- Home
- खेल
- ब्राइटन। ब्रूनो फर्नांडिस ने स्टापेज टाइम के दसवें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके मैनचेस्टर युनाइटेड को प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच में 3 . 2 से जीत दिलाई । इससे पहले उन्होंने निर्धारित समय के भीतर भी गोल किया था । युनाइटेड की ईपीएल के इस सत्र में यह पहली जीत है । पुर्तगाल के स्ट्राइकर फर्नांडिज का यह 2011 के बाद पहला प्रीमियर लीग गोल भी है ।
-
सोच्चि। मौजूदा चैम्पियन मर्सिडीज के लुइस हैमिल्टन शनिवार को क्वालीफाइंग मुकाबले से पहले रूस ग्रां प्री के आखिरी अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकालने में सफल रहे। उन्होंने एक मिनट 33.279 सेकेंड का समय लिया जो दूसरे स्थान पर रहे उनके साथी चालक वालटेरी बोटास से 0.776 सेकेंड कम था। मैकलारेन के कार्लोस सैंज तीसरे स्थान पर रहे। वह बोटास से 0.041 सेकेंड से पिछड़ गये। इससे पहले दोनों अभ्यास में बोटास शीर्ष पर रहे थे।
- तिरुवनंतपुरम। केरल की स्टार्टअप कंपनी एंट्री ने राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। एंट्री स्थानीय भाषा की लर्निंग ऐप है, जो रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को सामग्री उपलब्ध कराती है। साथ ही कंपनी ने मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान पांच भाषाओं में विज्ञापन अभियान चलाने के लिए हॉटस्टार के साथ भी करार किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस कदम से विशेष रूप से हिंदी पट्टी में उसकी पहुंच बढ़ेगी।एंट्री के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मोहम्मद हिसामुद्दीन ने कहा, रॉबिन का चयन काफी आसान था। वह शुरू से एंट्री को समर्थन देते रहे हैं। इसके अलावा वह चार भाषाएं बोल सकते हैं। इससे हमें यह निर्णय करने में आसानी हुई।-
- रोम। रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी और 2018 की चैम्पियन सिमोना हालेप रविवार से शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन में विश्व रैंकिग में 70वें स्थान पर काबिज सारा सोरिबेस तोरमो के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगी।पिछले 14 मुकाबलों से अजेय रही इस खिलाड़ी ने क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम के लिए दो महीने कड़ी ट्रेनिग के बाद तीन महीने से क्ले कोर्ट पर अभ्यास किया है। ग्रैंडस्लैम में चुनौती पेश करने से पहले उन्होंनं क्ले कोर्ट पर लगातार दो टूर्नामेंट जीत कर अपने इरादे जाहिर कर दिये है। कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के समय अपने घर में रही इस खिलाड़ी ने कहा, मैं अपनी दिनचर्या को लेकर बहुत सख्त थी और मैंने बहुत मेहनत की है। मैंने शारीरिक रूप से बहुत सुधार किया। उन्होंने कहा, इसलिए मैं दौड़ सकती हूं, मैं हर मैच में फिट महसूस कर सकती हूं। मेरे पैर मजबूत हैं, जिससे मैच के दौरान मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी को रोलां गैरो में शीर्ष वरीयता दी गयी है क्योंकि गत चैम्पियन एश बार्टी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहीं है। कोविड-19 महामारी के कारण खेल के स्थगित से वापसी के बाद हालेप लगातार नौ मैच जीती हैं। इस दौरान उन्होंने प्राग और रोम में खिताब भी हासिल किया।
- हैम्बर्ग। यूनान के छठी रैंकिंग के स्टेफानोस सिटसिपास ने फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिये महत्वपूर्ण हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दुसान लाजोविच को 7-6 6-2 से हराकर 16 महीने में पहली बार क्ले कोर्ट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब सिटसिपास का सामना सेमीफाइनल में क्ले कोर्ट के विशेषज्ञ चिली के क्रिस्टियन गारिन से होगा। गारिन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कजाखस्तान के एलेक्जैंडर बुबिक को 3-6 6-4 6-4 से शिकस्त दी। दूसरा सेमीफाइनल आंद्रे रूबलेव और कैस्पर रड के बीच खेला जायेगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त रूबलेव ने चौथे वरीय रोबर्टो बतिस्ता अगुट को 6-2 7-5 से पराजित किया जबकि रूड ने उगो हम्बर्ट पर 7-5 3-6 6-1 से जीत दर्ज की।
- शिलांग। मेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में कई घर मलबे में दब गए, जिसमें दो महिला क्रिकेटरों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग लापता है। यह जानकारी अधिकारियों ने आज दी।मावनेई इलाके के सरपंच बाह बुद ने बताया, राष्ट्रीय स्तर पर मेघालय का प्रतिनिधित्व करने वाली रजिया अहमद (30) और स्थानीय खिलाड़ी फिरोजिया खान के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं। मेघालय क्रिकेट संघ के महासचिव गिडिओन खारकोंगोर ने कहा कि रजिया 2011-12 से राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रजिया ने पिछले साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में मेघालय की ओर से भाग लिया था। रजिया की टीम की साथियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।---
- जेनेवा । भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक लावाक्स महिला ओपन के तीसरे और अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर रही। वह पिछले हफ्ते लेडीज यूरोपीय टूर पर लैकोस्टे ओपन डि फ्रांस में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रही थीं। उन्होंने पहले दौर में 74 और दूसरे दौर में 72 का कार्ड खेला था। इस 24 साल की खिलाड़ी का कुल स्कोर दो ओवर 218 का रहा। कोविड-19 महामारी के कारण स्थगन के बाद फिर से खेल शुरु होने पर उन्होंने सात प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें पांच में कट हासिल किया जबकि दो बार शीर्ष 10 में जगह पाने में सफल रहीं ।
- बालीमेना। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन के दूसरे दौर में 72 का कार्ड खेलकर कट में जगह बनायी। यूरोपीय टूर पर दो बार के विजेता 24 वर्षीय गोल्फर शुभंकर ने कुल चार ओवर 144 के स्कोर से कट हासिल किया। वह संयुक्त 47वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं उनके साथी गगनजीत भुल्लर 75 और 78 का कार्ड खेलकर कट हासिल करने से चूक गये।
- दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें सलाह दी कि हमेशा शांत रहो और बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो। टीम की गुरूवार रात इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर मिली 97 रन की जीत में 20 साल के बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाये।बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है। उन्होंने मुझे कहा कि ज्यादा चीजों को मत आजमाओ और क्रीज पर शांत व संयमित बने रहो। भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के खिलाड़ी ने उस टीम के खिलाफ अपने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर थे।शीर्ष खिलाडिय़ों के खिलाफ गेंदबाजी करने के बारे में पूछने पर बिश्नोई ने कहा, आईपीएल से पहले हमारा लंबा शिविर लगा था, मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था क्योंकि यहां सभी के कौशल का स्तर समान है। इसलिये मेरा ध्यान मानसिक रूप से मजबूत होने और भयभीत नहीं होने पर था। उन्होंने कहा, मैंने खुद से कहा कि लूज गेंद नहीं डालो क्योंकि इससे वे मेरे खिलाफ आक्रामक हो जायेंगे।---
- ऑकलैंड। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड व्हाइट ने जानकारी दी कि बोर्ड को आगामी गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के लिए सरकार से मंजूरी मिल गयी है, जिसमें वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला शामिल है।न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) उसी तरह का बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) बनाने की कोशिश कर रहा है जैसा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए बनाया था।एनजेडसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को टैग करत हुए लिखा, एनजेडसी को इस साल गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी के लिए सरकार की मंजूरी मिली है, जो निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुरूप है और यह वेस्टइंडीज तथा पाकिस्तान के साथ शुरु होगा। क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के दौरों का विवरण अगले सप्ताह की शुरुआत में घोषित किया जाएगा। वर्तमान भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार, न्यूजीलैंड को टेस्ट और टी20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की मेजबानी करनी है। व्हाइट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दौरों की मेजबानी की मंजूरी बोर्ड के लिए बड़े वित्तीय प्रोत्साहन की तरह है। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है, यह हमारी वित्तीय जीवन रेखा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ही न्यूजीलैंड में इस खेल का पूरा खर्च निकलता है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।न्यूजीलैंड को भी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण शुक्रवार को इसे स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ इंडियन प्रीमियर लीग खेल कर जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों को पृथकवास में रहना होगा।----
-
मुंबई। एकदिवसीय क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में शामिल रहे आस्ट्रेलिया के डीन जोन्स का गुरुवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जोन्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और मुंबई में थे। वह 59 बरस के थे। जोन्स शहर के एक होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। जोन्स ने आस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वह 1987 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। स्टार स्पोर्ट्स ने विज्ञप्ति में कहा, बेहद दुख के साथ हम डीन मर्विन जोन्स एएम के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा, हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और इस मुश्किल समय में उनके सहयोग के लिए तैयार हैं। विज्ञप्ति में कहा गया, जोन्स खेल के महान दूतों में से एक थे और वह दक्षिण एशिया में क्रिकेट के विकास से जुड़े रहे। वह नई प्रतिभा को खोजने और युवा क्रिकेटरों को तराशने को लेकर जुनूनी थे। प्रसारणकर्ता ने कहा, वह चैंपियन कमेंटेटर थे जिनकी मौजूदगी और खेल को पेश करने का तरीका हमेशा प्रशंसकों को खुशी देता था। स्टार और दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसकों को उनकी कमी खलेगी। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं। जोन्स ने अपने करियर के दौरान 44.61 की औसत से 6068 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन बनाए जिसमें सात शतक और 46 अर्धशतक शामिल रहे। भारतीय प्रशंसकों के जेहन में वह चेपक में टाई रहे एतिहासिक टेस्ट में अपनी यादगार पारी के लिए जगह बना चुके थे। - नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया संवाद में फिटनेस को बढ़ावा देने वाले लोगों के साथ आज 12 बजे ऑनलाइन बातचीत करेंगे। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।फिटनेस और स्वास्थ्य पर अपने विचार साझा करने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, फिटनेस जगत की जानी मानी हस्ती और आयरनमैन ट्रायथलॉन के विजेता मिलिंद सोमण, पैरालम्पियन स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया, और पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर शामिल हैं। पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर आहार में स्थानीय सामग्री के उपयोग और सरल फिटनेस नियमों का पालन करने को को बढ़ावा देती हैं। वे आहार और पोषण पर सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों की लेखक हैं। जम्मू-कश्मीर की एक महिला फुटबॉलर अफशां आशिक जो अब अन्य लड़कियों को फुटबॉल में प्रशिक्षित करती हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आई आई टी और एम आई टी के पूर्व छात्र स्वामी शिवध्यानम सरस्वती, बिहार स्कूल ऑफ योग का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय पुनरुत्थान के लिए अपने शोध के लिए प्रसिद्ध और एक शिक्षाविद, भारतीय शिक्षण मंडल के मुकुल कानितकर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।भारत के सबसे बड़े युवा आइकन में से एक विराट कोहली ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचारों को ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कहा, मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया संवाद का हिस्सा बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं जहां आप मुझे फिटनेस के बारे में और अधिक बात करते हुए देख सकते हैं।फिटनेस जगत के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व और आयरनमैन प्रतियोगिता के विजेता मिलिंद सोमण कहते हैं कि वह फिट इंडिया संवाद के माध्यम से पूरे देश के साथ अपने फिटनेस मंत्र को साझा करना चाहते हैं। भारत के आयरनमैन ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं हमेशा साधारण चीजों को करने का समर्थक रहा हूं और इसलिए, हमारे प्रधानमंत्री की उपस्थिति में, मैं किसी भी उम्र में स्वस्थ और फिट रहने के सरल तरीकों पर बात करूंगा।फिट इंडिया ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अपनी फिटनेस यात्रा पर बहुत सारे उपाख्यान और सुझाव साझा किए जाएंगे। इस संवाद में पोषण, स्वास्थ्य और फिटनेस पर विभिन्न अन्य पहलुओं पर उपयोगी बातचीत देखने को मिलेगी। सभी के लिए फिटनेस के आदर्श वाक्य के साथ, हमारे प्रेरणादायक पैरालिंपियन, देवेंद्र झाझरिया के फिटनेस मन्त्र और भी अधिक महत्व देते हैं। अपनी भागीदारी के बारे में बोलते हुए, झझारिया ने कहा, मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के साथ फिट इंडिया संवाद में भारत की पैरालंपिक समिति का प्रतिनिधित्व करूंगा।फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना और इसकी शुरूआत 29 अगस्त, 2019 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गयी थी। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों में 3.5 करोड़ से अधिक भारतीयों की सामूहिक भागीदारी देखने को मिली है। 15 अगस्त, 2019 को फिट इंडिया फ्रीडम रन में 2 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा 30 करोड़ लोगों ने डिजिटल माध्यम से भी भाग लिया।फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए फिट इंडिया डायलॉग का उद्देश्य नागरिकों से स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में विचार विमर्श करना है।---
- पेरिस। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया के एलेक्सांद्र वुकिच के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वालीफायर दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग वाले पुरुष एकल खिलाड़ी प्रजनेश को वुकिच के खिलाफ 4-6 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में तुर्की के सेम इलकेल को हराया था। देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन क्वालीफाइंग स्पर्धा के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे। अमेरिकी ओपन के पहले दौर में जीत के साथ सात साल में ग्रैंडस्लैम एकल मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय बने 16वें वरीय नागल को जर्मनी के अनुभवी खिलाड़ी डस्टिन ब्राउन के खिलाफ 6-7 5-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि रामनाथन को वाइल्ड कार्ड धारक ट्रिस्टेन लेमेसिन के हाथों 5-7 2-6 से हार का सामना करना पड़ा था।
- हैम्बर्ग। अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे दानिल मेदवेदेव हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस के पहले दौर में फ्रांस के गैर वरीय यूजो हम्बर्त से 4 . 6, 3 . 6 से हार गए। हम्बर्त का सामना अब क्वालीफायर जिरि वेसले से होगा। मेदवेदेव अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में डोमिनिक थीम से हारे थे जिन्होंने बाद में खिताब जीता । तीसरी वरीयता प्राप्त गाएल मोंफिल्स भी पहले दौर में 103वीं रैंकिंग वाले यानिक हांफमैन से 4 . 6 , 3 . 6 से हार गए। अब हांफमैन का सामना क्रिस्टियन कारिन से होगा जिन्होंने केइ निशिकोरि को 6 .0, 6 . 3 से मात दी । चौथी वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता एगुट ने दो बार के चैम्पियन निकोलोज बी को 6 . 4, 6 . 3 से हराया । अब वह जर्मनी के डोमिनिक कोफेर से खेलेंगे जिन्होंने योशिहितो निशिओका को 7 . 6, 4 . 6, 6 . 1 से मात दी ।
- पेरिस । भारत की अंकिता रैना महिला एकल के पहले दौर के कड़े मुकाबले में मंगलवार को जोवाना जोविच को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट क्वालीफायर के दूसरे दौर में पहुंच गयी जबकि पुरुष एकल में हार के साथ रामकुमार रामनाथन का पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में खेलने का सपना टूट गया। रैना ने दो घंटे 47 मिनट तक चले मुश्किल मुकाबले में सर्बिया की खिलाड़ी को 6-4 4-6 6-4 से शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच 2014 के बाद यह पहला मुकाबला था। तब जोविच भारतीय खिलाड़ी पर भारी पड़ी थी। अंकिता क्वालीफायर के दूसरे मुकाबले में 22वीं वरीयता प्राप्त जापान की कुरुमी नारा की चुनौती का सामना करेंगे। वह किसी ग्रैंड स्लैम क्वालीफायर में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी सकी है। मुख्य ड्रा में जगह बनाने के लिए उन्हें अब लगातार दो मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2012 में सानिया मिर्जा के बाद किसी भी भारतीय महिला ने ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह नहीं बनायी है।। भारत के डेविड कप खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में 198वें स्थान पर काबिज रामनाथन को फ्रांस के वाइल्ड कार्डधारी टी लामासाइन ने 7-5, 6-2 से हराया । वह विश्व रैंकिंग में 268वें स्थान पर है । इस 25 साल के भारतीय खिलाड़ी ने आठ में से सात ब्रेकप्वाइंट गंवाये । पहले दौर के मुकाबले में दो बार उनकी सर्विस टूटी । देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल पहले ही बाहर हो चुके हैं । अब पुरूष एकल में भारत की चुनौती सिर्फ प्रजनेश गुणेश्वरन के रूप में बची है । रामनाथन 2015 से ग्रैंडस्लैम मुख्य ड्रा में प्रवेश की कोशिश में लगे हैं लेकिन कामयाब नहीं हो सके ।
- नयी दिल्ली। रियो ओलंपिक (2016) में औसत प्रदर्शन करने वाले भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने अगले साल के तोक्यो खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा करते हुए कहा कि उन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम किया है और उनकी तैयारी बेहतर है । चार साल पहले रियो मे अंतिम 16 के दौर में 28 साल के दास को दक्षिण कोरिया के ली सेयुंग यून ने हराया था। यह उनका पहला ओलंपिक था। उन्होंने ‘ इन द स्पोर्टलाइट' कार्यक्रम में कहा, मैं 2016 रियो में अपने पहले ओलंपिक खेलों को लेकर बहुत उत्साहित था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और मुश्किल परिस्थितियों में खुद को आगे बढ़ाया लेकिन दुर्भाग्य से मैं क्वार्टर फाइनल चरण में हार गया। हो सकता है कि यह उस समय का मेरा सर्वश्रेष्ठ था। मैंने उस हार के बाद बहुत कुछ सीखा है।'' उन्होंने कहा, उसके बाद मैंने अपने मजबूत और कमजोर पक्ष पर काम करना शुरू किया। मैं उस हार के बाद इतना निराश था कि मैंने दो महीनें तक किसी से बात नहीं करना चाहता था। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अभ्यास के समय भी अपने विचारों को कैसे नियंत्रित रखते है।'' तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव के साथ ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले दास राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा है और वह अभी पुणे स्थित सेना खेल संस्थान में है। उन्होंने कहा, मैं 2021 ओलंपिक के लिए बहुत कड़ी तैयारी कर रहा हूं। रियो 2016 मेरा पहला था लेकिन तोक्यो सबसे अच्छा होगा, इस बार मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगा।
-
रोम। अमेरिकी ओपन से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बाहर होने के कुछ दिन बाद नोवाक जोकोविच ने सोमवार को डिएगो श्वार्त्जमैन् को 7.5, 6.3 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस खिताब जीत लिया। इससे छह दिन बाद शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले उनका आत्मविश्वास बढा होगा। जोकोविच ने कहा, मैने अमेरिकी ओपन में जो कुछ भी हुआ, उसके चार पांच दिन तक काफी उतार चढाव मानसिक रूप से झेले। मैं स्तब्ध था। अमेरिकी ओपन में गुस्से में आकर जोकोविच ने एक लाइन जज के गले पर गेंद दे मारी थी। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं उसे भूलकर आगे बढ गया। मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं। आगे की ओर देखता हूं। महिला वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने पहला रोम खिताब जीत लिया जब 2019 की चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने बायीं जांघ में चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया। हालेप उस समय 6.0, 2.1 से आगे थी।
- रोम। रोमानिया की सिमोना हालेप ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में फ्रेंच ओपन की पूर्व विजेता सिमोना हालेप ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को पहले सेट में 6-0 से हराया। फाइनल सेट में प्लिसकोवा के रिटायर्ड हर्ट होने के कारण हालेप को वॉकओवर मिला, जिससे उसे विजेता घोषित किया गया। जब प्लिसकोवा मुकाबले से हटी तो दूसरे सेट का स्कोर 2-1 था।
- मैड्रिड । गत चैम्पियन रीयाल मैड्रिड की स्पेनिश लीग फुटबॉल में शुरूआत आशातीत नहीं रही और पहले ही मुकाबले में उसे रीयाल सोशिडाड ने गोलरहित ड्रा पर रोका । पिछले सत्र की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन जिनेदीन जिदान की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही और उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा । मैड्रिड ने पिछले 11 लीग मैचों में से 10 जीते हैं और तीन साल में पहला खिताब जीता । वह 2007 . 08 के बाद पहली बार लगातार दो खिताब जीतने की कोशिश में है ।
- रोम। रोम में अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में जुटीं शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने रविवार को गार्बाइन मुगुरूजा को हराकर तीसरी बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। हालेप ने दो घंटे 16 मिनट तक चले सेमीफाइनल में मुगुरूजा को 6-3, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। मुगुरूजा अपनी सर्विस के दौरान जूझती नजर आयीं जिससे अंतिम दो प्वाइंट में डबल फाल्ट कर बैठीं। हालेप 2017 और 2018 के भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन एलिना स्वितोलिना से हार गयी थीं। अब सोमवार को उनका सामना कैरोलिना प्लिस्कोवा और मार्केटा वोंद्रोयूसोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। टेनिस बहाल होने के बाद हालेप का जीत का रिकार्ड 9-0 है। कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद पिछले महीने प्राग में टेनिस बहाल हुआ जिसमें इस रोमानियाई खिलाड़ी ने खिताब जीता। वह यात्रा और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण अमेरिकी ओपन में नहीं खेली थीं।
- बारडॉक्स। भारत की त्वेसा मलिक रविवार को अंतिम दौर में चार ओवर 75 के लचर प्रदर्शन के साथ रविवार को यहां लाकोस्टे ओपन डि फ्रांस गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान पर रहीं। भारत के बाहर लेडीज यूरोपीय टूर में यह त्वेसा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। त्वेसा ने अंतिम दौर में चार बोगी की और एक भी बर्डी नहीं कर सकी जिससे उनका स्कोर चार ओवर रहा। इस प्रदर्शन के साथ उनका कुल स्कोर चार अंडर से ईवन पार हो गया और वह संयुक्त दूसरे से संयुक्त 10वें स्थान पर खिसक गई। स्वीडन की जूलिया एंगस्ट्रॉम ने अंतिम दौर में एक ओवर 72 के स्कोर के साथ खिताब जीता। उन्होंने स्थानीय दावेदार सेलिन हर्बिन और अर्जेन्टीना की मैगडेलेना सिमरमाचर को एक शॉट से पछाड़ा।
- लंदन। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ शनिवार को 1-3 की हार के साथ किया। मैनचेस्टर यूनाईटेड की हार हालांकि हैरानी भरी नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण मैनेजर ओले गुनार सोल्सकर के पास अधिकांश खिलाड़ी एक हफ्ते से अधिक समय तक उपलब्ध नहीं थे। एंड्रोस टाउसेंड ने सातवें मिनट में पैलेस की टीम की ओर से पहला गोल दागा जबकि यूनाईटेड के पूर्व विंगर विल्फ्रेड जाहा ने अंतिम 16 मिनट में दो और गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। यूनाईटेड की ओर से एकमात्र गोल डोनी वेन डि बीक ने 80वें मिनट में किया। दिन के अन्य मैचों में आर्सेनल, लीड्स और एवर्टन ने भी जीत दर्ज की।
- मुंबई। शनिवार से क्रिकेट के महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है। देखा जाए तो इस खेल में जितना योगदान क्रिकेटर्स और अंपायर्स का होता है। खेल रुकने या ब्रेक के दौरान उतना ही काम एंकर्स का होता है। हम आपको बता रहे हैं आईपीएल की सबसे खूबसूरत फीमेल एंकर्स के बारे में...मयंती लैंगरमयंती लैंगर आईपीएल के साथ कई सालों से जुड़ी हुई हैं। वे क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं। हाल ही में वह मां बनी हैं। इस कारण वह इस साल के आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।शिबानी दांडेकरशिबानी दांडेकर को देखकर कोई नहीं बता पाएगा कि उनकी उम्र 40 साल की है। वह भी काफी समय से आईपीएल के साथ जुड़ी रहीं। वे एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड हैं।करिश्मा कोटक38 साल की करिश्मा कोटक की गिनती भी आईपीएल की टॉप खूबसूरत एंकर्स में होती है। वे फ्रीकी अली, कप्तान (पंजाबी फिल्म), बिग बॉस 6 में आ चुकी हैं। वे भी आईपीएल का जाना पहचाना नाम हैं।अर्चना विजयाअर्चना विजया आईपीएल के सीजन 5 में प्रजेंटर रहीं। आईपीएल के अलावा वे कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी एंकर बन चुकी हैं।मंदिरा बेदीजानी मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को भला कौन नहीं जानता होगा। 48 साल की उम्र में भी मंदिरा अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। आईपीएल के साथ वे काफी लंबे समय से जुड़ी रहीं। आईपीएल के अलावा वे कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी किरदार निभा चुकी हैं।पल्लवी शारदापल्लवी साल 2016 में आईपीएल होस्ट बनीं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ माई नेम इज खान में केमियो रोल किया था। आईपीएल के अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की टी 20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी होस्ट बनती हैं।रोचैल मारिया रावरोचैल राव आईपीएल सीजन 6 में प्रजेंटर बनी थीं। वह 32 साल की हैं। रोचैल ने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2012 का खिताब जीता। आईपीएल के अलावा वे कपिल शर्मा शो, झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी जैसे नामी शोज में भी काम कर चुकी हैं। वे टीवी एक्टर कैथ सेकुरा की पत्नी हैं।लेखा वॉशिंगटनलेखा वॉशिंगटन एक मशहूर साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वह आईपीएल के पहले सीजन में प्रजेंटर बनी थीं।----
- रोम। शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने शनिवार को इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया क्योंकि कजाखस्तान की उनकी प्रतिद्वंद्वी यूलिया पुतिनत्सेवा ने पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से मैच के बीच से रिटायर होने का फैसला किया। हालेप तब 6-2 2-0 से आगे चल रही थीं, जब पुतिनत्सेवा ने दर्द के कारण हटने का फैसला किया। इससे पहले वह सेट के बीच में भी मेडिकल टाइम आउट ले चुकी थीं। पुतिनत्सेवा यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी जबकि हालेप ने कोरोना वायरस के कारण यात्रा संबंधित चिंताओं के कारण इसमें नहीं खेलने का फैसला किया था। अब हालेप का सामना दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता गार्बाइन मुगुरूजा और यूएस ओपन की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
- दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र के लिए ईबिक्सकैश और फैंटसी खेल मंच ड्रीम11 के अलाव कई अन्य प्रायोजको से करार किया है। इन दोनों के साथ एवन साइकिल, जियो, फेना, रॉयल स्टैग और बोट के अलावा दर्जन भर और प्रयोजक टीम से जुड़े है। फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने कहा, हम उत्साह और उम्मीद के साथ आईपीएल के एक और शानदार सत्र की ओर बढ़ रहे हैं और हमें इस तरह के शानदार सहयोगी और प्रायोजक मिलने की खुशी है, जो हमारा समर्थन करेंगे।