । ग्राम को गौरवान्वित करने के लिये इन्हें बधाई देते हुये ग्राम प्रमुखों सहित ग्रामीणों ने इन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाये दी है । -
वन मंत्री अकबर ने एक और नए घटोला बांध का किया भूमिपूजन
घटोला जलाशय से होगी 250 हेक्टेयर क्षेत्र में सिचांई की सुविधा
कवर्धा के किसानों की उन्नति का खुलेगा रास्ता - वन मंत्री श्री अकबर
रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने बुधवार को खेती-किसानी के लिए कबीरधाम जिले में सिंचाई क्षमता को विस्तार देते हुए एक और नए बांध घटोला जलाशय का भूमिपूजन किया। इस भूमि पूजन के साथ सहसपुर लोहारा क्षेत्र के किसानों की एक और बड़ी मांग आज पूरी हो गई है। इस बांध का निर्माण होने से हजारों किसानों के 250 हेक्टेयर में खरीफ फसल में सिचाई का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस बांध की लम्बाई 480 मीटर होगी और उचाई 17.17 मीटर रखी जाएगी। इसमें दो नग जल द्वार और एक नग वेस्ट वीयर का निर्माण प्रस्तावित है। बांध की दायी तट नहर जिसकी लंबाई 6.54 किलोमीटर और बांयी तट नहर जिसकी लंम्बाई 1.50 किलोमीटर निर्माण होगा। इस प्रकार कुल इन नहरों द्वारा 250 हेक्टेयर में सिचाई सुविधा किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कबीरधाम जिले के कुल सिंचाई क्षमता 28 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 35.90 प्रतिशत बढाने के लिए भी वर्कप्लान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार तैयार कर रही है।
वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि कबीरधाम जिले का समग्र विकास के लिए पूरी मजबूती के साथ काम किया जा रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने का सपना भी हमारी सरकार पूरा करेगी। जिले में गन्ना उत्पादक किसानों को समृद्ध बनाने के लिए गन्ना बेस इथेनॉल उद्योग बन कर तैयार है। इससे हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का राह सृजन होगा। केबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर नवांगांव में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 06 लाख रूपए, मंच निर्माण के लिए 02 लाख रूपए और गांव की जय मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह, उगता सूरज स्व सहायता समूह को 10-10 हजार रूपए देने की घोषणा की।
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बीते पौने पांच वर्षों में प्रदेश में सिचाई क्षमता को विस्तार करने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलो में विकासखण्डों में किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए अनेक बांध-जलाशयों का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार की नरवा योजना से पूरे प्रदेश में भू-जल स्तर भी सुधरा है। किसानों को इसका सीधा लाभ भी मिलने लगा है।
कबीरधाम जिले में सिचाई क्षमता बढ़ाने जिले में और 15 नए जलाशय और व्यपवर्तन पर हमारी सरकार काम कर रही है- वन मंत्री श्री अकबर
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कबीरधाम जिले में औसत से कम बारिश होती है, इसलिए हमारी सरकार ने किसानों को सशक्त, समृद्ध बनाने के लिए कबीरधाम जिले में सिंचाई क्षमता को बढ़ाने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। कबीरधाम जिले में घटोला बांध सहित और 15 नवीन सिंचाई योजनाओं को मूर्त रूप देने की दिशा में काम बढ़ा दिया है। इनमें रामपुर बरेड़ा व्यपवर्तन, जगमड़वा जलाशय, सुतियापाठ मध्यम जलाशय के दायी तट पर नहर विस्तारीकरण, राली व्यपवर्तन नहर कार्य, मगरवाड़ा व्यपवर्तन नहर कार्य, कोयलारी व्यपवर्तन, बकेला फीडर कैनाल से कं्राति रमतला एवं देवसरा जलाशय की नहरों का विस्तरीकरण, रिमाडलिंग कार्य, सनकपाटनाला एनीकट कम काजवे, रेंगाबोड कुण्डा व्यपवर्तन नहर कार्य, दमगढ़ व्यपवर्तन योजना, थुवा व्यपवर्तन, नहर कार्य, जल्दानाला जलाशय नहर कार्य का काम प्रस्तावित है। इसमें से क्रांति जलाशय एव नहर विस्तारी करण का भूमिपूजन हो चुका है। इन सभी कार्य पूरा होने से 13 हजार 542 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी। इस प्रकार जिले में कुल सिंचाई रकबा 54465 हेक्टेयर से बढ़कर 68006 हेक्टेयर हो जाएगा। साथ ही कुल सिंचाई क्षमता कबीरधाम जिले की 28.75 प्रतिशत से बढ़कर 35.90 प्रतिशत हो जाएगी।



.jpg)























