- Home
- विदेश
-
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के एक गांव में नेपाल से आए एक व्यक्ति ने दो साल के एक बच्चे की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी । पुलिस ने बताया कि घटना धारचूला सब डिवीजन के गार्गुआ गांव में सोमवार को हुई जहां बीच—बचाव के लिए आए बच्चे के दादा को भी आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।
धारचूला के पुलिस थानाध्यक्ष कुंवर सिंह रावत ने बताया कि दो वर्षीय वंश कुमार अपनी मां के साथ धूप में लेटा हुआ था कि तभी नेपाल से पड़ोस में आए आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया । बीच—बचाव में बच्चे का दादा भी घायल हो गया जबकि उसकी मां तथा दादी ने स्वयं को कमरे में बंद कर जान बचाई । घटना के समय वंश के पिता घर पर नहीं थे ।
घटना के कारण का पता नहीं चला है । आरोपी की पहचान नेपाल के दार्चुला के रहने वाले गगन सिंह के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है । - केप कैनवेरल (अमेरिका),। नासा का ‘ओरियन' कैप्सूल सोमवार को चंद्रमा पर पहुंच गया। ह्यूस्टन में बैठे उड़ान नियंत्रकों को आधे घंटे के संचार ब्लैकआउट के कारण यह पता नहीं था कि क्या महत्वपूर्ण ‘इंजन फायरिंग' तब तक ठीक रही जब तक कि कैप्सूल चंद्रमा के पीछे से सामने नहीं आ गया। इसमें अंतरिक्ष यात्रियों की जगह परीक्षण डमी भेजी गई हैं।पचास साल पहले नासा के अपोलो कार्यक्रम के बाद से यह पहली बार है जब कोई कैप्सूल चंद्रमा पर पहुंचा है और पिछले बुधवार को शुरू हुई 4.1 अरब डॉलर की लागत वाली यह परीक्षण उड़ान काफी महत्वपूर्ण है। ओरियन के उड़ान पथ में अपोलो 11, 12 और 14 के लैंडिंग स्थल भी शामिल हैं जो मानव पहुंच के पहले तीन चंद्र स्थल हैं। कैप्सूल ने 16 नवंबर को फ्लोरिडा स्थित केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से नासा के अब तक के सर्वाधिक शक्तिशाली रॉकेट से उड़ान भरी थी। जैसे ही कैप्सूल चंद्रमा के पीछे से बाहर निकला, इसमें लगे कैमरों ने धरती की एक तस्वीर भेजी जो कालेपन से घिरे एक छोटे नीले बिन्दु के रूप में दिखी। मिशन नियंत्रक कमेंटेटर सैंड्रा जोन्स ने कहा, "हमारा पीला नीला बिंदु और इसके आठ अरब मानव निवासी अब दिखने में आ रहे हैं।" नासा ने कहा कि कैप्सूल रेडियो संपर्क में आने के साथ ही 5,000 मील प्रति घंटे (8,000 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से आगे बढ़ा और एक घंटे से भी कम समय के बाद, ओरियन ट्रैंक्विलिटी बेस के ऊपर से उड़ा, जहां नील आर्मस्ट्रांग तथा बज़ एल्ड्रिन 20 जुलाई, 1969 को उतरे थे। उड़ान निदेशक ज़ेब स्कोविल ने कहा कि यह उन दिनों में से एक है जिसके बारे में आप लंबे समय से सोचते रहे हैं और इसके बारे में बात करते रहे हैं। आने वाले सप्ताहांत में, ओरियन अंतरिक्ष यात्रियों के वास्ते डिज़ाइन किए गए अंतरिक्ष यान के लिए पृथ्वी से लगभग 2,50,000 मील (चार लाख किलोमीटर) के नासा के दूरी के रिकॉर्ड को तोड़ देगा जो 1970 में अपोलो 13 द्वारा निर्धारित किया गया था। इसके बाद यह आगे बढ़ता रहेगा अगले सोमवार को पृथ्वी से अधिकतम दूरी-270,000 मील (4,33,000 किमी) तक पहुँच जाएगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो इसे दीर्घ कक्षा में रखने के लिए शुक्रवार को एक और ‘इंजन फायरिंग' की जाएगी।धरती पर लौटने से पहले कैप्सूल चंद्रमा की कक्षा में करीब एक सप्ताह बिताएगा। इसे 11 दिसंबर को प्रशांत महासागर में गिराने की योजना बनाई गई है। कैप्सूल में कोई लैंडर नहीं लगा है और इसका चांद से कोई स्पर्श नहीं होगा। इस मिशन के सफल होने पर नासा 2024 में अंतरिक्ष यात्रियों को चांद के आसपास भेजने के मिशन को अंजाम देगा। इसके बाद नासा 2025 में एक यान को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतारने की कोशिश करेगा।
- जाकार्ता । इंडोनेशिया में भूकंप के कारण 56 लोगों की मृत्यु हो गयी है। लगभग सात सौ लोग घायल भी हुए हैं। पश्चिमी जावा के सियान्जुर में आज दोपहर रिक्टर पैमाने पर 5.6 अंक की तीव्रता का भूकंप आया। इसका केन्द्र जमीन में दस किलोमीटर की गहराई पर था। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं। सयांग अस्पताल में भूकंप के कारण विद्युत सेवा बाधित है, इस कारण डॉक्टर घायलों का उपचार नहीं कर पा रहे हैं। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि सियान्जुर में कई भवन ध्वस्त हो गए हैं। इनमें एक अस्पताल और एक आवासीय विद्यालय शामिल है। भूकंप केन्द्र से सौ किलोमीटर दूर राजधानी जाकार्ता में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। गगनचुम्बी इमारतों को खाली करा लिया गया था।
-
मास्को. रूस के सुदूर पूर्वी सखालिन द्वीप पर शनिवार को एक अपार्टमेंट की इमारत में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में चार बच्चों सहित कम से कम नौ व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि तायमोवस्कॉय शहर में स्थानीय समयानुसार एक अपार्टमेंट में सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक गैस सिलेंडर फटने के बाद पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। सखालिन के गवर्नर वालेरी लिमारेंको ने ‘टेलीग्राम' पर लिखा कि बचाव दल मलबे में दबे और लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इमारत में रहने वाले 33 लोगों में से कुछ का पता नहीं चल पाया है। सखालिन जापान के उत्तर में प्रशांत महासागर में स्थित है। लिमारेंको के अनुसार, विस्फोट से प्रभावित निवासियों को अस्थायी आश्रय की पेशकश की गई है और जिन परिवारों ने अपना घर खो दिया था, उन्हें 5,00,000 रूबल का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के निकट परिजन को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रूबल दिया जा सकता है।
- लंदन। मध्य इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन में किये गये हमले में एक ब्रिटिश सिख टैक्सी चालक की मौत के संबंध में 35- वर्षीय एक व्यक्ति को हत्या के लिए आरोपित किया गया है। अनाख सिंह (59) शहर के नाइन एल्म्स लेन में एक निजी टैक्सी कंपनी में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत थे और ड्यूटी के दौरान वह गंभीर रूप से घायल पाए गए थे, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई थी। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा कि टॉमाज़ मार्गोल को हत्या के लिए आरोपित किया गया है और इस महीने की शुरुआत में वॉल्वरहैम्प्टन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया था लेकिन परिणाम अनिर्णायक रहे थे।वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस होमिसाइड टीम के जांच अधिकारी मिशेल थर्गूड ने कहा, "हमने श्री सिंह के परिवार को इस घटनाक्रम की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करा दी है। अधिकारी इस दुख की घड़ी में उनका (मृतक के परिवार का) समर्थन जारी रखना चाहते हैं।" इस दुखद हत्या के बाद सिंह के परिवार की मदद के लिए 2,000 पाउंड जुटाने का लक्ष्य लेकर एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया गया था। ‘जस्ट गिविंग फ़ंडरेज़र' ने अब तक 11,000 पाउंड से अधिक जुटाने के लक्ष्य को पार कर लिया है।
-
संयुक्त राष्ट्र । दुनिया की जनसंख्या ने मंगलवार को आठ अरब के आंकड़े को छू लिया जिसमें भारत का सबसे अधिक योगदान है। संयुक्त राष्ट्र (संरा) के मुताबिक दुनिया की जनसंख्या सात अरब से आठ अरब तक पहुंचने में 17.7 करोड़ लोगों का सर्वाधिक योगदान भारत का है जबकि दूसरे नंबर पर चीन है जिसने इसमें 7.3 करोड़ लोग जोड़े।
अनुमान है कि भारत अगले साल तक चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा।संरा जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) ने विशेष ग्राफ के जरिये विश्व की जनसंख्या के आठ अरब तक पहुंचने को दर्शाया है। यूएनएफपीए ने कहा कि वर्ष 2037 तक जनसंख्या में एक अरब की बढ़ोतरी में एशिया और अफ्रीका के सबसे अधिक योगदान करने का अनुमान है, जबकि यूरोप का योगदान घटती जनसंख्या के कारण ऋणात्मक रहने का अनुमान है।विश्व की जनसंख्या में एक अरब (सात अरब से आठ अरब) की यह बढ़ोतरी महज पिछले 12 सालों में हुई है। यूएनएफपीए ने कहा कि विश्व की जनसंख्या में और आगामी एक अरब की बढ़ोतरी के दौरान चीन का योगदान ऋणात्मक रहेगा।यूएनएफपीए ने कहा, ‘‘दुनिया की जनसंख्या सात अरब से आठ अरब तक पहुंचाने में 17.7 करोड़ के साथ भारत का योगदान सबसे अधिक रहा है, जबकि 7.3 करोड़ के साथ चीन दूसरे नंबर पर है। भारत वर्ष 2023 तक चीन को पछाड़कर सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बना जाएगा और वैश्विक जनसंख्या में आगामी एक अरब की वृद्धि के दौरान चीन का योगदान ऋणात्मक रहेगा।’’संरा ने कहा कि विश्व की जनसंख्या के आठ अरब से नौ अरब होने में साढ़े 14 साल (2037) का समय लगेगा जो वैश्विक जनसंख्या के विकास में गिरावट को दर्शाता है।यूएनएफपीए के अनुमान के मुताबिक वर्ष 2080 के दशक में वैश्विक जनसंख्या 10.4 अरब के चरम बिंदु पर पहुंच जाएगी और इस स्तर पर वर्ष 2100 तक स्थिर रहेगी।वैश्विक जनसंख्या को सात से आठ अरब के आंकड़े तक पहुंचाने में 70 फीसदी योगदान निम्न आय और निम्न-मध्यम आय वाले देशों का है। संरा ने कहा कि वैश्विक जनसंख्या को आठ अरब से नौ अरब करने में इन दो वर्गों के देशों का योगदान बढ़कर 90 फीसदी होने का अनुमान है।अब से वर्ष 2050 के बीच 65 वर्ष से कम उम्र के लोगों की जनसंख्या में बढ़ोतरी पूरी तरह निम्न आय और निम्न-मध्य आय वाले देशों में होगी, क्योंकि उच्च आय और उच्च-मध्यम आय वाले देशो में केवल उन लोगों की जनसंख्या में बढ़ोतरी होगी जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है।‘विश्व जनसंख्या परिदृश्य 2022’ नामक रिपोर्ट इस साल जुलाई में जारी की गई थी और इसमें कहा गया है कि भारत की जनसंख्या वर्ष 2022 में 1.412 अरब रही, जबकि चीन की जनसंख्या 1.426 अरब रही।इसमें अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2050 में भारत की जनसंख्या 1.668 अरब होगी जो चीन की जनसंख्या 1.317 अरब से अधिक होगी।यूएनएफपीए की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 के दौरान भारत की 68 फीसदी जनसंख्या की उम्र 15 से 64 साल के बीच रहने का अनुमान है, जबकि 65 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों की जनसंख्या कुल जनसंख्या की सात फीसदी है।रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक जनसंख्या वर्ष 1950 के बाद से सबसे धीमी गति से बढ़ रही है और इसकी दर वर्ष 2020 में गिरकर एक फीसदी हो गई।वैश्विक जनसंख्या वर्ष 2030 तक बढ़कर 8.5 अरब हो सकती है और वर्ष 2050 तक इसके 9.7 अरब हो जाने का अनुमान है।रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023 तक चीन की जनसंख्या में पूरी तरह गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।जुलाई रिपोर्ट के जारी करने के मौके पर आर्थिक और सामाजिक मामलों के अवर महासचिव लियू झेनमिन ने कहा कि जिन देशों की जनसंख्या में कमी हुई है उन्हें बुजुर्गों की जनसंख्या में सपेक्षिक बढ़त के प्रति तैयार रहना चाहिए।लियू ने कहा, ‘‘ चीन एक स्पष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। इसकी जनसंख्या बहुत कम प्रजनन दर और अधिक जीवन प्रत्याशा के कारण बहुत तेजी से वृद्ध हो रही है। चीन में जनसंख्या वृद्धि दर घट रही है और इस रुझान के आगामी दशक में भी जारी रहने के आसार हैं।’विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने संकेत दिये हैं कि बुजुर्गों की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि के लिहाज से चीन दुनिया में पहले नंबर पर होगा।डब्ल्यएचओ के मुताबिक वर्ष 2040 तक चीन की जनसंख्या में 60 साल से अधिक उम्र वालों का हिस्सा 28 फीसदी होने का अनुमान है।वर्ष 2022 में दो सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र एशिया में होंगे। पूर्वी और दक्षिण-पर्वी एशिया का वैश्विक जनसंख्या में 29 फीसदी (2.3 अरब) योगदान होगा, जबकि मध्य और दक्षिण एशिया का का इसमें योगदान 26 फीसदी (2.1 अरब) होगा।इस क्षेत्र में चीन और भारत सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश होंगे और दोनों में प्रत्येक की जनसंख्या 1.4 अरब से अधिक होगी। अनुमान के मुताबिक वर्ष 2050 तक वैश्विक जनसंख्या में होने वाली वृद्धि में आधे से अधिक योगदान आठ देशों का होगा जिनमें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, मिस्र, इथोपिया, भारत, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया शामिल हैं। file photo - येरुशलम। इस्राइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। एक नवंबर को हुए चुनावों के बाद आए नतीजों के बाद रविवार को राष्ट्रपति ने बेंजामिन नेतन्याहू को अगली सरकार बनाने का जनादेश सौंपा।राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान में कहा गया कि इस्राइल की संसद नेसेट के 64 सदस्यों का समर्थन हासिल करने वाले 73 साल के नेतन्याहू को अगली सरकार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रपति हर्जोग ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह नेतन्याहू को उन सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ परामर्श के बाद एक नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे, जो एक नवंबर को हुए चुनावों में 25वीं नेसेट के लिए निर्वाचित हुए हैं।अब नेतन्याहू के पास सरकार बनाने के लिए 28 दिन का समय होगा। यदि समय बढ़ाने की जरूरत होती है, तो राष्ट्रपति के पास 14 दिन तक का समय देने का कानूनी अधिकार है। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के अलावा उन्हें शास, यूनाइटेड टोराह जूडयिज्म , रिलिजिअस जियोनिज्म, जूइश पावर और नोआम समेत दक्षिणपंथी गठबंधन का समर्थन मिला है। नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी ने संसद में 32 सीट जीती, जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री याइर लापिद की येश अतीद को 24 सीट मिली। नेतन्याहू के अन्य संभावित गठबंधन सहयोगियों शास ने 11 और यूनाइटेड टोराह जूडयिज्म ने सात सीटें जीतीं, जिससे गठबंधन के कुल सांसदों की संख्या 64 हो गई है। देश में चार साल से भी कम समय में कराया गया यह पांचवां चुनाव था। राजनीतिक गतिरोध 2019 में शुरु हुआ था। उस वक्त नेतन्याहू पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासभंग के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों खंडन किया था।
-
लंदन. भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकी रामकृष्णन को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया है। ब्रिटेन में रह रहे 70 वर्षीय आणविक जीवविज्ञानी का नाम उन छह व्यक्तियों में शामिल है, जिनका उल्लेख महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सितंबर में अपना निधन होने से पहले ऐतिहासिक आदेश में किया था। ‘आर्डर ऑफ मेरिट' ब्रिटिश महारानी या महाराजा द्वारा दिया जाने वाला एक विशेष सम्मान है।
बकिंघम पैलेस ने शुक्रवार शाम को कहा, महाराजा छह व्यक्तियों को आर्डर ऑफ मेरिट प्रदान कर प्रसन्न हैं। इस सिलसिले में नियुक्तियां सशस्त्र बलों, विज्ञान, कला, साहित्य या संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में विशिष्ट योगदान देने को लेकर की गई हैं।'' बकिंघम पैलेस ने कहा, इन व्यक्तियों का चयन सितंबर की शुरूआत में किया गया था।
प्रोफेसर वेंकी का जन्म तमिलनाडु के चिदंबरम में हुआ था और उन्होंने ब्रिटेन जाने से पहले अमेरिका में विज्ञान की पढ़ाई की थी। उन्हें 2009 में रसायन का नोबेल पुरस्कार मिला था। - लाहौर। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ आत्म-निर्वासन समाप्त कर अगले आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं। मीडिया में शनिवार को आई एक खबर में दावा किया गया है कि वह दिसंबर में स्वदेश वापसी कर सकते हैं। शुक्रवार को मीडिया में आई खबर में कहा गया था कि 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को पीएमएल-एन नीत सरकार द्वारा राजनयिक पासपोर्ट दिया गया है।‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा कि शरीफ आखिरकार दिसंबर में पाकिस्तान लौटेंगे। हालांकि, सूत्र ने कहा कि इस कदम को सरकार द्वारा समय से पहले चुनाव कराने के संकेत के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। सूत्र के हवाले से अखबार ने कहा कि यह अफवाहें सच नहीं हैं कि शरीफ चुनाव के करीब आने पर प्रचार के लिए लौटेंगे, क्योंकि उनकी वापसी का किसी भी तरह से मतलब यह नहीं है कि पीएमएल-एन नीत सरकार समय से पहले चुनाव के लिए सहमत हो गयी है।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अप्रैल में उन्हें पद से हटाए जाने के बाद से मध्यावधि चुनाव की मांग कर रहे हैं। नेशनल असेंबली का मौजूदा कार्यकाल अगस्त 2023 तक है।
- माले। माले में एक ‘गैराज' में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। इस इमारत की पहली मंजिल पर प्रवासी मजदूर रहते थे। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। जान गंवाने वालों में भारतीय नागरिकों के शामिल होने की भी आशंका है।भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘ माले में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर दुखी हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और उनमें कथित तौर पर भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। हम मालदीव के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।'' समाचार मंच ‘सनऑनलाइन' के अनुसार, आग देर रात करीब साढ़े 12 बजे मावियो मस्जिद के पास एम. निरूफेफी में लगी। ‘गैराज' भूतल पर था और प्रवासी मजदूर पहली मंजिल पर रहते थे। मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल आग एवं बचाव सेवा ने बताया कि इमारत से 28 लोगों को निकाला गया, जबकि नौ लोग अब भी लापता हैं। खबर के अनुसार, सात लोग मृत मिले, जबकि गंभीर रूप से झुलस गए दो लोगों को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। दमकलकर्मियों को बाद में इमारत से दो और शव बरामद हुए। आग पर सुबह चार बजकर 34 मिनट पर काबू पाया गया।माले की आबादी 2,50,000 लाख है, जिसमें से आधे बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से आए लोग हैं।
- जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति एफ. डब्ल्यू. डी. क्लार्क का नोबेल शांति पुरस्कार पदक केप टाउन स्थित उनके घर से चोरी हो गया है। उनके फाउंडेशन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। राष्ट्रपति क्लार्क को 1993 में नेल्सन मंडेला के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया था। मंडेला 27 साल जेल की सजा काटने के बाद 1994 में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे। दक्षिण अफ्रीकी मीडिया की खबरों के अनुसार, अप्रैल में क्लॉर्क के घर से पदक की चोरी हुई। वहां के एक पूर्व कर्मचारी पर चोरी का आरोप है। कुछ गहने और अन्य चीजें भी उनके घर से चोरी हुई थीं। क्लार्क जीवनभर दक्षिण अफ्रीका में एक विवादास्पद शख्स के रूप में चर्चा में बने रहे। अपनी कई टिप्पणियों के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि रंगभेद मानवता के खिलाफ अपराध नहीं है। हालांकि निधन से पहले उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी। 2021 में उनका निधन हो गया था। file photo
- लंदन। वैज्ञानिकों और सर्जन की एक टीम पहली बार सर्जिकल रूप से मानव के कान की हड्डी कोक्लीया के मध्य भाग तक पहुंचने में सफल हो गई है। कोक्लीया, एक खोखली, सर्पिल आकार की हड्डी है जो मनुष्यों के कान के आंतरिक भाग में पाई जाती है और यह सुनने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लंदन में गायस और सेंट थॉमस एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम, और शेफील्ड, उप्साला (स्वीडन), नॉटिंघम और कनाडा में वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों और सर्जन की एक टीम ने कान के आंतरिक हिस्से में पाए जाने वाले कोक्लीया के लिए एक सुरक्षित नैदानिक मार्ग को सिद्ध कर इसकी पुष्टि की है। इस शोध से बधिर लोगों में सुनने की क्षमता को बहाल करने के लिए उपचार प्रक्रिया को और मजबूती मिलेगी।कोक्लीया मानव खोपड़ी के आधार में स्थित होती है, जो मानव शरीर की सबसे कठोर हड्डी से घिरा होता है। शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे सुनने की क्षमता में कमी के लिए नए उपचारों की खोज की प्रगति में बाधा उत्पन्न हुई । इस शोध को सेंसरिनुरल हियरिंग लॉस (एसएनएचएल) के लिए पुनर्योजी सेल थेरेपी विकसित करने वाली एक जैव प्रौद्योगिकी कंपनी रिनरी थेरेप्यूटिक्स द्वारा वित्त पोषित किया गया था। सर्जन अब नियमित शल्य चिकित्सा दृष्टिकोण के साथ मानव कोक्लीया तक सुरक्षित रूप से पहुंचने में सक्षम हैं। शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय में सेंसरी स्टेम सेल बायोलॉजी के प्रोफेसर और रिनरी थेरेप्यूटिक्स के संस्थापक मार्सेलो रिवोल्टा ने कहा, ‘‘अब तक मनुष्यों के कान का यह आंतरिक क्षेत्र दुर्गम रहा है। इस शोध से चिकित्सकों को काफी मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि शोध के इन निष्कर्षों का आंतरिक कान की सूक्ष्म संरचना के बारे में हमारी समझ को नया आयाम मिलेगा और श्रवण हानि तथा बहरेपन को ठीक करने में सेल, जीन और ड्रग थेरेपी की प्रक्रिया को भी सुधारने में मदद करेगा।''
-
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि टी20 क्रिकेट में हमेशा ताकत ही काम नहीं आती और सूर्यकुमार जैसे उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे चारों तरफ शॉट खेलने की अपनी क्षमता से खतरा साबित हो सकते हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीम के पावर हिटर का दबदबा रहा है लेकिन हेडन ने अपनी बात के पक्ष में सूर्यकुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सही संतुलन हासिल करने पर निर्भर करता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पाकिस्तान टीम के मौजूदा मार्गदर्शक (मेंटर) हेडन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में पावर खेल पर अब भी काम चल रहा है। अगर आप अब तक टूर्नामेंट को देखें तो मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप के खिलाड़ी, सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी जो बीच के ओवरों से अंतिम ओवरों तक खूबसूरत खेल दिखा रहे हैं, उनमें चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता है और अपने खेल में नयापन लाकर वे खतरा बन गए हैं।'' सूर्यकुमार 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं।
उन्होंने रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ सिर्फ 25 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेलकर एमसीजी में मौजूद लगभग 82 हजार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने इस दौरान कुछ गैरपारंपरिक शॉट भी खेले। हेडन ने कहा, ‘‘इसलिए यह हमेशा ताकत से जुड़ा मामला नहीं है। काफी मैच करीबी रहे हैं। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में काफी टीम इसलिए बनी हुई हैं क्योंकि उन्होंने विकेट बचाने और खेल के नयापन लाने के बाद संतुलन बनाया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया इसका शानदार उदाहरण है लेकिन वे नई गेंद का सामना अच्छी तरह नहीं कर पाए हैं और इससे मध्यक्रम पर दबाव आ गया।'' गत चैंपियन ऑस्टेलिया की टीम सुपर 12 चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही। टीम के ग्रुप एक में सात अंक रहे लेकिन इंग्लैंड ने बेहतर नेट रन रेट के कारण उसे पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। -
नैरोबी। पूर्वी अफ्रीका में स्थित तंजानिया में एक हवाई अड्डे की तरफ जा रहा एक छोटा यात्री विमान रविवार दुर्घटनाग्रस्त होकर विक्टोरिया झील में गिर गया। तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा ने बताया कि इस हादसे में विमान सवार 19 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि विमान में सवार 26 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान बुकोबा हवाई अड्डे की ओर जा रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। तंजानिया की एअरलाइन कंपनी ‘प्रीसीजन एअर' ने कहा कि विमान ने तटवर्ती शहर ‘दार एस सलाम' से उड़ान भरी थी। मीडिया की खबरों में झील में काफी हद तक डूबे विमान की तस्वीर दिखाई गई है। कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम मवापाघले ने संवाददाताओं से कहा कि बचावकर्मियों ने काफी लोगों को बचाया है। विलियम ने कहा, ‘‘जब विमान हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर था, तभी इसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा। बरसात हो रही थी और विमान पानी में गिर गया।
- सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने 7.99 डॉलर प्रति माह के शुल्क पर सत्यापित खातों को दिए जाने वाले ‘ब्लू टिक' (नीला निशान) के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले कंपनी के मालिक एलन मस्क द्वारा खाते को सत्यापित करने की प्रणाली में बदलाव करने की कोशिशों के बीच यह कदम उठाया गया है। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में एप्पल आईओएस उपकरणों के लिए ट्विटर ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि जो उपयोगकर्ता ‘सत्यापन के साथ ट्विटर ब्लू' पर ‘अब नया खाता बनाएंगे', वे जानी-मानी हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते की तरह अपने खातों में नीला निशान प्राप्त कर सकेंगे। बहरहाल, ट्विटर के कर्मचारी एश्थर क्रोफोर्ड ने शनिवार को ट्वीट किया कि ‘नयी ब्लू सेवा अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन यह जल्द की शुरू होगी। लोग हमें नए ‘अपडेट' लाते देख सकते हैं, क्योंकि हम परीक्षण और बदलाव की दिशा में सक्रिय हैं।' अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सब्सक्रिप्शन सेवा कब से शुरू होगी। क्रोफोर्ड ने ट्विटर पर एक संदेश में बताया कि यह ‘‘अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही शुरू होगी।'' ट्विटर ने इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। हर किसी के नीला निशान हासिल कर सकने से भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है और मंगलवार को अमेरिका में चुनाव से पहले इसका दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन मस्क ने फर्जीवाड़ा करने वालों द्वारा नेताओं एवं निर्वाचन अधिकारियों आदि के सत्यापित खातों को अपना खाता बता सकने की आशंका से जुड़े सवाल पर शनिवार को कहा, ‘‘ट्विटर किसी और की पहचान को अपनी पहचान दिखाने की कोशिश करने वालों का खाता निलंबित कर देगा और पैसा रख लेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘यानी अगर धोखेबाज लोग 10 लाख बार ऐसा करते हैं तो इससे मुफ्त में काफी धन मिलेगा।''ट्विटर ने अपने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की है और कई लोगों को आशंका है कि इससे सोशल मीडिया मंच पर सत्यापन संबंधी प्रणाली पर असर पड़ेगा। इस मंच का इस्तेमाल सार्वजनिक एजेंसियां, चुनाव बोर्ड, पुलिस विभाग और समाचार संस्थान लोगों को विश्वसनीय सूचना देने के लिए करते हैं। यह बदलाव ट्विटर द्वारा 2009 में शुरू की गई मौजूदा सत्यापन प्रणाली को खत्म कर देगा, जो इस मकसद से शुरू की गई थी कि धोखेबाज लोग हाई-प्रोफाइल एवं जानी-मानी हस्तियों के खातों को अपने खातों के रूप में न दिखा पाएं। ट्विटर पर इस समय 4,23,000 सत्यापित खाते हैं। मस्क ने लंबे विवाद के बाद 27 अक्टूबर को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था।ट्विटर जानी-मानी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए ब्लू टिक बैज का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके। भारत समेत दुनियाभर में माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी के बीच मस्क ने अपने कदम को सही ठहराते हुए कहा था कि कंपनी के हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान झेलने की स्थिति में उनके पास छंटनी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था। ट्विटर को अप्रैल-जून की तिमाही में 27 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 6.6 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ था।
-
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि में शामिल देशों का 27वां सम्मेलन आज मिस्र के शर्म-अल-शेख में शुरू होगा। सम्मेलन इस महीने की 18 तारीख तक चलेगा। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करेंगे। श्री यादव ने कहा कि पूरे विश्व के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के सतत उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे।
यह सम्मेलन पेरिस जलवायु संधि में तय लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में सामूहिक विचार-विमर्श का अवसर होगा। पूरे विश्व के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेंगे। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि भारत घरेलू स्तर पर कार्रवाई और बहुपक्षीय सहयोग से की जाने वाली कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। भारत को आशा है कि जलवायु वित्त से संबंधित मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ेगी और इस दिशा में दायित्वों की रूपरेखा स्पष्ट होगी। 2025 तक प्रति वर्ष जलवायु वित्त के लिए एक सौ अरब डॉलर का तय लक्ष्य अभी प्राप्त किया जाना है। - नाननिंग (चीन)। एक व्यक्ति की 240 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी लेकिन उसने यह खबर अपनी पत्नी को नहीं बताई। इसकी वजह लोगों को हंसने पर मजबूर कर रही है। दरअसल यह अजीब मामला चीन का है। यहां एक व्यक्ति ने हाल ही में 29.9 मिलियन अमरीकी डालर (219 मिलियन युआन) का लॉटरी जैकपॉट जीता। लेकिन उसने अपनी पत्नी और बच्चे को इस खबर से अनजान रखा। क्योंकि उसे लगा कि पैसा उन्हें "आलसी" बना सकता है! यह राशि 240 करोड़ रुपये से अधिक के बराबर है!द न्यूज ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, लॉटरी विजेता को मिस्टर ली के रूप में पहचाना गया है। उसने अपनी पहचान उजागर करने से मना किया है। यही नहीं, व्यक्ति एक मजाकिया पीले रंग की पोशाक पहनकर अपनी पहचान छुपाते हुए लॉटरी के पैसे लेने लॉटरी दफ्तर गया था। न्यूज पोर्टल के मुताबिक, व्यक्ति ने एक नेक काम भी किया। उसने अपनी लॉटरी की रकम से करीब 5 मिलियन युआन का दान एक चैरिटी को दिया। व्यक्ति ने कहा, "मैंने अपनी पत्नी और बच्चे को इस डर से नहीं बताया कि वे पैसे देखकर खुश तो बहुत होंगे , लेकिन वे फिर भविष्य में काम या कड़ी मेहनत नहीं करेंगे। वे आलसी हो जाएंगे।"समाचार पोर्टल के अनुसार, उस व्यक्ति ने क्षेत्रीय राजधानी नाननिंग के पूर्व में स्थित एक शहर लितांग से एक व्यापारी से लॉटरी टिकट खरीदा था। अगले दिन वह खुद गाड़ी से गुआंग्शी वेलफेयर लॉटरी सेंटर गया। टिकट खरीदने के बाद उसे लगा कि उसने शायद कुछ बड़ी चीज जीत ली है। उसका शक सही साबित हुआ। उसने कहा कि उसके नंबर वही थे जिनके चलते वह वर्षों से फेल होता आया , लेकिन इस बार उन्हीं नंबरों से जैकपॉट लग गया।
- काठमांडू। भारत ने नेपाल सरकार को 20 नवंबर के आम चुनावों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न नेपाली संस्थानों को साजोसामान सहायता के वास्ते 200 वाहन मंगलवार को उपहार में दिए। भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल में संघीय संसद के साथ-साथ प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। नेपाल ने भारत सरकार से वाहनों के लिए अनुरोध किया था। वित्त मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में, नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न नेपाली संस्थानों को साजोसामान समर्थन के लिए भारत सरकार की ओर से उपहार के तौर पर नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा को 200 वाहन सौंपे। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 200 वाहनों में से 120 सुरक्षा बलों के लिए हैं जबकि 80 वाहन नेपाल चुनाव आयोग के लिए हैं। वाहन चुनाव कराने के लिए देशभर में नेपाल के विभिन्न संस्थानों के साजोसामान व्यवस्था को और बढ़ाने में उपयोगी साबित होंगे। राजदूत ने मंत्री को वाहनों की चाबियां सौंपते हुए कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि ये वाहन नेपाल सरकार द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की व्यवस्था करने में मदद करेंगे।'' उन्होंने नेपाल में चुनाव के प्रभावी और सफल संचालन की भी कामना की। वित्त मंत्री ने इन वाहनों को उपहार में देने सहित नेपाल के साथ विकास साझेदारी के रूप में निरंतर समर्थन के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का आभार जताया। नेपाल के लिए 20 नवंबर का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने और हिमालयी देश में स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगा। भारत ने पिछले चुनावों के दौरान भी हिमालयी राष्ट्र की सरकार के अनुरोध पर नेपाल को वाहन उपलब्ध कराए थे। विज्ञप्ति के अनुसार, चुनाव में सहयोग के लिए विभिन्न नेपाली संस्थानों को 2,400 से अधिक वाहन उपहार में दिए गए हैं, जिसमें नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बलों को लगभग 2,000 वाहन और नेपाली सेना और चुनाव आयोग को लगभग 400 वाहन शामिल हैं।
- फ्रैंकफर्ट। यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति अक्टूबर में रिकॉर्ड 10.7 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई। प्राकृतिक गैस एवं बिजली की आसमान छूती कीमतों ने अर्थव्यवस्था की रफ्तार को भी धीमा कर दिया है। यूरोपीय संघ (ईयू) के सांख्यिकी संगठन 'यूरोस्टैट' ने सोमवार को अक्टूबर महीने के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की तुलना में इस महीने मुद्रास्फीति 10.7 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसके पहले सितंबर में मुद्रास्फीति 9.9 प्रतिशत रही थी। यह यूरोजोन के लिए 1997 में आंकड़ों का संकलन शुरू होने के बाद मुद्रास्फीति का उच्चतम स्तर है। यूरोपीय संघ के कुल 28 में से 19 देशों में यूरो मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें सामूहिक तौर पर यूरोजोन कहा जाता है। यूरोस्टैट ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण प्राकृतिक गैस की कीमतों में आए उछाल और बिजली के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति में यह तेजी आई है। ऊर्जा संसाधनों पर व्यय बढ़ने से उपभोक्ताओं का अन्य जरूरी चीजों पर व्यय घट गया है। यूरोस्टैट के मुताबिक, खाद्य उत्पाद, शराब एवं तंबाकू उत्पादों के दाम 13.1 प्रतिशत बढ़े हैं जबकि ऊर्जा संसाधनों की कीमतों में 41.9 प्रतिशत का उछाल आया है। इस बीच कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभावों से उबरने की कोशिश में लगी यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 0.2 प्रतिशत की ही वृद्धि दर हासिल की है। इसके पहले अप्रैल-जून तिमाही में वृद्धि दर 0.8 प्रतिशत रही थी। यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने पिछले हफ्ते एक अनुमान में कहा था कि अगले साल मुद्रास्फीति 5.8 प्रतिशत रह सकती है। तीन महीने पहले लगाए गए अनुमान में इसके 3.6 प्रतिशत रहने की बात कही गई थी। यूरोप समेत दुनिया के तमाम हिस्सों में इस साल मुद्रास्फीति का उच्च स्तर देखा जा रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन में भी मुद्रास्फीति ने पिछले 40 वर्षों के सर्वोच्च स्तर को छू लिया है।
-
बीजिंग। चीन की कठोर कोविड नीति और उसके कारण लागू पाबंदियों से परेशान देश की जनता लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शनों में 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर' के संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के लोकप्रिय गाने ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा' का जमकर उपयोग कर रहे हैं। चीन के सोशल मीडिया साइट ‘दोयूयिन' (टिकटॉक का चीनी नाम) पर लाहिड़ी की संगीत से सजे पार्वर्ती खान के गाये हुए इस गीत को मंडारीन भाषा में गाया जा रहा है ‘जि मी, जि मी'। अगर हम ‘जि मी, जि मी' का अनुवाद करें तो इसका अर्थ होता है ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो'। इस वीडियो में लोग खाली बर्तन दिखाकर यह बताना चाह रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न की कमी की कितनी बुरी स्थिति है। मजे की बात यह है कि वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर मौजूद है, जबकि सामान्य तौर पर देश की सरकार की आलोचना करने वाले वीडियो को तत्काल हटा दिया जाता है। गौरतलब है कि चीन में भारतीय सिनेमा हमेशा से लोकप्रिय रहा है और 1950-60 के दशक में राजकपूर की फिल्मों से लेकर ‘3 इडियट', ‘सीक्रेट सुपरस्टार', ‘हिन्दी मीडियम', ‘दंगल' और ‘अंधाधुंध' को भी यहां के दर्शकों ने पसंद किया है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि चीन के लोगों ने ‘जि मी, जि मी'का उपयोग करके प्रदर्शन करने का कमाल का तरीका सोचा है। वे इसके माध्यम से जीरो-कोविड नीति के कारण जनता को हो रही दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं। चीन में जीरो-कोविड नीति के तहत शंघाई सहित दर्जनों शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था जिसके कारण लोग कई सप्ताह तक अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए थे।
-
इम्फाल. गरीबी ने काकचिंग के रहने वाले मुकुटमोनी मोइरंगथेम को अपनी बेटी के लिए जूते बनाने के लिए मजबूर किया था, लेकिन अब तीन दशक बाद उनकी इस कला ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी पैठ बना ली है। मुकुटमोनी को उनकी उद्यमशीलता और गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों ने एक अलग पहचान दिलाई है। उन्हें उनकी इस कला के लिए 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
मोइरंगथेम ने कहा कि उन्होंने तीन दशक पहले जूते के ऊपरी हिस्से की बुनाई शुरू की थी, चूंकि वे अपनी स्कूल जाने वाली बेटी के लिए नए जूते नहीं खरीद सकती थीं। राजधानी से करीब 45 किलोमीटर दूर काकचिंग निवासी मुकुटमोनी (64) ने कहा, ‘‘जब भी मुझे दिन में धान के खेतों में काम करने के बाद थोड़ा समय मिलता था, तो इस क्षेत्र की अन्य महिलाओं की तरह मैं भी अपने तीन बच्चों के लिए घर पर ऊनी मोजे और मफलर बुनती थी।'' मोइरंगथेम ने कहा, ‘‘मैं अपनी स्कूल जाने वाली बेटी के लिए जूते नहीं खरीद सकती थी और उन्हें लगातार ठीक करना पड़ता था। इसलिए मैंने ऊपरी हिस्से को हटाकर उसे ऊन के बने जूते से बदल दिया।'' मोइरंगथेम ने कहा, ‘‘मेरी इस कला पर स्कूल की एक शिक्षिका की नज़र पड़ी और उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक जोड़ी का ऑर्डर दिया। इस तरह यह सब शुरू हुआ।'' शुरुआती दौर में वह जूतों के तलवों को काटने के लिए साधारण हाथ से चलने वाले औजारों से काम करती थीं और काकचिंग शहर में एक गैर-मणिपुरी व्यक्ति की मदद लेती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन गश्त के दौरान वहां तैनात सेना के जवानों ने मेरे हाथ से बुने हुए जूते देखे और उनमें से कुछ का ऑर्डर भी दिया। इस तरह से मेरे हाथ से बुने हुए जूते सबसे पहले मणिपुर के बाहर गए थे।'' उन्होंने 1990 में ‘‘मुक्ता शूज़ इंडस्ट्री'' के नाम से अपनी कंपनी शुरू की। इम्फाल शहर में एक व्यापार मेले में अपने हाथ से बुने हुए उत्पादों का प्रदर्शन किया। अब उनके हाथ से बने जूते बड़े-बड़े मेलों में बेचे जाते हैं। दिल्ली, राजस्थान और बंगाल के अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में बिचौलियों के माध्यम से जापान, रूस, सिंगापुर और दुबई जैसे देशों से भी ऑर्डर प्राप्त होते हैं। वह एक प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित करना चाहती हैं जहां युवाओं को शिल्प सिखाया जाएगा और स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। मोइरंगथेम ने कहा, ‘‘एक दिन ऐसा आएगा जब मैं ये जूते नहीं बना पाऊंगी। जब तक एक उचित तंत्र नहीं बनाया गया तो मेरा यह शिल्प अंततः खो जाएगा। यह विचार मेरा दिल तोड़ देता है। -
लॉस एंजिलिस। निर्माता शोंडा राइम्स ने कहा है कि ट्विटर पर अरबपति एलन मस्क के अधिग्रहण के मद्देनजर वह इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट का इस्तेमाल बंद कर देंगी। “ग्रेज एनाटॉमी”, “स्कैंडल” और “ब्रिजर्टन” जैसे प्रसिद्ध कार्यक्रमों की निर्माता राइम्स ने शनिवार को एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था कि मस्क द्वारा ट्विटर का 44 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किए जाने के बाद वह इस मंच का उपयोग नहीं करेंगी। नवंबर 2008 में ट्विटर से जुड़ने वाली राइम्स के साइट पर लगभग 19 लाख फॉलोअर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “एलन की जो भी योजना है, मुझे उसके बारे में नहीं बोलना-सोचना। अलविदा।” राइम्स से पहले “दिस इज अस” के कार्यकारी निर्माता केन ओलिन और “बिलियन्स” के मेजबान ब्रायन कोप्पेलमैन भी ट्विटर का इस्तेमाल बंद करने की घोषणा कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया था, “पंछी आजाद हो गया है। -
मोगादिशु (सोमालिया) .सोमालिया के राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि शनिवार को राजधानी मोगादिशु में हुए दो कार बम धमाकों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने रविवार तड़के एक घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा कि धमाकों में लगभग 300 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने इन हमलों को ‘बेहद क्रूर और कायरतापूर्ण' कृत्य करार दिया। फिलहाल किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। मोगादिशु में ये हमले उस दिन हुए, जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अल-शबाब सहित अन्य आतंकवादी समूहों से निपटने के विस्तारित प्रयासों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय की चारदीवारी के बाहर हुआ, जबकि दूसरे विस्फोट में एक व्यस्त रेस्तरां को निशाना बनाया गया। एम्बुलेंस सेवा के निदेशक अब्दुलकादिर अदन ने एक ट्वीट में कहा, “पहले हमले में घायल लोगों की मदद करने वाली एक एम्बुलेंस भी दूसरे विस्फोट से नष्ट हो गई।” एक प्रत्यक्षदर्शी अब्दिरजाक हसन ने कहा, “जब दूसरा धमाका हुआ, तब मैं 100 मीटर दूर था। मैं जमीन पर पड़े शवों की गिनती नहीं कर सका।” अक्टूबर 2017 में इसी जगह हुए ट्रक बम धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई थी। उस हमले के बाद से यह क्षेत्र में सबसे घातक हमला है।
- सोल दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में कल रात मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या एक सौ 51 हो गई है। एक सौ 80 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। सोल के इतावॉन में हैलोइन मनाने के लिए एकत्र हुई भारी भीड़ में भगदड़ मच जाने से यह हादसा हुआ। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। कई घायलों की हालत काफी गंभीर है।घटना के कारणों के बारे में प्रामाणिक ब्यौरा अभी नहीं मिला है। स्थानीय मीडिया का अनुमान है कि हैलोइन मनाने के लिये लगभग एक लाख लोग इतावॉन में एकत्र थे।दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने भगदड में एक सौ 51 लोगों की मृत्यु पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और आधा झंडा झुकाने का निर्देश दिया है। भगदड के एक दिन बाद यून ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसे भयावह दुर्घटना बताया है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात दुर्घटना के कारण का पता लगाना और ऐसी दुर्घटना दोबारा होने से रोकना है। कोविड प्रतिबंध हटने के बाद दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव चल रहा था। उत्सव में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा ले रहे थे। हताहतों की संख्या बढने की संभावना है। FILE PIC
-
सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास के दौरान उसमें कुचलकर कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सियोल के योंगसेन दमकल विभाग के प्रमुख चोई सेओन-बिओम ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि 74 शवों को अस्पताल ले जाया गया है । अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की ओर जा रहे लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इसी दौरान भीड़ बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई और भीड़ में कुचलकर लोग हताहत हो गए।


.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)















