- Home
- देश
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा गत सात मई को वंदे भारत वापसी अभियान शुरू किये जाने के बाद से 5.80 लाख से अधिक भारतीय विदेशों से स्वदेश लौटे हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि वापस आये कुल लोगों में से 97 हजार से अधिक भारतीय नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से जमीनी जांच चौकियों के रास्ते लौटे हैं। अभियान का पहला चरण सात से 15 मई तक संचालित किया गया था।अभियान का दूसरा चरण 17 मई से 22 मई तक निर्धारित था। हालांकि, सरकार ने इसे 10 जून तक बढ़ा दिया था। तीसरा चरण 11 जून से दो जुलाई तक निर्धारित था। वर्तमान में, अभियान का चौथा चरण चल रहा है। श्रीवास्तव ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, आठ जुलाई तक की स्थिति के अनुसार भारत वापसी के लिए विदेश में हमारे मिशन के पास अपने अनुरोध पंजीकृत कराने वाले 6 लाथ 61 हजार 352 व्यक्तियों में से 5 लाख 80 हजार सेे अधिक इस अभियान के तहत वापस आ चुके हैं। साथ ही विदेश मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान भारत में फंसे 118 देशों के 1.2 लाख से अधिक विदेशी नागरिकों की सुरक्षित निकासी में भी सहायता की।----
- आगरा। उत्तर प्रदेश के सिकंदरा क्षेत्र में राजमार्ग पर एक कंटेनर अनियंत्रित हो गया और उसने जूते के दुकान के बाहर सो रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में छह लोग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। पुलिस ने पीछा करके कंटेनर को जब्त कर लिया है।चालक-परिचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को थाना सिकंदरा के एसआई कुलदीप कुमार ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में से अभी तक सिर्फ दो लोग की शिनाख्त हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात हुए हादसे में घायल का एसएन में उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
- मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि उसके केंद्रीय बैंक की कार्यकारी समिति ने यस बैंक के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) में 1,760 करोड़ रुपये तक के अधिकतम निवेश के लिये मंजूरी दे दी है।इससे पहले, यस बैंक ने मंगलवार को कहा था कि उसे बैंक के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति से एफपीओ के जरिये कोष प्राप्त करने की अनुमति मिल गयी है। एसबीआई ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, यस बैंक ने सात जुलाई को शेयर बाजारों को पूंजी जुटाने के बारे में सूचना दी। इसके अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति ने आठ जुलाई 2020 को बैठक में येस बैंक लि. के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम में 1,760 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दे दी है। यस बैंक ने कहा कि बैंक के निदेशक मंडल की समिति की बैठक 10 जुलाई, 2020 या उसके बाद होगी जिसमें अन्य चीजों पर विचार किया जाएग और मंजूरी दी जाएगी।
- नई दिल्ली।. भारतीय नौसेना ने कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बीच तीन देशों से करीब 4 हजार भारतीयों को वापस लाकर पांच मई को शुरू हुए समुद्र सेतु अभियान को पूरा कर लिया है।नौसेना ने बुधवार को एक बयान में कहा, भारतीय नौसेनिक पोत जलाश्व (प्लेटफॉर्म डॉक) तथा ऐरावत, शार्दुल और मगर (लैंडिंग शिप टैंक) ने इस अभियान में भाग लिया जो 55 दिन तक चला और इसमें समुद्र से 23 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय की गयी। अभियान के तहत मालदीव के माले से पांच जहाजों में भारतीयों को वापस लाया गया, वहीं ईरान के बंदर अब्बास तक दो तथा श्रीलंका के कोलंबो तक एक जहाज का परिचालन किया गया। बयान में कहा गया कि भारतीय नौसेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि जहाजों पर इस वापसी अभियान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की कोई घटना न घटे। इसमें बताया गया कि व्यापक योजना के साथ कदम उठाये गये और जहाजों के परिचालन वातावरण के लिहाज से विशेष चिकित्सा और सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाये गये।
- नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ( केवीआईसी ) ने बड़े पैमाने पर लोगों में लोकप्रिय खादी फेस मास्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है। इससे देश के सुदूरवर्ती हिस्सों में रहने वाले उन लोगों को विशेष लाभ मिलेगा जो विभिन्न बाधाओं के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं या खादी इंडिया के आउटलेट पर नहीं जा सकते हैं। खादी के मास्क मंगाने के लिए यहां ऑर्डर दिए जा सकते हैं- http://www.kviconline.gov.in/khadimask.केवीआईसी खादी सूती और सिल्क दोनों मास्क बेच रहा है। जहां सूती फेस मास्क की कीमत नाममात्र 30 रुपये प्रति मास्क है, वहीं सिल्क मास्क 100 रुपये प्रति मास्क उपलब्ध हैं। मास्क की ऑनलाइन खरीद के लिए न्यूनतम 500 रुपये का ऑर्डर दिया जा सकता है, जिसमें खरीदारों के पास यह विकल्प है कि वे उपलब्ध चार प्रकार के मास्क में से अपनी पसंद के मास्क चुन सकते हैं, यानी काली पाइपिंग के साथ सफेद सूती मास्क, ट्राइ-कलर पाइपिंग के साथ सफेद सूती कॉटन मास्क, ठोस रंगों में सिल्क मास्क और अनेक रंगों में प्रिंटेट सिल्क मास्क। केवीआईसी खरीद की तारीख से 5 दिनों के भीतर मुफ्त में मास्क वितरित करता है। वर्तमान में ऑनलाइन बिक्री केवल देश के भीतर ही मान्य है।केवीआईसीके अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी फेस मास्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई है ताकि लोग केवल वास्तविक खादी फेस मास्क खरीदें। खादी मास्क की ऑनलाइन बिक्री का उद्देश्य खरीदारों को किसी भी धोखाधड़ी से रोकना है। कई ऑनलाइन पोर्टल खादी के नाम पर ऐसे मास्क बेच रहे हैं जो न तो खादी के कपड़े हैं और न ही हाथ से बने उत्पाद। सक्सेना ने कहा कि ऐसे भ्रामक विज्ञापनों के जाल में बहुत से लोग फंस जाते हैं।विशेष रूप से, खादी सूती फेस मास्क डबल-ट्विस्टेड 100त्नसूती कपड़े से बने हैं। ये मास्क तीन प्लेटों के साथ दोहरी-परत के हैं और तीन आकारों में उपलब्ध हैं - लघु, मध्यम और बड़े। ये मास्क दो पैटर्न में उपलब्ध हैं - काली पाइपिंग के साथ सफेद मास्क और ट्राइ-कलर पाइपिंग के साथ सफेद मास्क। दूसरी तरफ, सिल्क मास्क तीन-परत वाले हैं जो 100त्न सूती खादी की दो आंतरिक परतों और खादी सिल्क फैब्रिक की सबसे ऊपरी परत के साथ हैं। सिल्क मास्क प्रिंट और साथ ही गैर-प्रिंटेड पैटर्न में विभिन्न रंगों में उपलब्ध हैं। आकर्षक मोती लगे हुए खादी सिल्क मास्क मानक आकार में उपलब्ध हैं और इनमें कानों के पास एडजस्ट करने के लिए लूप लगे हैं।---
- नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय- ईडी ने बुधवार को भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की 329 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को भगोड़ा आर्थिक अपराध कानून के तहत कुर्क कर लिया। निदेशालय नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी की पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जांच कर रही है।जब्त की गई संपत्तियां, मुंबई में वर्ली इलाके में स्थित मशहूर इमारत समुद्र महल के चार फ्लैट,समुद्र तट पर एक फार्म हाउस, अलीबाग में भूखंड, राजस्थान के जैसलमेर में विंड मिल, लंदन में फ्लैट और संयुक्त अरब अमीरात में आवासीय फ्लैट के रूप में हैं। इसमें बैंक जमा खाते और शेयर भी शामिल हैं। पिछले साल मार्च में लंदन में गिरफ्तार होने के बाद नीरव मोदी वर्तमान में ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसके भारत प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है। मई में, ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई स्थगित कर दी थी, जिस पर इस साल सितंबर में फिर से सुनवाई शुरू होगी।----
- नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने एक लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष बनाने की मंजूरी दे दी। इस कोष से कृषि संबंधी बुनियादी संरचना के लिये सस्ते कर्ज दिये जायेंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों में निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा तथा रोजगार के असवरों का सृजन होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया। कृषि अवसंरचना कोष प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकज का हिस्सा है। कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये इस पैकेज की घोषणा की गयी थी।कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंत्रिमंडल में लिये गये फैसले की जानकारी देते हुये कहा, यह एक एतिहासिक निर्णय है। इससे कृषि क्षेत्र को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी ग्रामीण इलाकों में ऐसी बुनियादी संरचनाओं का अभाव है, जो किसानों को अपने उत्पादों को रखने की सुविधा दे सकें ताकि वे दाम बढऩे पर अपने उत्पाद बेच सकें। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों तक निजी निवेश पहुंच नहीं पाता है। श्री तोमर ने कहा, ग्रामीण इलाकों में निजी निवेश प्रोत्साहित करने के लिये एक लाख करोड़ रुपये का कृषि बुनियादी संरचना कोष माध्यम का काम करेगा। मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दी है। यह कृषि क्षेत्र को बदलने में मदद करेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि संबंधी बुनियादी संरचना को बेहतर बनाने से किसानों को बेहतर कीमत मिल पाना सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही यह प्रसंस्करण के स्तरों को बेहतर बनाकर खाद्य पदार्थों की बर्बादी कम करेगा तथा रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा। उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना कोष से प्राथमिक कृषि रिण सोसायटियों, किसान समूहों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), कृषि उद्यमियों, स्टार्ट अप और कृषि प्रौद्योगिकी उद्यमियों को वित्तीय समर्थन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कोष से शीत भंडारगृहों की श्रृंखला खड़ी करने, गुणवत्तापरक सुविधा संपन्न गोदाम बनाने, अनाज रखने के गोदाम बनाने, छंटाई और पैकिंग इकाइयां, ई- विपणन केन्द्र जो कि ई-व्यापार प्लेटफार्म से जुड़े हों, साथ ही केन्द्र और राज्य सरकारों की सहायता से निजी- सार्वजनिक भागीदारी के जरिये कृषि संग्रहण केन्द्र एवं रख-रखाव सुविधायें उपलब्ध कराना शामिल है। तोमर ने कहा कि यह कोष 10 साल की अवधि के लिये गठित होगा। इसके तहत चार सालों तक कर्ज का वितरण किया जायेगा। चालू वर्ष में 10 हजार करोड़ रुपये के कर्ज बांटे जायेंगे। इसके बाद लगातार तीन साल तक हर साल 30 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण किया जायेगा।
- नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा है कि सभी सीमा शुल्क स्टेशनों पर 15 जुलाई तक तुंरत सुविधा केंद्र स्थापित किये जाएंगे। ये केंद्र दस्तावेज देने के लिये सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ भौतिक सम्पर्क के एक मात्र बिंदु का काम करेंगे।सीबीआईसी ने सीमा शुल्क और केंद्रीय कर के सभी प्रधान मुख्य आयुक्तों को लिखे पत्र में कहा कि पहचान के बिना आकलन को चरणबद्ध तरीके से देश भर में लागू करने से पहले यह कदम उठाया जा रहा है। बोर्ड ने कहा, प्रधान मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क /मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क को 15 जुलाई तक सभी सीमा शुल्क स्टेशनों पर तत्काल सुविधा केंद्र (टीएसके) गठित करने की सलाह दी जाती है। सीबीआईसी ने भारत को विन्न्श्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में 50वें स्थान पर लाने के प्रयासों के तहत पिछले साल सुधार उपायों-तुरंत सीमा शुल्क- की घोषणा की। इस पहल का मकसद हवाईअड्डों और समुद्री बंदरगाहों पर वस्तुओं की तुंरत मंजूरी देने की व्यवस्था करना है। इसके तहत सीमा शुल्क विभाग की 31 दिसंबर तक चरणबद्ध तरीके से देश भर में गुमनाम तरीके से आकलन यानी डिजिटल तरीके से आकलन शुरू करने की योजना है। यह व्यवस्था आठ जून से चेन्नई और बेंगलुरू बंदरगाहों पर शुरू हो चुकी है।---
- नई दिल्ली। प्रसार भारती के बोर्ड में पांच अंशकालिक सदस्यों को नियुक्त किया गया है, जिनमें अनुभवी पत्रकार अशोक कुमार टंडन, संगीतकार सलीम मर्चेंट और भाजपा की शाइना एनसी शामिल हैं।मंगलवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी। सरकार प्रसार भारती बोर्ड के पुनर्गठन की प्रक्रिया में है क्योंकि बोर्ड के 13 में से नौ पद पिछले कुछ महीनों से खाली हो गये थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि नव नियुक्त अंशकालिक सदस्य हैं- सलीम मर्चेंट (कार्यकाल 22 नवंबर, 2021 तक); आलोक अग्रवाल (कार्यकाल 21 नवंबर, 2023 तक); शाइना एनसी (कार्यकाल 21 नवंबर, 2023 तक); संजय गुप्ता (कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 तक) और अशोक कुमार टंडन (कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 तक)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मीडिया सलाहकार रहे टंडन पहले भी बोर्ड के सदस्य रहे थे।शाइना एनसी भाजपा की प्रवक्ता हैं, जबकि संजय गुप्ता दैनिक जागरण के प्रधान संपादक हैं और आलोक अग्रवाल मीडिया कर्मी हैं। उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। आदेश में कहा गया कि उनकी नियुक्ति के नियम और शर्ते प्रसार भारती (भारतीय प्रसारण निगम) अधिनियम, 1990 तथा प्रसार भारती (भारतीय प्रसारण निगम) अध्यक्ष एवं पूर्ण कालिक एवं अंशकालिक सदस्यों का वेतन, भत्ते नियम, 2000, जो समय-समय पर संशोधित होते रहे हैं, के प्रावधानों के अनुसार लागू होंगे। शाइना एनसी ने अपनी नियुक्ति को लेकर ट्वीट किया, सचमुच आभारी हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रसार भारती के बोर्ड में मुझे नामांकित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, प्रसार भारती संचार और प्रसारण के केंद्र में है। इस भूमिका को मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगी। देश का लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती एक वैधानिक स्वायत्त निकाय है जो प्रसार भारती अधिनियम के तहत स्थापित किया गया है और 23 नवंबर, 1997 को अस्तित्व में आया था। प्रसार भारती में आकाशवाणी और दूरदर्शन टेलीविजन नेटवर्क शामिल हैं।
- नई दिल्ली। विश्व बैंक और भारत सरकार ने मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग बढ़ाने के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत गंगा नदी का कायाकल्प किया जाना है। द्वितीय राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना से पावन गंगा में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही नदी बेसिन का प्रबंधन सुदृढ़ होगा, जहां 500 मिलियन से भी अधिक लोग निवास करते हैं।400 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता में 381 मिलियन डॉलर का ऋण और 19 मिलियन डॉलर तक की प्रस्तावित गारंटी शामिल हैं। 381 मिलियन डॉलर के ऋण से जुड़े समझौते पर आज भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में अपर सचिव समीर कुमार खरे और विश्व बैंक की ओर से कार्यवाहक कंट्री डायरेक्टर (भारत) कैसर खान ने हस्ताक्षर किए। गारंटी प्रपत्र की प्रोसेसिंग अलग से की जाएगी।श्री खरे ने कहा कि गंगा निश्चित तौर पर भारत का सबसे अहम सांस्कृतिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय संसाधन है और सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नदी फिर से प्रदूषण मुक्त एवं पारिस्थितिकी दृष्टि से निर्मल बन जाए। नई परियोजना गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल नदी बनाने के लिए इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत सरकार और विश्व बैंक की सहभागिता को और भी अधिक बढ़ा देगी।विश्व बैंक मौजूदा राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना के जरिए वर्ष 2011 से ही सरकार के प्रयासों में व्यापक सहयोग करता रहा है जिसने नदी के प्रबंधन के लिए प्रमुख एजेंसी के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की स्थापना करने में मदद की। विश्व बैंक ने नदी के किनारे स्थित अनेक शहरों और कस्बों में सीवेज के शोधन से जुड़ी अवसंरचना का वित्तपोषण किया।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि द्वितीय राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना द्वारा प्रदान की गई निरंतरता दरअसल विश्व बैंक की पहली परियोजना के तहत हासिल की गई गति को और भी अधिक तेज करेगी। इसके साथ ही एनएमसीजी को और भी अधिक नवाचारों को पेश करने और नदी के कायाकल्प में सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के सापेक्ष अपनी पहलों को चिन्हित करने में मदद मिलेगी।---
- नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि सरकार अनलॉक चरण में फिल्म निर्माण पुन: आरंभ किए जाने में तेजी लाने के लिए जल्द ही मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी करेगी। फिक्की फ्रेम्स के 21वें संस्करण को संबोधित करते हुए श्री जावडेकर ने कहा, कोविड के परिणाम स्वरूप बंद हो चुके फिल्म निर्माण को पुन: शुरू करने के लिए, हम टीवी धारावाहिकों, फिल्म निर्माण, सह निर्माण, एनीमेशन, गेमिंग सहित सभी क्षेत्रों में निर्माण को प्रोत्साहन देने जा रहे हैं। हम इन उपायों के बारे में जल्द ही ऐलान करेंगे।कोविड-19 महामारी के क्रम में मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के इस वार्षिक कार्यक्रम का 2020 संस्करण वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम में आम तौर पर मुंबई में पोवाई झील के निकट होता रहा है।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी ने लोगों को संवाद के नए तरीकों के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। वर्चुअल कार्यक्रम अब नई सामान्य बात बन गई है, लेकिन भागीदारियां वास्तविक हैं। उन्होंने कहा, कंटेंट निर्माण में भारत को लागत के लिहाज से अच्छी बढ़त हासिल है और भारतीय कंटेंट को दुनिया भर में 150 देशों में देखा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने सभी हितधारकों से मिलकर काम करने और भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की ताकत को भुनाने का आह्वान किया है।अपने संबोधन में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने में रचनात्मक उद्योग ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, विस्तार की बजाय अब मूल्य सृजन पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने अपने संबोधन में कहा कि हर संकट को अवसर में बदला जा सकता है और भारत को ऐसे 12-13 उभरते क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए जो टिकाऊ विकास हासिल करने और रोजगार सृजन के द्वारा वैश्विक स्तर पर चैम्पियन बन सकते हों। उन्होंने मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग को इन्हीं में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।कुछ इसी तरह के विचार प्रकट करते हुए स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन और उद्योग की प्रमुख शख्सियतों में से एक उदय शंकर ने कहा, मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र रचनात्मक अर्थव्यवस्था का एक अहम भाग है। यह रोजगार और कारोबार पैदा कर सकता है, साथ ही भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिला सकता है। हालांकि, उन्होंने इस तथ्य पर अफसोस प्रकट किया कि भारतीय मीडिया उद्योग, विशेषकर प्रिंट, टीवी और डिजिटल क्षेत्र व्यापक स्तर पर विज्ञान राजस्व पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से साबित हुआ है कि यह व्यवस्था उद्योग के लिए काफी नुकसानदेह है। उन्होंने कहा, यदि उद्योग को आगे बढऩा है तो उसे विज्ञापन पर निर्भरता कम करनी होगी।गूगल के संजय गुप्ता ने कोविड के चलते देश में मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के सामने आईं बाधाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2020-21 में इस क्षेत्र का आकार 20 अरब डॉलर से घटकर 15 डॉलर पर आ सकता है, लेकिन इसम रचनात्मक ताकत के रूप में वापसी करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने उद्योग के लिए कर ढांचे के सरलीकरण और सीमित विनियामकीय दृष्टिकोण को अपनाने का आह्वान किया, जिससे उद्योग अपनी पूरी क्षमताओं के साथ आगे बढ़ सकता है।11 जुलाई को होने वाले फिक्की फ्रेम्स वर्चुअल सम्मेलन में उद्योग के अग्रणी विशेषज्ञ मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। फिक्री फ्रेम्स, 2020 इटली पर केन्द्रित है।----
- सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के थाना चांदा क्षेत्र के रामपुर ग्राम में सोमवार रात भारी वर्षा के दौरान छप्पर के नीचे सो रहे एक दंपति के ऊपर आम का पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग दो बजे भारी बारिश के दौरान छप्पर पर आम का पेड़ गिर जाने से रामचरण गौतम (45) व उनकी पत्नी (43) की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल चांदा चन्द्रभान यादव व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल यादव ने बताया कि सरकारी सहायता के अंतर्गत मृतक के परिजनों को लगभग आठ लाख रुपये दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।--
- कानपुर। कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी हिस्ट्री शीटर विकास दुबे के साथी अमर दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने आज हमीरपुर जिले के मौदहा में मुठभेड़ में मार गिराया है। अमर पर कानपुर कांड में शामिल होने का आरोप था और उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अनुसार अमर दुबे के यहां होने की सूचना मिली थी,घेराबंदी में उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें एसएचओ मौदहा, एक एसटीएफ कांस्टेबल को गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में अमर दुबे घायल हुआ और इसे अस्पताल भेजा गया, जहां इसे मृत घोषित किया गया। इसके पास से एक ऑटोमेटिक हथियार और एक बैग मिला ।पुलिस के मुताबिक, अमर दुबे विकास दुबे के साथ कानपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था। अमर ने विकास और उसके साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर भारी गोलाबारी की थी। इस घटना में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार अमर दुबे हमीरपुर के मौदहा इलाके में अपने किसी रिश्तेदार के घर शरण लेने के इरादे से आया था। इससे पहले उसने हरियाणा के फरीदाबाद में शरण ली थी। अमर दुबे का पता लगते ही एसटीएफ की टीम वहां पहुंची और उसे घेरकर आत्मसर्पण करने को कहा। इसी दौरान दुबे ने भागने की नाकाम कोशिश करते हुए गोलीबारी की और क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली उसे लगी।.बताया जा रहा है कि 2 जुलाई की रात को जब विकास दुबे के घर पर पुलिस दबिश देने गई थी तो अमर दुबे भी वहां मौजूद था। पुलिसवालों पर फायरिंग करने में वह भी शामिल था। घटना के बाद से अमर विकास के साथ ही भाग निकला था। अमर विकास के सबसे खास लोगों में से एक था। फिलहाल मुख्य आरोपी विकास दुबे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।---
- छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में परिवार के सभी बच्चों को खाने के लिए चाट नहीं दिए जाने को लेकर हुए एक मामूली विवाद में दो सगे भाइयों ने अपने बड़े भाई की कथित रूप से हत्या कर दी।यह घटना छतरपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ईशानगर कस्बे में सोमवार को हुई। हत्या के आरोप में दोनों भाइयों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।ईशानगर पुलिस थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील अहिरवार के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि अहिरवार की पत्नी नीला अहिरवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके देवर राजू (25) और दिलीप (23) ने फावड़े से उसके पति की ह्त्या कर दी। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि सुनील अहिरवार चाट लेकर आया था और उसने यह चाट केवल अपने ही बच्चों को खाने को दी। इसी बात पर पहले सुनील की पत्नी से देवरों का विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। जब सुनील अपनी पत्नी को बचाने आया तो राजू एवं दिलीप ने अपने भाई सुनील पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।----
- नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने कोविड-19 लॉकडाउन के कारण हुई क्षति की पूर्ति के लिए नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है।मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट श्रृंखला में कहा कि मूल संदर्भ को बनाए रखते हुए, पाठ्यक्रम को तर्कसंगत बनाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में असाधारण स्थिति है। सीबीएसई को पाठ्यक्रम संशोधित करने और नौवीं से 12वीं तक के छात्रों पर बोझ कम करने की सलाह दी गई है।
- पणजी। गोवा सरकार ने इस महीने राज्य के करीब ढाई सौ होटलों को घरेलू पर्यटकों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है।पर्यटकों को कोविड-19 नेगेटिव का प्रमाणपत्र देना होगा या राज्य की सीमा पर कोविड-19 का टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। कोविड-19 से संक्रमित पर्यटकों को अपने राज्य में वापस लौटने या उनके द्वारा बुक कराए गये होटलों में रूककर अपना उपचार कराने की अनुमति दी जाएगी।महाराष्ट्र में मिशन बिगिन अगेन के पांचवें चरण में प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। नये जारी आदेशों के अनुसार कंटेन्मेंट जोन के बाहर स्थित होटेल, लॉज और गेस्टहाउस को 33 प्रतिशत क्षमता के साथ कल बुधवार से खोल दिया जाएगा।
- नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए देश में विकसित टीका- कोवैक्सीन भी वैश्विक दौड़ में शामिल है।भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद-आईसीएमआर ने देश के 12 चिकित्सा संस्थानों को पत्र लिखकर इच्छुक स्वयंसेवकों से मनुष्य पर टीके का परीक्षण का पहला चरण शुरू करने का आग्रह किया है। इनमें से कई संस्थानों ने आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईसीएमआर ने भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर ये टीका तैयार किया है जबकि जायडस कैडिला नाम की कम्पनी जाइकोव-डी नाम का टीका तैयार करने में लगा है।हैदराबाद में सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के निदेशक डॉक्टर राकेश मिश्रा ने लोगों से कहा है कि टीका विकसित होने के बावजूद कोविड-19 संक्रमण के लिए बरती जाने वाली सावधानियों में ढील न करें। डॉ. मिश्रा ने सरकार के पूर्व नियोजित और समयबद्ध दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा।----
- नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी ने परीक्षाओं से संबंधित दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा, कॅरिअर प्रगति, प्लेसमेंट और व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए, यूजीसी ने तय किया है कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर के विद्यार्थियों का मूल्यांकन पूर्व के दिशानिर्देशों के अनुसार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगा।यह फैसला भी किया गया है कि अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का मूल्यांकन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के बाद इस वर्ष सितंबर के आखिर में होगा। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा, निष्पक्ष और समान अवसर के सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही शैक्षिक विश्वसनीयता, वैश्विक रूप से विद्यार्थियों के लिए करियऱ के अवसर और भावी प्रगति सुनिश्चित करना भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है।दिशा-निर्देशों के अनुसार बैकलॉग वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का मूल्यांकन अनिवार्य रूप से ऑफलाईन, ऑनलाइन या उपयुक्त और व्यावहारिक रूप से मिली-जुली परीक्षा के आधार पर होगा। यदि अंतिम वर्ष का विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो उसे विशेष परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा सकता है। यह नियम इकलौते उपाय के रूप में 2019-2020 के मौजूदा शिक्षा सत्र के लिए ही लागू होगा।----
-
गुना। मध्यप्रदेश के मधुसूदन गढ़ में पार्वती नदी के रपटे पर सोमवार दोपहर बहे 15 साल के छात्र का शव मंगलवार को बरामद कर लिया। सोमवार को शाम तक तलाश के बाद अंधेरा होने पर रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया गया था। मंगलवार सुबह एक बार फिर एनडीआरएफ प्लाटून कमांडर धर्मेंद्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू किया गया था। छात्र का शव घटनास्थल से करीब आधे किलोमीटर दूर झाडिय़ों में फंसा मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामस्वरूप पुत्र नन्नू लाल लोधी निवासी ग्राम टोडी अपने तीन अन्य साथी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। वह अपनी बुआ के यहां महुआ खेड़ा गया था। रपटे के ऊपर से तेज पानी बह रहा था। उसके तीन साथियों ने उसे किनारे पर रुकने को कहा था। उन्होंने कहा कि पहले तीन लोग रपटे को पार कर लेंगे और उसके बाद वह उसे ले आएंगे। पर वह रुका नहीं और पैदल ही रपटे को पार करने लगा। इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। -
पटना। बिहार की राजधानी पटना में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। उसका साथी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेली रोड के कोतवाली थाना इलाके में हुआ। बाइक सवार और उसका दोस्त जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आटो आ गई और उससे बचने के दौरान हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- कोरोना पॉजिटिव पत्रकार ने एम्स की चौथी मंजिल से कूदकर दी जाननई दिल्ली। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे एक 34 वर्षीय पत्रकार ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।सोमवार को हुई इस घटना के बाद, व्यक्ति को आईसीयू में ले जाया गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक, पत्रकार एक हिंदी अखबार के साथ काम कर रहे थे।दरअसल, पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाले एक 34 वर्षीय पत्रकार को कुछ दिनों पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था।पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य के अनुसार, पत्रकार को वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद 24 जून को ट्रॉमा सेंटर के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, घटना दोपहर 2 बजे की है। पत्रकार के सुसाइड के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, पत्रकार ने हाल ही में अपने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कराई थी। कुछ दिन बाद ही उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था। हालांकि, आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि 37 वर्षीय मरीज ट्रामा सेंटर से बाहर भाग गया था , जहां उसे भर्ती कराया गया था। वह चौथी मंजिल पर गया. जहां उसने खिड़की के शीशे तोड़े और बाहर कूद गया। उसे तुरंत आईसीयू में ले जाया गया, जहां उसने बाद में दम तोड़ दिया।
- -पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं पोस्टरलखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अपने घर के बाहर मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के आरोपी एवं कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है और पूरे प्रदेश के टोल नाकों पर उसका पोस्टर लगाने के लिये भी कहा है । कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने सोमवार को बताया, विकास दुबे पर अब ढाई लाख रूपये का इनाम घोषित कर दिया गया है । इस आशय का एक प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक को भेजा गया था जिसके बाद सोमवार को इनाम की राशि बढ़ा दी गयी ।अग्रवाल ने बताया, जो व्यक्ति दुबे के बारे में सही जानकारी देगा उसे न केवल इनाम दिया जायेगा बल्कि उसकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी । पूरे प्रदेश के टोल नाकों पर दुबे के पोस्टर लगाने के लिये भी कहा गया है ताकि अगर वह किसी टोल नाके से निकलता है तो उसके बारे में जानकारी मिल सके ।उल्लेखनीय है कि पहले दुबे पर पचास हजार का इनाम था जिसे बाद में बढ़ा कर एक लाख कर दिया गया और अब सोमवार को इसमें इजाफा कर इसे ढाई लाख रुपये कर दिया गया है।महानिरीक्षक ने बताया, दुबे को ढूंढने के लिये 40 पुलिस थानों की 25 टीमें लगायी गयी है जो दिन रात पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही है । इसके अलावा कुछ टीमें दूसरे प्रदेशों को भी भेजी गयी है। जल्द ही अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस के निगरानी दल की नजरें दुबे के करीबियों के मोबाइल पर लगातार बनी हुयी है और उससे कोई भी नाता रखने वाला हर व्यक्ति पुलिस राडार पर है ।पुलिस अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के पास लखीमपुर जिले में आरोपी विकास दुबे के पोस्टर लगाए हैं। लखीमपुर एसपी के अनुसार जिले की सीमाएं सील करने के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सतर्कता बरती जा रही है। लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि आरोपी फरार न हो पाए।गौरतलब है कि गुरुवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को पकडऩे पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था जिसमें एक क्षेत्राधिकारी और एक थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे । मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम नागरिक घायल है। घटना के बाद से पुलिस को दुबे का कोई सुराग नहीं मिला है।----
- नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और राज्य में उत्पादित बासमती के लिए विशिष्ट भौगोलिक संकेत (जी-आई) टैग दिलाने में सहयोग की मांग की। भौगोलिक संकेत (जी-आई) टैग किसी उत्पाद के विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति स्थल को दर्शाता है।श्री चौहान ने सोमवार को कहा कि बासमती चावल का उत्पादन मध्य प्रदेश के 13 जिलों - मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, जबलपुर और नरसिंहपुर में लगभग 80 हजार किसानों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा, ऐतिहासिक साक्ष्यों को देखते हुए, राज्य में उत्पादित बासमती को जीआई टैग देना उचित होगा, जो राज्य के किसानों के हितों को सुरक्षित बनाए रखेगा। राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उत्पादित बासमती चावल का विभिन्न देशों में निर्यात किया जाता है जिससे प्रदेश के राजकोष में 3 हजार करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा, इन 13 जिलों में उत्पादित चावल को जीआई टैग से इनकार करना राज्य के किसानों और उनकी आजीविका के साथ अन्याय होगा। बयान में कहा गया है कि तोमर ने उन्हें केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।इससे पहले दिन में, चौहान ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कल फोन पर सीमा मुद्दों पर चर्चा की। भारत और चीन के दोनों विशेष प्रतिनिधियों ने सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी सेक्टर में हाल के घटनाक्रम पर गहन और स्पष्ट विचारों का आदान प्रदान किया।दोनों विशेष प्रतिनिधि इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्षों को नेताओं की आम सहमति से मार्गदर्शन लेना चाहिए। इस सहमति के अनुसार आपसी सम्बंधों के विकास के लिए भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपसी मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए। इसलिए वे सहमत हुए कि भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में पूरी तरह शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा- एलएसी से सेनाओं को जल्द से जल्द पूरी तरह हटाना आवश्यक है।इस सम्बंध में दोनों प्रतिनिधि ने माना कि भारत और चीन को एलएसी से जल्द से जल्द पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। दोनों देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सीमा क्षेत्रों में तनाव कम करने की चरणबद्ध और सिलसिले वार प्रक्रिया सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने प्रतिबद्धता व्यक्त की कि दोनों देशों को वास्तविक नियंत्रण रेखा का सख्ती से पालन और सम्मान करना चाहिए। दोनों देशों को यथास्थिति बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि भविष्य में ऐसा कुछ न हो जिससे सीमा क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बिगड़े।दोनों विशेष प्रतिनिधि सहमत हुए कि दोनों देशों के राजनयिक और सैन्य अधिकारियों को विचार-विमर्श जारी रखना चाहिए। समयबद्ध ढंग से अपेक्षित परिणाम हासिल करने के लिए भारत-चीन सीमा मामलों के बारे में परामर्श और समन्वय के लिए कार्यकारी व्यवस्था की रूपरेखा के तहत विचार-विमर्श जारी रखना चाहिए। दविपक्षीय समझौतों और संधि?यों के अनुरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में पूरी तरह से शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए दोनों विशेष प्रतिनिधि बातचीत जारी रखने पर भी सहमत हुए।भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में सेनाओं को पीछे हटाने की लंबी प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच फोन पर बातचीत के बाद यह कदम उठाया गया है। इस बातचीत में पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने और वास्तविक नियंत्रण रेखा-एलएसी से सेनाओं को पीछे हटाने की प्रक्रिया पर सहमति बनी थी।
- फरीदाबाद। फरीदाबाद के सूरजकुंड में बनी कृत्रिम झील में नहाने आए दो किशोरों की सोमवार को डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों के शव झील से निकलवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।पुलिस ने इस संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लालकुंआ दिल्ली निवासी 11 वर्षीय अमन व 14 वर्षीय समीर सोमवार को दिल्ली से सूरजकुंड स्थित कृत्रिम झील में नहाने आए थे। नहाते-नहाते अमन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे बचाने के लिए जब समीर पहुंचा तो वह भी गहरे पानी में उतर गया और देखते ही देखते दोनों युवक डूब गए। उन्होंने बताया कि आसपास के रहने वाले लोगों ने जब शोरगुल सुना तो इस बात की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।