- Home
- खेल
- नई दिल्ली। इस साल 5 खिलाडिय़ों को राजीव गांधी खेलरत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार दिये जायेंगे। खेल रत्न पाने वालों में क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालम्पियन मरियाप्पन थांगावेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं। इस समारोह में जो पुरस्कार विजेता शामिल नहीं हो सकेंगे, उन्हें बाद में पुरस्कार दिये जायेंगे।पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस महामारी के कारण यह समारोह आनलाइन आयोजित किया जायेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण ने आज बताया कि 74 विजेताओं में से 65 इस समारोह में शामिल होंगे। इस साल सात श्रेणियों में 74 पुरस्कार दिये जायेंगे। इनमें से 65 विजेता समारोह में शामिल होंगे, जबकि नौ पुरस्कार विजेता अलग-अलग कारणों से इसका हिस्सा नहीं बन पायेंगे। इनमें से कोई क्वारंटीन में है, कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो कोई देश से बाहर है। तीन पुरस्कार विजेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भाग नहीं ले सकेंगे।सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये सारे बंदोबस्त किये जा रहे हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी समेत इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार पाने वाले तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद 29 अगस्त को ऑनलाइन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
- जेनेवा। इस्राइल में यूरोपा लीग का मैच स्थगित कर दिया गया क्योंकि दौरा करने वाले बोस्निया-हर्जेगोविना के फुटबॉल क्लब खिलाडिय़ों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।वायरस मामलों के कारण यह इस महीने में चैम्पियंस लीग या यूरोपा लीग क्वालीफाइंग का पांचवां मुकाबला है जिसे स्थगित किया गया है। मकाबी हाइफा और जेलजेननिकार दोनों क्लबों ने गुरूवार को बयान पोस्ट किये कि उनका मैच इस्राइल स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थगित कर दिया है। बोस्नियाई क्लब ने कहा कि उसके पांच खिलाडिय़ों को बुधवार को मैच से पहले होने वाली यूएफा की अनिवार्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है जिनमें कोई लक्षण नहीं थे। टीम यूएफा के फैसले का इंतजार कर रही है कि आगे क्या किया जाए।----
- मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों की एक बड़ी खुशखबरी दी है। विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है, तब हम तीन होंगे। आने वाला है जनवरी 2021 में। विराट ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम में ये खबर पोस्ट की है।विराट के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि अभिनेत्री अनुष्का और विराट के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। कोहली ने अपनी पोस्ट में इसकी तारीख भी बता दी है जनवरी 2011।अनुष्का और विराट की शादी 11 नवंबर 2017 में हुई थी। इससे पहले दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया।फिलहाल विराट अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए यूएई में हैं। विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रहे 13वें सीजन के लिए टीम के साथ यूएई गए हुए हैं। अब ये स्पष्ट नहीं है कि उनके साथ अनुष्का है या नहीं। वहीं अनुष्का का अपना प्रोडक्शन हाउस है और वे फिल्मों में भी सक्रिय हैं।---
-
नई दिल्ली। भारत के ओलंपिक के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित अन्य खिलाड़ी ‘द फिनिश लाइन' नाम की वेब सीरीज में स्वयं भारतीय खेलों के अहम लम्हों को याद करेंगे। बेसलाइन वेंचर्स ने इस आठ हिस्सों की वेब सीरीज की परिकल्पना और निर्माण किया है। इस शो की मेजबानी एशियाई स्वर्ण पदक विजेता स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल करेंगे। इस वेब सीरीज में 2008 में बिंद्रा के एतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक से लेकर निदाहस ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक, 2017 विश्व चैंपियनशिप में बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल परमार से 1996 ओलंपिक में लिएंडर पेस के कांस्य पदक का जिक्र होगा और दर्शकों को खिलाड़ियों से स्वयं उनके यादगार लम्हों के बारे में सुनने को मिलेगा। एशियाई खेलों में सात पदक जीतने वाले और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता स्क्वाश खिलाड़ी घोषाल ने कहा, मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है कि मैं ऐसे शो को प्रस्तुत कर रहा हूं जिसमें मुझे भारतीय खेलों के कुछ दिग्गजों के साथ मेजदार बात करने का मौका मिला है। वेब सीरीज के पहले सत्र के लिए जिन आठ खिलाड़ियों की पुष्टि हुई है उनमें बिंद्रा, विश्वनाथन आनंद, कार्तिक, पंकज आडवाणी, स्मृति मंधाना, लिएंडर पेस, पारुल और वरूण सिंह भाटी शामिल हैं।
- वाशिंगटन। भारत के लिये एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पूर्व एथलीट इकबाल सिंह को अपनी पत्नी और मां के हत्या के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है।द फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि पेनसिलवेनिया के डेलवारे काउंटी के रहने वाले 62 वर्षीय इकबाल सिंह ने रविवार की सुबह पुलिस को फोन किया और अपना अपराध कबूल किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस जब न्यूटाउन टाउनशिप में इकबाल के आवास पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ है और उसने खुद को भी चोट पहुंचायी है। घर के अंदर दो महिलाओं के शव पड़े थे। इसमें कहा गया है इकबाल पर सोमवार को हत्या के आरोप तय किये गये और उसे हिरासत में रखा गया है। आरोपों की प्रकृति को देखते हुए उसे जमानत नहीं मिली। उसने अपना पक्ष रखने के लिये किसी वकील की सेवाएं नहीं ली हैं।इकबाल गोला फेंक के एथलीट थे और उन्होंने 1983 में कुवैत में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। यह उनके खेल कॅरिअर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। इसके बाद वह अमेरिका जाकर बस गये थे।अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार वह टैक्सी कैब ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे। एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इकबाल को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां वह पुलिस हिरासत में हैं।----
- ज्यूरिख। वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को राष्ट्रीय टीम के मैचों के दौरान खिलाडिय़ों को अपने साथ बनाये रखने की छूट दी है।कोविड-19 महामारी के कारण कई देशों में यात्रा प्रतिबंध है। फीफा ने कहा कि वह 31 अगस्त से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों की तैयारी के लिए क्लबों को अपने खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय टीमों को सौंपने के दायित्व से छूट देगा। यह छूट ऐसे क्लबों को मिलेगी जिनके खिलाड़ी यात्रा प्रतिबंध वाले देश से है या जहां यात्रा के बाद कम से कम पांच दिनों तक पृथकवास में रहने का नियम है। यूरोप की राष्ट्रीय टीमों को नेशन्स लीग 2020-21 का क्वालीफाई मुकाबला खेलना है। जिसमें मैचों को तीन से आठ सितंबर तक खेला जाएगा।
-
लंदन। फार्मूला वन ने मंगलवार को इस साल के कैलेंडर में चार और रेस जोड़ी और साथ ही कहा कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित सत्र की कुछ रेस में सीमित संख्या में प्रशंसक सर्किट पर रेस देखने पहुंच पाएंगे। नवंबर और दिसंबर में तुर्की और अबु धाबी में एक-एक जबकि बहरीन में दो रेस होंगी जिससे सत्र की कुल रेस की संख्या 17 हो जाएगी। तुर्की ग्रां प्री 15 नवंबर को होगी जिसक बाद बहरीन 29 नवंबर और छह दिसंबर को दो रेस का आयोजन करेगा। सत्र का अंत 13 दिसंबर को अबु धाबी ग्रां प्री के साथ होगा। स्थगित हुई चीन ग्रां प्री का आयोजन 2020 में नहीं होगा। फार्मूला वन ने बयान में कहा, हम पुष्टि कर सकते हैं कि 2020 के संशोधित कैलेंडर की कुछ रेस में सीमित संख्या में प्रशंसकों को आने की इजाजत होगी और चीजों को अंतिम रूप देने के लिए हम प्रमोटर के साथ बात कर रहे हैं।'' बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि कौन-कौन सी रेस में दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी।
-
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले मंगलवार को आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। यह 40 वर्षीय गेंदबाज हमवतन जेम्स होप्स की जगह लेगा। होप्स ने 2018 और 2019 में कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभायी थी लेकिन इस बार निजी कारणों से टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। हैरिस ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं आईपीएल में वापसी करके खुश हूं। यह आईपीएल ट्राफी हासिल करने के फ्रेंचाइजी के लक्ष्य में मदद करने का बहुत बड़ा अवसर है।
उन्होंने कहा, दिल्ली कैपिटल्स के पास प्रभावशाली गेंदबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। हैरिस ने टेस्ट क्रिकेट में 113, वनडे में 44 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट लिये हैं। वह 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम के सदस्य थे। चोटों के कारण उन्होंने 2015 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद हैरिस आस्ट्रेलियाई टीम और बिग बैश टीम ब्रिस्बेन हीट के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे। वह यहां तक कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। हैरिस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ, सैमुअल बद्री और विजय दहिया शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के कारण इस बार आईपीएल भारत से बाहर खेला जाएगा। -
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि इस साल अर्जुन पुरस्कार मिलना उनकी पिछले 13 साल की कड़ी मेहनत का फल है और उन्हें स्वयं पर गर्व है। दिल्ली के 31 साल के इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को कहा कि उनसे अधिक उनके परिवार विशेषकर उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। इशांत और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा उन 27 खिलाडिय़ों में शामिल हैं जिन्हें इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा उन पांच खिलाडिय़ों को शामिल हैं जिन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न के लिए चुना गया है।
बीसीसीआई के अपने ट्विटर हैंडल पर डाले संक्षिप्त वीडियो संदेश में इशांत ने कहा, जब मुझे पता चला कि मुझे अर्जुन पुरस्कार मिल रहा है तो मैं काफी खुश हुआ और अपने ऊपर गर्व महसूस किया। पिछले 13 साल में मैंने काफी कड़ी मेहनत की है इसलिए यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है। उन्होंने कहा, मेरे से अधिक मेरी पत्नी को मुझ पर गर्व है क्योंकि उसका मानना था कि मुझे पुरस्कार मिलना चाहिए। इशांत ने 2007 में भारत की ओर से पदार्पण करने के बाद 97 टेस्ट और 80 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। गेंदबाजी इकाई के रूप में मौजूदा भारतीय टीम की सफलता पर इशांत ने कहा कि व्यक्ति प्रदर्शन के बारे में सोचने की जगह प्राथमिकता हमेशा मैच जीतना होती है। उन्होंने कहा, भारतीय टीम की गेंदबाजी अभी मानसिकता यह है कि हम हमेशा सोचते हैं कि मैच कैसे जीता जाए, हमारे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। इशांत ने कहा, हम व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचते। हम प्रत्येक बल्लेबाज के हिसाब से योजना बनाते हैं। हम मैदान पर इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कोशिश करते हैं और हमारे लिए चीजें सही होती हैं।
-
दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी मेंटर वीवीएस लक्ष्मण को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी के बीच अगामी सत्र में दर्शकों के बिना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन से क्रिकेट के स्तर में कमी नहीं आयेगी। कोरोना वायरस महामारी से बने स्वास्थ्य संकट की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होगा। लक्ष्मण ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, मैं खेल के सभी प्रशंसकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में भी वे वास्तव में प्रतियोगिता का आनंद लेंगे। उन्होंने कहा, यह मत सोचिए कि इससे क्रिकेट की ऊर्जा या गुणवत्ता में कमी आएगी।
-
साउथम्पटन। ऑफ स्पिनर डोम बेस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने से दो कदम दूर दिग्गज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं। उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह इस आंकड़े को छू लेंगे। एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने हासिल किये हैं। इस 38 साल के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गयी। उन्होंने करियर में 29वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी से मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया। प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक बेस ने कहा, वह सर्वकालिक महान गेंदबाज है। वह गेंदबाजी के सर्वकालिक महान और इंग्लैंड के महानतम गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, मैंने, डोम सिबले, ओली पोप और जॉक क्राउली ने बचपन से उन्हें खेलते हुए देखते हुए देखा है। क्षेत्ररक्षण करते हुए उन्हें देखना अभूतपूर्व है । वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेती है, कई बार बल्लेबाजों के पिंडली से टकराती है।'' एंडरसन ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2003 में पदार्पण किया था तब बेस महज छह साल के थे। उन्होंने कहा, किसी इंसान के लिए यह आश्चर्यजनक बात है लेकिन मुझे लगता है कि जब जिमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम के लिए होता है।
-
न्यूयार्क। ग्रिगोर दिमित्रोव ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता । बुल्गारिया के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-3, 6-4 से हराने के बाद कहा, मैंने स्वयं से कहा कि मुझे प्रयास करना चाहिए और आज मैं यहां मैच खेल रहा हूं। सच कहूं तो मैं यहां आकर, टूर्नामेंट में भाग लेकर ही खुश था। मैच छोड़िये मैं अभी टेनिस को लेकर भी बात नहीं कर रहा हूं। इस बीच इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा और सोफिया केनिन के अलावा 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स भी बाहर हो गयी। पिलिसकोवा को रूस की वेरोनिका कुद्रेमेतोवा ने 7-5, 6-4 से जबकि आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन को फ्रांस की एलिज कोर्नेट ने 6-1, 7-6 (7) से हराया। स्टीफन्स को कारोलिना गर्सिया के हाथों 6-3, 7-6 (4) से हार झेलनी पड़ी। - नई दिल्ली। भारत की सुप्रसिद्ध धाविका दूती चंद ने कहा है कि अर्जुन पुरस्कार के लिए उनका चयन सही समय पर किया गया है जिससे उन्हें ओलम्पिक क्वालीफिकेशन को हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी।24 साल की दूती ने 2018 एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर की प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया। दूती ने इटली में जुलाई, 2019 में सम्पन्न वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था और वह इसे जीतने वाली देश की पहली महिला बनी थीं। दूती का शुक्रवार को 26 अन्य खिलाडिय़ों के साथ इस सम्मान के लिए चयन किया गया था।------
- - वित्तीय समस्याओं के कारण लगभग एक दशक तक वह दिन में केवल एक बार भोजन कर पाती थींऔरंगाबाद। इस साल प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिये चुनी गयी भारतीय महिला खो-खो टीम की पूर्व कप्तान सारिका काले ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसा भी समय आया था जब वित्तीय समस्याओं के कारण लगभग एक दशक तक वे दिन में केवल एक बार भोजन कर पाती थी, लेकिन खेल ने उनकी जिंदगी बदल दी।अभी महाराष्ट्र सरकार में खेल अधिकारी पद पर कार्यरत सारिका काले को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।दक्षिण एशियाई खेल 2016 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान रही सारिका काले ने कहा, मुझे भले ही इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना गया है , लेकिन मैं अब भी उन दिनों को याद करती हूं जब मैं खो-खो खेलती थी। मैंने लगभग एक दशक तक दिन में केवल एक बार भोजन किया। उन्होंने कहा, अपने परिवार की स्थिति के कारण मैं खेल में आयी। इस खेल ने मेरी जिंदगी बदल दी और अब मैं उस्मानाबाद जिले के तुलजापुर में खेल अधिकारी पद पर कार्य कर रही हूं।इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने याद किया कि उनके चाचा महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में खेल खेला करते थे और वह उन्हें 13 साल की उम्र में मैदान पर ले गये थे। इसके बाद वह लगातार खेलती रही। उन्होंने कहा, मेरी मां सिलाई और घर के अन्य काम करती थी। मेरे पिताजी की शारीरिक मजबूरियां थी और इसलिए वह ज्यादा कमाई नहीं कर पाते थे। हमारा पूरा परिवार मेरे दादा-दादी की कमाई पर निर्भर था। काले ने कहा, उन समय मुझे खाने के लिये दिन में केवल एक बार भोजन मिलता था। मुझे तभी खास भोजन मिलता था जब मैं शिविर में जाती थी या किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जाती थी। काले ने कहा कि कई परेशानियों के बावजूद उनके परिवार ने उनका साथ दिया और उन्हें कभी विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लेने से नहीं रोका।उन्होंने कहा, खेलों में ग्रामीण और शहरी माहौल का अंतर यह होता है कि ग्रामीण लोगों को आपकी सफलता देर में समझ में आती है भले ही वह कितनी ही बड़ी क्यों न हो। उनके कोच चंद्रजीत जाधव ने कहा सारिका 2016 में अपने परिवार की वित्तीय समस्याओं के कारण परेशान थी। उसने यहां तक कि खेल छोडऩे का फैसला कर लिया था। उसकी दादी ने मुझे बताया कि उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, सारिका से बात करने के बाद वह मैदान पर लौट आयी और यह टर्निंग प्वाइंट था। उसने अपना खेल जारी रखा और पिछले साल उसे सरकारी नौकरी मिल गयी जिससे उससे वित्तीय तौर पर मजबूत होने में मदद मिली।
-
न्यूपोर्ट। फ्रांस के गोल्फर रोमैन लैंगास्के ने चौथे दौर में बोगी रहित छह अंडर के कार्ड के साथ रविवार को वेल्स ओपन का खिताब अपने नाम किया। यूरोपीय टूर पर यह उनका पहला खिताब है। विश्व रैंकिंग में 156वें स्थान पर काबिज लैंगास्के चौथे दौरे के शुरू होने से पहले शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी से पांच शॉट पीछे थे लेकिन उन्होंने छह बर्डी लगाकर खिताब अपने नाम कर लिया। उनका कुल स्कोर आठ अंडर का रहा जो दूसरे स्थान पर काबिज फिनलैंड के समी वालिमकि से दो शॉट कम था। वालिमकि ने चौथे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर किया।
-
न्यूयार्क। एंडी मर्रे जब लंबे समय बाद कोर्ट पर उतरे तो उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिये आवश्यक मास्क पहन रखा था, उन्होंने खाली पड़े स्टेडियम में मैच खेला और जीत दर्ज करने के बाद हाथ मिलाये बिना वापस लौटे। यह नजारा वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट के जरिये पुरुष टेनिस की लंबे समय बाद वापसी पर दिखा जिसमें तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन मर्रे नौ महीने बाद पहली जीत दर्ज की। यह पिछले पांच महीने में पहला एटीपी टूर्नामेंट हैं। कूल्हे के दो आपरेशन के कारण नौ महीने बाद खेल रहे मर्रे ने पहले मैच में फ्रांसिस टिफोउ पर 7-6 (6), 3-6, 6-1 से जीत दर्ज की। पुरुष टेनिस टूर कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही निलंबित था और उसकी इस हार्डकोर्ट प्रतियोगिता से वापसी हुई है जो पहले ओहियो में खेली जाती थी। लेकिन इस बार इसका आयोजन यूएस ओपन के आयोजन स्थल पर ही खेला जा रहा है। यूएस ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा। मर्रे दूसरे दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव से भिड़ेंगे।
-
चीन को हराकर भारत क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
चेन्नई। आर प्रागनानंदा और दिव्या देशमुख की महत्वपूर्ण जीत से भारत ने रविवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के शुरूआती दौर के नौवें और अंतिम मुकाबले में मजबूत चीन को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम शीर्ष डिविजन पूल ए में शीर्ष पर रही और अब 28 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में खेलेगी जिसमें प्रतिद्वंद्वी तय होना बाकी है। भारत ने अंडर-20 बोर्ड पर चार ड्रा और दो जीत की बदौलत जीत हासिल की। 15 साल के प्रागनानंदा ने लियू यान को मात दी। पूर्व विश्व अंडर-10 और अंडर-12 चैम्पियन दिव्या देशमुख ने जिनेर झू को मात दी। भारतीय कप्तान विदित गुजराती और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन के बीच बाजी ड्रा रही और पी हरिकृष्णा ने भी यांग्यी यु से अंक बांटे। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने दुनिया की नंबर एक यिफान होऊ से बाजी ड्रा करायी। डी हरिका ने भी मौजूदा विश्व चैम्पियन वेंजुन हु के खिलाफ अंक बांटे। भारत ने पूल ए में 17 अंक और 39.5 बोर्ड अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया जिससे वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने कहा कि वह चीन पर जीत से खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय युवाओं (प्रागनानंदा और दिव्या) को दिया। पूल का विजेता सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा जबकि चार पूल से दूसरे-तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नाकआउट के शुरूआती चरण में पहुंचेंगी। इससे पहले सातवें दौर में भारत ने जार्जिया पर 4-2 से और आठवें दौर में जर्मनी पर 4.5-1.5 अंक से जीत हासिल की। जार्जिया के खिलाफ मुकाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और लेवन पैंटसुलाइया के बीच बाजी ड्रा रही। - नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान टीम को भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम करार देते हुए कहा कि बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के कारण यह पूर्व की टीमों की तुलना में अधिक संतुलित बन गयी है।कोहली की कप्तानी में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा तथा टीम अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में पहले स्थान पर है। इस टीम ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया था और ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय टीम बनी थी।गावस्कर ने इंडिया टुडे ईकॉन्क्लेव में कहा, मेरा मानना है कि वर्तमान टेस्ट टीम संतुलन के मामले में, क्षमता के मामले में, कौशल के मामले में और जज्बे के मामले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। मैं इससे बेहतर भारतीय टेस्ट टीम के बारे में नहीं सोच सकता। गावस्कर ने कहा कि वर्तमान टीम की विशेषता उसका विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच और परिस्थितियों में मैच जीत सकता है।गावस्कर ने कहा- इस टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है। इसको परिस्थितियों की मदद की जरूरत नहीं है। परिस्थितियां कैसी भी हों वे किसी भी विकेट पर मैच जीत सकते हैं। बल्लेबाजी के मामले में 1980 के दशक की टीमें भी काफी हद तक ऐसी ही थी लेकिन उनके पास वैसे गेंदबाज नहीं थे जिसे विराट के पास हैं। भारत के विश्वस्तरीय गेंदबाजों के बारे में गावस्कर ने कहा, निश्चित तौर पर भारत के पास आज विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो बेहद जरूरी थी। कहा भी जाता है कि अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो मैच नहीं जीत सकते। हमने आस्ट्रेलिया में 20 विकेट लेने के लायक गेंदबाजी की।भारत के पास हमेशा अच्छे बल्लेबाज और स्पिनर रहे हैं लेकिन अभी उसके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं जिससे वह हाल के वर्षों में दुनिया की शीर्ष टीम बन गयी। भारत की तरफ से 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाने वाले गावस्कर ने बल्लेबाजी के मामले में कहा कि वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम आस्ट्रेलिया जैसी टीमों से अधिक स्कोर बना सकती है जो अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है।उन्होंने कहा, आपको रन भी बनाने होते हैं। हमने 2018 में इंग्लैंड में देखा। हमने 2017 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में देखा। हमने हर बार 20 विकेट लिये लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना पाये। लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो आस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में अधिक रन बना सकते हैं।ृ---
-
डोवर। जेन स्मिथ ने ‘डोवर इंटरनेशनल स्पीडवे' पर शुक्रवार को नैसकार ट्रक सीरीज रेस को जीत लिया जो पिछले तीन मुकाबलों में उनका दूसरा खिताब है। स्मिथ इससे पहले मिशिगन में भी तालिका में शीर्ष पर रहे थे। मैट क्राफटॉन और ब्रेट मोफिट ने यहां दर्शकों से खाली स्टेडियम में स्मिथ ने कड़ी टक्कर दी लेकिन इस 21 साल के ड्राइवर ने बढ़त बनाने के बाद दोनों को आगे नहीं निकलने दिया। टोड गिलिलैंड और बेन रोड्स शीर्ष पांच से जगह बनाने में सफल रहे।
-
लिस्बन। कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक निलंबित हुई चैम्पियंस लीग को पहला मैच शुरू होने के 425 दिनों के बाद रविवार को नया चैम्पियन मिलेगा। इसका फाइनल पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और बायर्न म्यूनिख के बीच खेला जाएगा। कोरोना वायरस के कारण इसके प्रारूप में भी कुछ बदलाव भी किया गया। फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका होगा जबकि पांच बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख अपने रिकार्ड में और सुधार करना चाहेगी। इसका फाइनल पहले मई में इस्तांबुल में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 कारण अब लिस्बन इसकी मेजबानी करेगा। कोरोना वायरस के कारण मैदान में कुछ सौ लोग ही मौजूद होंगे जिसमें खिलाड़ी और मैच अधिकारी भी शामिल है। लिस्बन के मैदान में इस फाइनल से पहले स्टेडियम में जाने वाले सभी की कोविड-19 जांच होगी। पीएसजी के साथ आठ साल से जुड़े मार्को वेर्राटी ने कहा, इस क्लब के इतिहास और फुटबॉलर के तौर पर यह हमारी जिंदगी के सबसे अहम 90 मिनट होंगे।
- नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को इस साल देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिये चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि क्रिकेट संस्था को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिये बधाई हो रोहित शर्मा। वह इस पुरस्कार को हासिल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। इसमें लिखा, हमें तुम पर गर्व है हिटमैन । बीसीसीआई ने इशांत शर्मा और महिला राष्ट्रीय टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को भी अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने जाने पर बधाई दी। बीसीसीआई ने कहा, हमारे सबसे सीनियर टेस्ट गेंदबाज इशांत शर्मा को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार 2020 के लिये बधाई। चैम्पियन बढ़ते रहो।बोर्ड ने ट्वीट किया, हमारी आल राउंडर दीप्ति शर्मा को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार 2020 के लिये बधाई। आप नयी ऊंचाईयां हासिल करना जारी रखो। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को 29 अगस्त को दिये जाने वाले खेल पुरस्कारों के लिये पांच खिलाडिय़ों को खेल रत्न पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की जिसमें रोहित भी शामिल हैं जबकि इशांत और दीप्ति अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले 27 खिलाडिय़ों में शामिल हैं।
- नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया कि घरेलू क्रिकेट तभी शुरू होगा जब कोविड-19 महामारी के बीच हालात सुरक्षित होंगे लेकिन उन्होंने सत्र शुरू होने की तारीख नहीं बतायी।सामान्य हालात में घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है, लेकिन महामारी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है और गांगुली के गुरूवार को राज्य संघों को भेजे गये पत्र में स्पष्ट हो गया कि बोर्ड ने अभी तारीख तय नहीं की है।घरेलू सत्र के अब सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से शुरू होने की उम्मीद है जो नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है।गांगुली ने मान्यता प्राप्त सदस्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को पत्र में लिखा, बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास कर रहा है कि जैसे ही हालात ठीक हों, घरेलू क्रिकेट बहाल हो जाये। खिलाडिय़ों के अलावा घरेलू क्रिकेट में शामिल होने वाले अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बीसीसीआई के लिये सबसे अहम है और हम सभी पहलुओं पर लगातार नजर रखे हैं। उन्होंने कहा, सभी सदस्यों को भविष्य में अगले कदमों के बारे में सूचित किया जायेगा और घरेलू क्रिकेट बहाल करने से पहले सुझाव लिये जायेंगे।गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई को उम्मीद है कि कोविड-19 हालात अगले कुछ महीनों में सुधर जायेंगे और घरेलू क्रिकेट सुरक्षित माहौल में शुरू हो पायेगा।---
- नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न के लिये जिन पांच खिलाडिय़ों के नाम की सिफारिश की गयी थी, उन्हें स्वीकार कर लिया है। इस साल खेल रत्न पाने वाले पांच खिलाडिय़ों में क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगवेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं।खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को खेल रत्न हासिल करने वाली साक्षी मलिक और मीराबाई चानू को अर्जुन पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद इस साल यह पुरस्कार पाने वाले खिलाडिय़ों की संख्या 27 रह गयी है। मंत्रालय ने अपनी औपचारिक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की है। कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार पुरस्कार वितरण समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया जाएगा। पहले इसके लिये राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता था।
-
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चोटी की टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे टी20 लीग के लिये शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची। इन तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में भाग लिया। वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी खुद की व्यवस्था से मुंबई से सीधे दुबई पहुंचे। उन्होंने भी वहां पहुंचने के बाद टीम होटल से फोटो साझा की है। चेन्नई और बेंगलोर की टीमें दुबई जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अबुधाबी में रहेगी। किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच गयी थी। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताहांत में पहुचेंगी। -
चेन्नई । भारत ने फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे, वियतनाम और उज्बेकिस्तान पर तीन आसान जीत दर्ज की। भारत ने जिम्बाब्वे को 6-0 से हराने के बाद वियतनाम को 4-2 से परास्त किया लेकिन उज्बेकिस्तान के खिलाफ 5.5-0.5 की जीत शानदार रही।
प्रत्येक राउंड जीतने से भारत को दो अंक मिले जिससे वह छह अंक लेकर पूल में शीर्ष पर पहुंच गया जबकि 18 मैचों के बाद उनके सर्वश्रेष्ठ 15.5 गेम प्वाइंट भी हैं। तालिका में शीर्ष पर भारत के बाद चीन है जिसके भी छह अंक हैं लेकिन उसके गेम प्वाइंट 13.5 हैं। जर्मनी के भी छह अंक हैं लेकिन वह 11.5 गेम प्वाइंट से तीसरे स्थान पर है। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन की अगुआई वाली चीन की टीम इंडोनेशिया को ही 4-2 से हरा सकी क्योंकि दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी यिफान होऊ को ड्रा से संतोष करना पड़ा और तीन अन्य साथी भी ड्रा ही खेल पाये। उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैच में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और नोदिरबेक अब्दुसातोरोव के बीच 76 चाल के बाद बाजी ड्रा रही। पी हरिकृष्णा, पी प्रागनानंदा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका और वंतिका अग्रवाल ने भारत के लिये बड़ी जीत हासिल कीं। भारत को 2419 की औसत रेटिंग से चैम्पियनशिप में सातवीं वरीयता मिली है।