- Home
- देश
- नई दिल्ली। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस इंसानों के बीच तेजी से फैलने वाला वायरस है। माना जा रहा है कि यह वायरस इंसान और संक्रमित जानवर के बीच सीधे संपर्क या हवा के माध्यम से फैला होगा।जो वायरस इंसान और जानवरों के बीच फैलते हैं उनसे जूनोटिक बीमारी कहा जाता है। जब इंसान संक्रमित पशु का मांस खाता है तब ऐसे वायरस फैल सकते हैं। जानवर के मांस को ठीक से पकाया ना गया हो या गंदी जगह में तैयार किया गया हो, तब भी यह वायरस फैल सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि उनके पास इस नए वायरस पर बहुत कम जानकारी है। उनका कहना है कि वायरस के चक्र को देख कर ऐसा लगता है कि कोरोना कुछ कुछ सार्स वायरस जैसा है। इसी आधार पर उन्हें लगता है कि जैसे सार्स वायरस पर काबू पाया जा सका था वैसे ही कोरोना पर भी पाना संभव होगा।कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला लेकिन अब वह दुनिया के कई देशों में भी फैल रहा है। इस वायरस की चपेट में अब तक करीब 15 देश आ चुके हैं। इनमें भारत, जर्मनी समेत तमाम देश शामिल हैं। संक्रमित इलाकों में रहने वालों को मरीजों को अलग-थलग रखना चाहिए, नियमित हाथ धोने चाहिए और मास्क पहन कर रहना चाहिए। इससे संक्रमित लोगों की तादाद को नीचे लाया जा सकता है.कोरोना वायरस से बचने के लिए हर शख्स को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। यह जैसे ही किसी दूसरे इंसान को संक्रमित करता है, इसका इलाज करना और मुश्किल हो जाता है। शोधकर्ता पता नहीं कर पाए हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे होता है। स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि इंसानों में फेफड़े की बीमारी पैदा करने वाले कोरोना वायरस से कम से कम लाखों को प्रभावित करेगा। दिसंबर 2019 से शुरु हुआ संक्रमण कई महीनों तक चलने का अनुमान है।00---
- नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के फैलावा को रोकने के लिए राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस बीमारी से चीन में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे विश्व में लगभग छह हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग ने चीन में फैले कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए देश के नागरिकों को अपरिहार्य कारणों के अलावा चीन यात्रा से बचने का परामर्श जारी किया है।इसमें चीन से आने वाले सभी यात्रियों को अपने स्वास्थ्य पर बारीकी से निगाह रखने को भी कहा गया है। मंत्रालय ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक की और इस दिशा में किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष सचिव संजीवा कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की।इस बीच, आयुष मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों के दौरान यूनानी दवाएं काफी लाभकारी होती हैं। मंत्रालय ने लोगों को व्?यक्तिगत सफाई रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। साथ ही बिना धुले हाथों से आंख, नाक और मुंह को छूने से बचने को भी कहा गया है।जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना वायरस के किसी भी संदिग्ध मामले की जांच की व्यवस्था की है तथा चीन, नेपाल और अन्य देशों से हवाईअड्डों पर आने वाले लोगों की जांच के आदेश दिये हैं। वायरस की रोकथाम के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसी भी जानकारी और मदद के लिए हेल्पलाइन बनाई गई हैं जिसके टेलीफोन नंबर हैं --0 1 9 1-2 5 4 9 6 7 6 , 0 1 9 1-2 5 2 0 9 8 2 और 0 1 9 4-2 4 4 0 2 8 3जम्मू और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों, शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सौरा और अन्य जिला अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाये जाएंगे। डॉक्टरों और अद्र्ध चिकित्सकों की एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। वायरस के लक्षणों में खांसी आना, नाक बहना, बुखार, गले में खराश और सांस की तकलीफ शामिल हैं।---
- नई दिल्ली। चार दिन तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समापन आज नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम के साथ हुआ।इस वर्ष भी भारतीय संगीत की धुने बीटिंग रिट्रीट का मुख्य आकर्षण बनी रहीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में मौजूद रहें।। सेना, वायुसेना और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैण्डों की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
- नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा गर्भपात संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत गर्भपात अधिनियम- मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट 1971 में संशोधन की व्यवस्था की गई है। विधेयक में गर्भपात कराने की सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रावधान किया गया है। यह विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि अब गर्भावस्था के 20 सप्ताह तक गर्भपात कराने के लिए एक चिकित्सक की राय लेने की जरूरत होगी जबकि गर्भावस्था के 20 से 24 सप्ताह तक गर्भपात कराने के लिए दो चिकित्सकों की राय लेना जरूरी होगा। जिनमें से एक का सरकारी चिकित्सक होना जरूरी है।सरकार ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक-2019 में संशोधनों को स्वीकृति दीकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय होम्योपैथी परिषद अधिनियम, 1973 में संशोधन के लिए राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक, 2019 में प्रस्तावित संशोधनों को मंजूरी दे दी है। फिलहाल यह विधेयक राज्यसभा में लंबित है।संशोधनों के माध्यम से होम्योपैथी शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक नियामक सुधार सुनिश्चित होंगे और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए पारदर्शिता एवं जवाबदेही तय की जाएगी। आयोग देश के सभी हिस्सों में किफायती स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ावा देगा।--
-
नई दिल्ली। आईएफएस अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन श्रृंगला नए विदेश सचिव बन गए हैं। बुधवार को श्री श्रृंगला ने पदभार संभाल लिया। वे विजय गोखले की जगह विदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं। बताया जाता है कि श्री श्रृंगला अमेरिका में भारत के राजदूत का पद भी संभाल चुके हैं। इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं ये आश्वासन देता हूं कि अपना काम पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करूंगा। मेरे वरिष्ठ साथियों ने जो मानक सैट किए हैं उनपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर साफ हूं कि विदेशी सेवा एक सार्वजनिक सेवा है। इसकी हर कोशिश इसकी सुरक्षा के रूप में राष्ट्र के प्रति योगदान के लिए समर्पित होनी चाहिए। मैं मंत्रालय की भूमिका के लिए प्रतिबद्ध हूं, जब मैंने 36 साल पहले एक पेशेवर के तौर पर इन पोर्टल्स में प्रवेश लिया था। गौरतलब है कि श्री श्रृंगला 1984 बैच के आइएफएस अधिकारी हैं। - नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसे आज बिहार में जहानाबाद जिले के काको पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।शरजील को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान उत्तेजक भाषण देने के आरोप में कई राज्यों में दर्ज देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे जहानाबाद से लाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।---
- रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में आज सात नये कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया गया। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची में राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी और मिथिलेश ठाकुर शामिल है, जबकि कांग्रेस से बन्ना गुप्ता और बादल को शपथ दिलाई गई।इससे पहले, पिछले वर्ष 29 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम तथा राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी।पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर में संपन्न विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन ने 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 47 सीटें जीती थीं।
- नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को विदेश मंत्रालय में बुलाकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिन्दू लड़की के अपहरण पर कड़ा विरोध दर्ज किया है।पाकिस्तान सरकार से इस मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ तत्काल समुचित कार्रवाई करने को कहा गया है। पाकिस्तान से वहां के हिन्दू अल्पसंख्यकों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। भारत ने सिंध प्रांत में थारपरकर स्थित माता रानी भटियानी मंदिर को अपवित्र करने पर भी सख्त विरोध दर्ज कराया है।---
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार ने ऐतिहासिक अन्याय को दूर करने और पड़ोसी देशों में प्रताडि़त अल्पसंख्यकों को भाजपा द्वारा दिये गये आश्वासन की पूर्ति के लिए सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम लेकर आई है। आज नई दिल्ली में एन सी सी कैडेटों की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या स्वतंत्रता के समय से ही मौजूद थी और वहां आतंकवाद भी फलफूल रहा था।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब एक नई दृष्टि के साथ आगे बढ़ रहा है और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले कर रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि समूचे देश में अब शांति का एक नया माहौल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश सख्ती से विघटनवाद का मुकाबला कर रहा है और इसे पूरी तरह से पराजित करेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रही है, जिसे दशकों तक नजरंदाज किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की है और वहां के सभी पक्षों के साथ बातचीत भी शुरू की। मोदी ने कहा कि बोडो समझौता ऐसी ही बातचीत का परिणाम है।पाकिस्तान की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन युद्ध हार चुका है, लेकिन फिर भी भारत के खिलाफ छद्म युद्ध जारी रखे हुए है।-
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैटेड्स को संबोधित किया। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी, देश की युवा शक्ति में संस्कार, दृढ़ निश्चय और देश के देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का बहुत सशक्त मंच है। ये भावनाएं देश के विकास के साथ सीधी-सीधी जुड़ी हैं। पीएम ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुके हैं। हमारी सेना को 10-12 दिन से अधिक नहीं लगेंगे उन्हें परास्त करने के लिए। उन्होंने कहा आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है। देश के 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है लेकिन देश की सोच युवा हो, यह हमारा दायित्व होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को रोकने के लिए भारत के पुराने वादे को पूरा करने के लिए आज जब हमारी सरकार सीएए लेकर आई है। कुछ राजनीतिक दल अपने वोट बैंक पर कब्जा करने की स्पर्धा में लगे हैं, आखिर किसके हितों के लिए ये लोग काम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से स्वतंत्र भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों से ये वादा किया था कि अगर उनको जरूरत होगी तो वो भारत आ सकते हैं। यही इच्छा गांधी जी की थी और यही 1950 में नेहरू-लियाकत समझौते की भी थी। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों पुरानी समस्याओं की सुलझा रही हमारी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है। मैं फिर कहूंगा- देश देख रहा है, समझ रहा है। चुप है, लेकिन सब समझ रहा है।
-
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार देर शाम से फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के अनुसार, बर्फबारी के कारण हिमाचल में 5 नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद हैं। बिजली स्पलाई की 33 और पानी की सप्लाई की 9 योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं।
मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन, मंडी, बिलासपुर में बारिश, जबकि शिमला, किन्नौर, मंडी और सिरमौर में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बर्फबारी के कारण कुफरी-फागू मार्ग (पर वाहनों की आवाजाही ठप है। मार्ग पर फिसलन होने के कारण मंगलवार सुबह दो ट्रक टकरा गए। मौसम में आए बदलाव ने पारे में भी गिरावट ला दी है। पुलिस की ओर से लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने से रोका जा रहा है। सोमवार रात को शिमला में हल्की और कुफरी में ताजा हिमपात हुआ। पुलिस ने बर्फबारी में फंसे 70 लोगों को रेस्क्यू किया। कुफरी, छराबड़ा, लंबीधार और चीनी बंगला में सड़कों पर फंसे करीब 250 वाहनों को निकाला गया है।
मनाली के कई इलाकों में बर्फबारी
पर्यटन नगरी मनाली में भी मौसम बदल गया है। मनाली के सोलंगनाला, नेहरु कुण्ड, गुलाबा, मढ़ी, सहित आसपास के क्षेत्रों में बफऱ्बारी हो रही है। इस कारण पूरी घाटी ठंड की चपेट में है। मनाली में मंगलवार सुबह का तापमान माइनस 2 के रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा, कुल्लू में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। बर्फबारी से प्रदेश के कई इलाकों में बसें बंद हो गई है।
-
राष्ट्रपति ने मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीर ट्विटर पर भी की शेयर
छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर भी राष्ट्रपति के सोशल मीडिया अकॉउंट में हुई थी पोस्ट : झांकी को पूरे देश में से जमकर मिली सराहना
रायपुर। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने देश के अलग-अलग राज्यों से आए आदिवासी कालाकारों और नृतक दलों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ से आए नृतक दल से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने मुलाकात के दौरान ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर भी पोस्ट की है। कल राजपथ में निकली छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर को राष्ट्रपति के फेसबुक और ट्विटर अकॉउंट में भी पोस्ट हुई थी। इस झांकी को नेशनल मीडिया सहित पूरे देश से लोगों की जमकर तारीफ मिली है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकलने वाली परेड के लिए देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियों का चयन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की झांकी ने राजपथ में झांकियों की अगुवाई की थी। छत्तीसगढ़ की झांकी के साथ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के नृतक दल ने ककसार नृत्य और लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी थी।
-
छत्तीसगढ़ की झांकी ने खींचा सबका ध्यान
कई राज्यों की झांकियों में छत्तीसगढ़ की झांकी पहले नंबर पर होने के साथ ही इस आकर्षक झांकी ने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सोशल मीडिया पर भी छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कई लोगों ने उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की थी।
-
नई दिल्ली। 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले मोदी सरकार ने 30 जनवरी को संसद के पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं 31 जनवरी को एनडीए नेताओं की बैठक होगी। इसी दिन अपनी आगामी रणनीति बनाने के लिए भाजपा संसदीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र की बैठक बुलाई है। बजट सत्र के तीन अप्रैल 2020 तक जारी रहने की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केन्द्र सरकार का बजट पेश करेगी। - नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की मौजूदगी में 71वें गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पारंपरिक कुर्ता पजामा और जैकेट पहने हुए मोदी बाद में राजपथ पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा मुख्य अतिथि से मुलाकात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भगवा पगड़ी पहनी हुई थी। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत मोदी सरकार के ज्यादातर मंत्री इस मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा तथा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित थे।ऐसा रहा नजाराराजपथ पर वायुसेना के सुखोई 30एमकेआई विमान ने 900 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरी। इस विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मिश्रा के साथ विंग कमांडर यत्रार्थ जौहरी उड़ा रहे थे। वायुसेना के पांच जगुआर विमानों ने 780 किमी प्रति घंटे की गति से राजपथ पर उड़ान भरी। इस समूह का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ ने किया। नौसेना के डोर्नियर विमानों ने आकाश में शौर्य का प्रदर्शन किया। दो डोर्नियर विमानों को स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार और स्क्वाड्रन लीडर अभिषेक वशिष्ठ ने उड़ाया।अपाचे ने राजपथ पर भरी पहली बार उड़ानराजपथ पर वायुसेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे ने पहली बार उड़ान भरी। इन पांच हेलीकॉप्टरों के समूह का नेतृत्व विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त 125 हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर मन्नारथ शीलू ने किया।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
-
नई दिल्ली। पूरे देश में रविवार को गणतंत्र दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। देश की राजधानी में सुबह नौ बजे से परेड से संबंधित कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर दिल्ली पुलिस काफी अलर्ट है। उसने सुरक्षा के बहुस्तरीय इंतजाम किए हैं। एनएसजी, एसपीजी और आईटीबीपी जैसी अन्य इकाइयों के साथ मिलकर आवश्यक संपर्क और पूर्वाभ्यास किया गया है। सभी एजेंसियां एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगी। संदिग्धों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस के फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम को भी कई सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित किया गया है। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 48 कंपनियों को वर्दी और सादे कपड़ों में लगभग 22,000 पुलिस कर्मियों के साथ तैनात किया जाएगा। वहीं, दिल्ली पुलिस की संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एनएस बुंदेला ने बताया कि दिल्ली की सीमाओं को 25 जनवरी की रात से ही सील कर दिया जाएगा। तिलक मार्ग पर 26 जनवरी की सुबह दस बजे से ट्रैफिक बंद हो जाएगा। गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी को सुबह 9.50 बजे शुरू होगी। परेड से संबंधित कार्यक्रम इंडिया गेट पर सुबह नौ बजे शुरू हो जाएंगे। परेड में किसी तरह की बाधा न हो इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा चक्र को चार भागों में बांटा गया है। परेड विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रेड फोर्ट चौक होते हुए लाल किला मैदान पहुंचेगी। इस दौरान छह मेट्रो स्टेशन- सेंट्रल सेक्रेटेरियट, उद्योग भवन, पटेल चौक, रेस कोर्स, मंडी हाउस और प्रगति मैदान बंद रहेंगे।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सात मार्च को भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को इसकी घोषणा की। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए सात मार्च को अयोध्या जाएंगे। इससे पहले राउत ने सीएम उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर कहा था कि गठबंधन नेताओं को भी साथ आना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कई मंदिरों में भी जाते हैं, उन्हें भी साथ चलना चाहिए। वहीं, शिवसेना के पूर्व सहयोगी भाजपा ने उद्धव के फैसले का किया स्वागत किया था। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर कहा था कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस फैसले का स्वागत करती हैं।
गौरतलब है कि श्री ठाकरे आखिरी बार जून 2019 में पार्टी के नवनिर्वाचित 18 सांसदों के साथ अयोध्या गए थे और रामलला मंदिर में पूजा अर्चना की थी। उस वक्त शिवसेना भाजपा की सहयोगी पार्टी थी।
--
-
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूलों में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल के पांच नंबर स्टॉप स्थित राजीव गांधी हाई स्कूल से इसकी शुरुआत की। महाराष्ट्र सरकार ने भी 26 जनवरी से हर दिन सुबह की प्रार्थना सभा के बाद स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पाठ को अनिवार्य कर दिया है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना से संबंधित आदेश को प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापक या शिक्षक के मार्गदर्शन में विद्यार्थी हर शनिवार को प्रार्थना सभा के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे। इसी प्रकार उच्च और उच्चतर माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थी बाल सभा के दौरान प्राचार्यों के निर्देशन में हर शनिवार को संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे। -
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह करीब आठ बजे सात नंबर चौराहे पर एक स्कूल बस और मिनी बस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ड्राइवर और कंडेक्टर सहित पांच घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त स्कूल बस में कोई बच्चा सवार नहीं था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस सेंट जोसफ स्कूल की है और सुबह बच्चों को लेने जा रही थी। सात नंबर चौराहे पर महाबीर गेट के सामने उसने मिनी बस को टक्कर मार दी। मिनी बस को टक्कर मारने के बाद स्कूल बस पलट गई। मिनीबस भी स्कूल बस से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत है कि इस समय स्कूल बस में कोई बच्चा सवार नहीं था, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था। हादसे में स्कूल बस के ड्राइवर कंडक्टर सहित पांच लोगों को चोट आई है। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये सारे अवॉर्ड्स आखिरी मुकाम नहीं हैं, यह एक प्रकार से जिंदगी की शुरुआत है। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार दे चुके हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ करके दिखाया है, उसके बाद आपको और कुछ अच्छा करने की इच्छा होगी। एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरुआत है। आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया, किसी ने अलग-अलग क्षेत्रों नें उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
प्रधानमंत्री नरेंदे मोदी ने छात्रों को बताया कि आजादी के बाद इस देश में 33 हजार पुलिस के जवान हम लोगों की सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं। उस पुलिस के प्रति आदर का भाव बनना चाहिए। इससे समाज में एक बदलाव शुरु हो जाएगा। आप सभी को पुलिस मेमोरियल देखने जरूर जाना चाहिए।
पीएम ने कहा कि आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं। आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है। आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है।
पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले पश्चिम बंगाल की राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता सुक्रिती ने कहा कि इन पुरस्कारों के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री देश के युवाओं को सशक्त बना रहे हैं। मुझे यह पुरस्कार सामाजिक सेवाओं के लिए दिया गया है। वहीं पुरस्कार पाने वाले एक अन्य बच्चे हृदयेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से सीखा है कि अगर देश हमें कुछ दे रहा है तो देश को भी हमें कुछ देना चाहिए।
-
नई दिल्ली.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को कहा कि सीएए के लागू होने के बाद पिछले करीब एक महीने में स्वदेश लौटने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अर्द्धसैन्य बल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के क्रियान्वयन के बाद अवैध प्रवासियों के बीच डर के कारण यह संख्या बढ़ी।बीएसएफ के महानिरीक्षक (साउथ बंगाल फ्रंटियर) वाई बी खुरानिया ने संवाददाताओं से कहा, ''पिछले एक महीने में सीमावर्ती देश जाने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। हमने केवल जनवरी में 268 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा जिनमें से अधिकतर लोग पड़ोसी देश जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत भारत छोड़कर बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने मवेशियों की तस्करी में भी काफी कमी देखी है। उन्होंने कहा कि 2019 में मादक पदार्थों खासकर याबा टेबैलेट की तस्करी में इजाफा हुआ था। जनवरी में 10,000 ऐसी गोलियां जब्त की गई। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करते हुए पकड़े गए लोगों की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। वर्ष 2018 में बीएसफ ने 2971 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि 2017 में 1800 लोगों को गिरफ्तार किया था। एचटी ने 20 जनवरी को बताया कि बड़ी संख्या में अवैध रूप से निर्वासित होने की कोशिश में पकड़े गए लोगों में महिलाएं और बच्चे थे। एनसीआरबी के 'भारत में अपराध 2018' रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में बांग्लादेश में एक 'आउटवर्ड मूवमेंट' करते हुए 2971 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें 1532 पुरुष, 749 महिलाएं और 690 बच्चे थे। वर्ष 2017 में क्रमशः इसी संख्या 1477, 268 और 55 थी।
-
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि गंगा हमारी आस्था ही नहीं, अर्थव्यवस्था भी है। इस बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार गंगा यात्रा शुरू कर रही है।योगी ने कहा कि गंगा भारत की नदी संस्कृति की प्रतीक है। इसके तट पर सभ्यताएं विकसित हुईं और परम्पराएं आगे बढ़ी हैं। संस्कृति के एक लम्बे प्रवाह ने दुनिया को जीने की कला सिखाई, इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि गंगा की स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरुक किया जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच, कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास से 27 से 31 जनवरी तक निकलने वाली गंगा यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाई और ‘थीम सांग’ लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा आस्था का प्रतीक है। सनातन काल से हर भारतीय गंगा को अपनी परम्परा एवं विरासत का हिस्सा मानता रहा है।गंगा के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन के लिए 2014 में वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ‘मैं मां गंगा के लिए यहां आया हूं।’ उन्होंने गंगा मां के प्रति अपनी अटूट आस्था को व्यक्त करते हुए नमामि गंगे परियोजना को पूरे देश में लागू किया।योगी ने कहा कि मां गंगा देश के पांच राज्यों में 2,525 किलोमीटर की यात्रा तय करती है। इसमें 1,025 किलोमीटर की सबसे ज्यादा दूरी उत्तर प्रदेश में तय करती है इसलिए स्वाभाविक रूप से इसकी स्वच्छता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हम सबकी है, जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के अंदर मां गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए कई कदम उठाए हैं।उन्होंने कहा कि कानपुर के सीसामऊ नाले में प्रतिदिन 14 करोड़ लीटर सीवर गिरता था। 128 वर्षों से यह सिलसिला चला आ रहा था। नमामि गंगे परियोजना के तहत आज एक बूंद भी सीवर गंगा जी में नहीं बह रहा है। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब कानपुर में जाजमाऊ के बाद एक भी जलीय जीव नहीं बचा था। नमामि गंगे परियोजना का परिणाम है कि आज वहां बड़ी-बड़ी मछलियां पाई जा रही हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों को कारण उत्तर भारत देश की सबसे उर्वर भूमि के रूप में विकसित हुआ। गंगा बेसिन से देश के 40 प्रतिशत भू-भाग को पर्याप्त जल उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि जिन जिलों से गंगा यात्रा निकलेगी, वहां के 21 नगर निकायों एवं 1038 ग्राम पंचायतों में आने वाले समय में जैविक खेती होगी। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में गंगा पार्क, गंगा तालाब और गंगा मैदान का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बगैर गंगा मईया की स्वच्छता के प्रयागराज में दिव्य एवं भव्य कुम्भ संभव नहीं था। विगत वर्ष कुम्भ में लगभग 25 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान करके इस आयोजन को एक नई ऊचाइयां दी। कई दशकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी के कारण श्रद्धालुओं को यह अवसर प्राप्त हो पाया था।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी, जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह मौजूद रहे।
-
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के भिंड में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। यहां के एनएच-92 पर हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं। हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नेशनल हाईवे-92 पर कंटेनर और कार की भिडंत में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कंटेनर का ड्रायवर घायल हो गया। हादसा नेशनल हाईवे-92 पर बिरखड़ी गांव के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने बाद में खुलवाया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
-
नई दिल्ली। असम के 8 प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उग्रवादियों ने 177 हथियार भी पुलिस को जमा करा दिए। असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत इस बात की पुष्टि की है।
पुलिस महानिदेशक ज्योति महंत ने मीडिया को बताया कि राज्य के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। आठ उग्रवादी समूहों के कुल 644 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने आगे कहा कि हाल के समय में काफी समय बाद इतनी बड़ी संख्या में उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस महानिदेशक महंत ने बताया कि सरेंडर करने वाले सदस्य यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा), नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया (एनडीएफबी), आरएनएलएफ, केएलओ, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी), नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी (एनएसएलए), आदिवासी ड्रैगन फाइटर (एडीएफ) और नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बंगाली (एनएलएफबी) के हैं। इनमें उल्फा के 50, एनडीएफबी के 8, सीपीआई (एम) के 1, एडीएफ के 178 और एनएलएफबी के 301 सदस्य शामिल हैं।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को कई परियोजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा के लिए 32वें प्रगति विचार-विमर्श कार्यक्रम की अध्यक्षता की।नौ राज्यों में देरी से चल रही चौबीस हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की जिन परियोजनाओं पर चर्चा हुई उनमें ओडिसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, केरल और उत्तर प्रदेश में चल रही परियोजनाएं शामिल हैं। विलम्ब वाली ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र से संबंधित हैं। बैठक के दौरान श्री मोदी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत प्रगति की भी समीक्षा की। श्री मोदी ने ई-गवर्नेंस के माध्यम से अपराध और अपराधियों पर नजऱ रखने वाले नेटवर्क की स्थापना में प्रगति का जायजा लिया।वर्ष-2020 में प्रगति की यह पहली बैठक है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री सूचना संचार और टेक्नोलॉजी पर आधारित मल्टी-मोडल प्लेटफॉर्म के ज़रिए केंद्र और राज्य सरकारों की भागीदारी से कार्यक्रमों के समयबद्ध तरीके से कार्यान्वयन की समीक्षा की। इससे पहले, इसी तरह की समीक्षा बैठकों में प्रधानमंत्री 12 लाख 30 हजार करोड़ रुपये लागत की दो सौ उनहत्तर परियोजनाओं की समीक्षा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने सत्रह अलग-अलग क्षेत्रों में शिकायतों के समाधान से संबंधित 47 सरकारी कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।---