- Home
- बिजनेस
- कोलकाता। भारतीय आभूषण बाजार में पुनरुद्धार के बीच सर्राफा कारोबारी इस साल धनतेरस पर जोरदार बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के कम होने के साथ त्योहारी सीजन को लेकर लोगों में जोश है और साथ ही इस समय में सोने की कीमतों में नरमी है। ऐसे में आभूषण बाजार में रौनक रहने की उम्मीद है। आभूषण उद्योग के एक निकाय ने कहा कि उम्मीद है कि इस साल त्योहारों पर आभूषणों की बिक्री 2019 के कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच सकेगी। इसकी वजह इस समय 10 ग्राम सोने की कीमत 46,000-47,000 रुपये प्रति 22 कैरेट का होना है जो 2020 की तुलना में करीब पांच प्रतिशत कम है। साथ ही अब शादी-ब्याह आयोजनों में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के अध्यक्ष आशीष पेठे ने कहा, "चूंकि नवरात्रि के बाद से बाजार में मांग दिख रही है। यह धनतेरस पर भी जारी रहेगी। इस साल महामारी के नियंत्रण में होने, सोने की कीमतें कम होने और शादी का सीजन तेज होने के साथ त्योहार को लेकर जोश बना हुआ है। इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीनों की बिक्री पूरे साल की बिक्री में 40 प्रतिशत का योगदान देगी।" रत्न और आभूषण उद्योग के शीर्ष घरेलू निकाय को उम्मीद है कि 2021 में उद्योग-2019 के महामारी पूर्व के स्तर पर लौट आएगा। हालांकि, सोने की कीमत 2019 के स्तर से लगभग 20 प्रतिशत अधिक है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुवेन्कर सेन ने कहा, "बिक्री के पिछले साल की तुलना में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कोविड-19 पूर्व के स्तर पर वापस आने की उम्मीद है। दो साल की मानसिक चिंता और चुनौतियों के बाद, ग्राहक खर्च करना चाहते हैं तथा अपनी खुशी और संपत्ति निर्माण के लिए आभूषणों में निवेश करना चाहते हैं।
- नयी दिल्ली। पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यदि कोविड-पूर्व के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में 79 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा था। यह अप्रैल-सितंबर, 2019 के 95,930 करोड़ रुपये के आंकड़े से 79 प्रतिशत अधिक है।पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोलियम उत्पादों से सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह 3.89 लाख करोड़ रुपये रहा था। 2019-20 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू होने के बाद सिर्फ पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन और प्राकृतिक गैस पर ही उत्पाद शुल्क लगता है। अन्य उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी लगता है। सीजीए के अनुसार, 2018-19 में कुल उत्पाद शुल्क संग्रह 2.3 लाख करोड़ रुपये रहा था। इसमें से 35,874 करोड़ रुपये राज्यों को वितरित किए गए थे। इससे पिछले 2017-18 के वित्त वर्ष में 2.58 लाख करोड़ रुपये में से 71,759 करोड़ रुपये राज्यों को दिए गए थे। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़ा हुआ (इंक्रीमेंटल) उत्पाद शुल्क संग्रह 42,931 करोड़ रुपये रहा था। यह सरकार की पूरे साल के लिए बांड देनदारी 10,000 करोड़ रुपये का चार गुना है। ये तेल बांड पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में जारी किए गए थे। ज्यादातर उत्पाद शुल्क संग्रह पेट्रोल और डीजल की बिक्री से हासिल हुआ है। अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार के साथ वाहन ईंधन की मांग बढ़ रही है। उद्योग सूत्रों का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में बढ़ा हुआ उत्पाद शुल्क संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रह सकता है। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने रसोई गैस, केरोसिन और डीजल की लागत से कम मूल्य पर बिक्री की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोलियम कंपनियों को कुल 1.34 लाख करोड़ रुपये के बांड जारी किए थे। वित्त मंत्रालय का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में इसमें से 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोगों को वाहन ईंधन की ऊंची कीमतों से राहत देने में पेट्रोलियम बांडों को बाधक बताया है। पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक उत्पाद शुल्क जुटाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल वाहन ईंधन पर कर दरों को रिकॉर्ड उच्चस्तर पर कर दिया था। पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया था। इसी तरह डीजल पर शुल्क बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर किया गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें सुधार के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं और मांग लौटी है, लेकिन सरकार ने उत्पाद शुल्क नहीं घटाया है। इस वजह से आज देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल शतक लगा चुका है। सरकार ने पांच मई, 2020 को उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी कर इसे रिकॉर्ड स्तर पर कर दिया था। उसके बाद से पेट्रोल के दाम 37.38 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। इस दौरान डीजल कीमतों में 27.98 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
- नयी दिल्ली। रियल्टी फर्म ओमेक्स लिमिटेड ने शनिवार को संस्थापक रोहतास गोयल के पुत्र मोहित गोयल को तत्काल प्रभाव से अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया। मोहित गोयल पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे। ओमेक्स समूह के प्रवर्तक रोहतास गोयल अब फर्म के अध्यक्ष होंगे। वह पहले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) थे। ये नियुक्तियां शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं। एक नियामकीय सूचना में, ओमेक्स ने कहा कि निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से रोहतास गोयल का पदनाम कंपनी के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में करने को मंजूरी दी। बोर्ड ने मोहित गोयल को प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दी। ओमेक्स उत्तर भारत में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। इसकी मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में मौजूदगी है।
- नयी दिल्ली। उद्योग मंडल फिक्की ने अरुण चावला को अपना नया महानिदेशक नियुक्त किया है। चावला तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेदारी संभालेंगे। फिक्की ने शनिवार को यह जानकारी दी।चावला 2011 में फिक्की से जुड़े थे। अभी वह उद्योग मंडल के उप महासचिव हैं। फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा, ‘‘हम नई भूमिका में अरुण चावला का स्वागत करते हैं। फिक्की को निश्चित रूप से उनके लंबे अनुभव का फायदा मिलेगा।
- नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर 50 प्रतिशत बढ़कर 151.74 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 101.41 करोड़ रुपये रहा था। बैंक को अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में 630 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 4,880.29 करोड़ रुपये हो गई, एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4,090.87 करोड़ रुपये थी। बैंक की जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में ब्याज से आय बढ़कर 4,100.58 करोड़ रुपये पर पहुंच। एक साल पहले की इसी अवधि में 3,924.86 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा फंसे हुए कर्जे में वृद्धि से आलोच्य तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान बढ़कर 474.95 करोड़ रुपये हो गया।
- नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शनिवार को कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति में बाधा के चलते नवंबर में हरियाणा में उसके दो संयंत्रों और सुजुकी के गुजरात स्थित मूल संयंत्र में उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वर्तमान अनुमान के अनुसार अगले महीने हरियाणा में दोनों इकाइयों में कुल वाहन उत्पादन की मात्रा सामान्य का लगभग 85 प्रतिशत तक रह सकती है। कंपनी ने कहा, सेमीकंडक्टर संकट के कारण इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे नवंबर महीने में हरियाणा के संयंत्रों के अलावा उसकी ठेके पर विनिर्माण करने वाली कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) दोनों में वाहन उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। हरियाणा में गुड़गांव और मानेसर संयंत्रों में कंपनी की उत्पादन क्षमता लगभग 15 लाख इकाई सालाना की है।
- नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल ने वित्त वर्ष 2021 में अपने राजस्व का लगभग एक तिहाई उभरते बाजारों से कमाया और भारत एवं वियतनाम में उसका कारोबार दोगुना हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने यह जानकारी दी।अमेरिकी कंपनी ने 25 सितंबर, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 83.4 अरब डॉलर का राजस्व कमाया। इस तिमाही में उसकी शुद्ध आय 20.55 अरब डॉलर थी, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 12.67 अरब डॉलर थी। सितंबर 2021 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल शुद्ध बिक्री 365.8 अरब डॉलर रही।कुक ने कहा, "और हमने सभी क्षेत्रों में मजबूत दोहरे अंक की वृद्धि के साथ हर भौगोलिक क्षेत्र में तिमाही का रिकॉर्ड स्थापित किया है। वित्त वर्ष 2021 के दौरान, हमने उभरते बाजारों से अपने राजस्व का लगभग एक-तिहाई हिस्सा कमाया और भारत एवं वियतनाम में अपने कारोबार को दोगुना कर दिया।" काउंटर प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, सितंबर 2021 की तिमाही में एप्पल भारत में सालाना आधार पर 212 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे ज्यादा बढऩे वाला ब्रांड था और प्रीमियम स्मार्टफोन (30,000 रुपये से ऊपर) के बाजार में उसकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 44 प्रतिशत थी।
- नयी दिल्ली। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को दिसंबर 2024 तक के लिए तीन वर्ष का सेवा विस्तार दिया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।दास को 11 दिसंबर, 2018 को रिजर्व बैंक का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। उन्हें तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था। दास को उनके पूर्ववर्ती उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने के बाद रिजर्व बैंक की कमान सौंपी गयी थी। 28 अक्टूबर के एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि सरकार दास को रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में पुन: नियुक्त कर रही है। उनकी नियुक्ति 10 दिसंबर, 2021 के बाद से तीन वर्ष के लिए की जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गयी मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की एक बैठक में यह फैसला लिया गया। आदेश के अनुसार, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी (तमिलनाडु कैडर, 1980 बैच) शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में 10 दिसंबर, 2021 से आगे तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पुन: नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।" तीन वर्ष का दूसरा कार्यकाल मिलने के साथ दास अब दिसंबर 2024 तक केंद्रीय बैंक के गवर्नर रहेंगे।2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद वह सेवा विस्तार पाने वाले रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर हैं। रघुराम राजन को 2016 में सेवा विस्तार नहीं दिया गया था, जबकि उर्जित पटेल ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद छोड़ दिया था। दास ने कोविड-19 महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उनके नेतृत्व में, केंद्रीय बैंक ने अभूतपूर्व संकट के दौरान वित्तीय स्थिरता बनाए रखने और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए 100 से अधिक उपायों की घोषणा की।
- नयी दिल्ली। यूको बैंक ने बृहस्पतिवार को बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी से जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 205.39 करोड़ रुपये हो गया। कोलकाता मुख्यालय वाले सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 30.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। यूको बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 4,655.86 करोड़ हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,327.13 करोड़ रुपये थी। बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) यानी फंसा कर्ज जुलाई-सितम्बर, 2021 तिमाही में घटकर 8.98 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11.62 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए आलोच्य तिमाही में 3.37 प्रतिशत (3,854.33 करोड़ रुपये) रहा, जो एक साल पहले 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.63 प्रतिशत (3,831.88 करोड़ रुपये) था।
- नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 112 रुपये की तेजी के साथ 47,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इसके विपरीत, चांदी की कीमत 203 रुपये की गिरावट के साथ 63,767 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,970 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,803 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी 24.12 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों और अमेरिकी बांड प्रतिफल कम होने से सोना पहले की हानि से उबर गया और उसमें सुधार आया।'
- नयी दिल्ली। वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली हीरो मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि उसने जापान की यामाहा मोटर कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है। इसके तहत ई-साइकिल की मोटर बनाने के लिए एक विनिर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी। हीरो मोटर्स ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत वैश्विक बाजारों के लिए ई-साइकिल ड्राइव मोटर बनाने के लिए भारत में एक विनिर्माण इकाई स्थापित की जाएगी। हीरो और यामाहा ने ई-साइकिल खंड में साथ मिलकर काम करने के लिए 2019 में समझौता किया था और संयुक्त उद्यम की स्थापना इस दिशा में अगला कदम है। इस संयंत्र की स्थापना पंजाब में की जाएगी और इससे नवंबर 2022 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। संयंत्र की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई होगी। हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा, ‘‘हमारी संयुक्त ताकत - मूल्य केंद्रित विनिर्माण में हीरो की विशेषज्ञता और यामाहा की तकनीकी विशेषज्ञता और वैश्विक पहुंच - के बल पर सफलता निश्चित है।
- नयी दिल्ली। सौंदर्य एवं देखभाल से जुड़े उत्पाद ‘ऑनलाइन' बेचने वाली कंपनी नाइका के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के पहले दिन बृहस्पतिवार को 1.55 गुना अधिक अभिदान मिला। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड नाइका का संचालन करती है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के आईपीओ को 5,352 करोड़ रुपये के 4,09,73,280 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि बिक्री के लिए 2,64,85,479 शेयर पेश किए गए हैं। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में 1.39 गुना, खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 3.50 गुना तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में रखे गए शेयरों के लिए 60 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के नये निर्गम और प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के 41,972,660 शेयरों को बाजार में बिक्री प्रस्ताव के जरिए बेचा जा रहा है। निर्गम के लिये मूल्य दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर है। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड ने बताया कि उसने बुधवार को एंकर निवेशकों से 2,396 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल विस्तार, नए खुदरा स्टोर और भंडारण केंद्र खोलने में करेगी।
- नयी दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने गुरुवार को कहा कि राजीव रंजन झा ने निदेशक (परियोजना) का कार्यभार संभाल लिया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि झा इससे पहले पीएफसी में परियोजना विभाग के कार्यकारी निदेशक रूप में काम कर रहे थे। उनके पास अक्षय ऊर्जा ऋण पोर्टफोलियो संभालने तथा परियोजना मूल्यांकन (विशेषकर स्वतंत्र निजी बिजली परियोजनाओं के लिए) के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। कंपनी ने बताया कि झा अपनी नयी जिम्मेदारी के तहत व्यापार के नए विकल्पों को लेकर रणनीतियों को तैयार और लागू करने पर काम करेंगे। वह कंपनी के वित्त पोषण वाली परियोजनाओं पर भी नजर रखेंगे।-
- मुंबई । बजाज ऑटो ने बृहस्पतिवार को नयी पल्सर 250 के दो संस्करण आर250 और एन250 पेश किए। इनकी कीमत क्रमश: 1.40 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। पुणे की कंपनी ने अक्टूबर 2001 में अपनी स्पोर्टबाइक पल्सर भारतीय बाजार में पेश की थी। कंपनी ने कहा कि नयी बाइक 250 सीसी बीएस (भारत स्टेज) 6 डीटीएस-आई ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती हैं और इसके साथ पल्सर पोर्टफोलियो का विस्तार हो रहा है। पल्सर के आने के बाद से ही देश में 125-220 सीसी के मोटरसाइकिल लोकप्रिय हुए। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, "ठीक दो दशक पहले, बजाज ऑटो ने पहली पल्सर पेश की थी और उसने भारत में मोटरसाइकिल चलाने के अनुभव को हमेशा के लिए बदल दिया। तब से, पल्सर के कई संस्करण पेश किए गए जिन्होंने भारत में नए मानक स्थापित किए हैं और विश्व स्तर पर पल्सर को 50 देशों में सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक बना दिया।
-
नयी दिल्ली। बजाज ऑटो लिमिटेड का सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध 71 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,039.86 करोड़ रुपये रहा है। बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,193.97 करोड़ रुपये का शुद्ध दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय 9,080.50 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,441.66 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल वाहन बिक्री 11,44,407 इकाई रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 10,53,337 इकाई थी। इसमें नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। -
नयी दिल्ली। डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपनी शिशु देखभाल उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करते हुए डायपर श्रेणी में प्रवेश करने की घोषणा की है एक संयुक्त बयान के अनुसार डाबर के 'बेबी सुपर पैंट्स' डायपर को 'बिग सेल डे' वाले दिन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा। डाबर इंडिया के ई-कॉमर्स कारोबार प्रमुख स्मर्थ खन्ना ने कहा, ‘हमारा प्रयास लगातार रहा है कि हम अपने ग्राहकों को कुछ नया और अलग दें। हम इस उत्पाद को लेकर उत्साहित हैं। फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सौंर्दय, सामान्य सामान एवं होम) मनीष कुमार ने कहा, ''शिशु देखभाल श्रेणी में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है और माता-पिता गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं।'' उल्लेखनीय है कि साफ़-सफाई के प्रति बढ़ती सजगता, उपभोक्ताओं की खरीदने की क्षमता तथा तेजी से बढ़ रही मध्यवर्गीय आबादी से देश के डायपर बाजार में वृद्धि देखी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के डायपर बाजार का आकार 2020 तक लगभग 1.06 अरब डॉलर था।
- तोक्यो। जापान की स्टार्टअप कंपनी ने अपनी होवरबाइक यानी उडऩे वाली बाइक दुनिया को दिखाई है। ड्रोन बनाने वाली कंपनी एएलआई टेक्नोलॉजी की यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 40 मिनट तक उडऩे का दावा कर रही है।इस बाइक की कीमत 6 लाख 80 हजार डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये रखी गई है और मंगलवार से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। कंपनी का कहना है कि फिलहाल 'एक्स टूरिजमो लिमिटेड एडिशनÓ नाम की इस बाइक को जापान की आम सड़कों पर उडऩे का मौका नहीं मिलेगा और इसे शहर से दूर खुली जगहों पर ही उड़ाया जा सकेगा। उडऩे वाले वाहन बनाने की होड़ दुनियाभर की कई कंपनियों में लगी हुई है और ऐसी कंपनियों को धन भी खूब मिल रहा है। इसी साल जून में उद्योगपति मैथ्यू पियर्सन ने यह इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार पेश की थी। हालांकि यह कार रिमोट के जरिए उड़ाई जाती है। मैथ्यू पियर्सन की यह कार खासतौर पर रेसिंग के लिए बनाई गई है और इसे उन्होंने महान कार निर्माताओं जैसे कार्ल बेंज को समर्पित किया है। गस्त 2020 में लिफ्ट एयरक्राफ्ट कंपनी ने इस वाहन का परीक्षण किया था। यह परीक्षण अमेरिकी सेना के साथ मिलकर किया गया था। जुलाई में एयरकार वी5 ने अपनी टेस्ट फ्लाइट पूरी की थी। सिर्फ तीन मिनट में यह कार सामान्य से उडऩे वाली कार में बदल जाती है। इसे प्रोफेसर स्टेफान क्लाइन ने डिजाइन किया है। 2017 में एरोमोबिल कंपनी ने यह उडऩे वाली कार दिखाई दी, जो 700 किलोमीटर तक उड़ सकती है और 10 हजार मीटर की ऊंचाई पर जा सकती है।
- बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने इस साल एक जुलाई से अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा 21.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 24.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। एक सरकारी आदेश के अनुसार, ‘‘सरकार 2018 के संशोधित वेतनमान में कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दरों को एक जुलाई, 2021 से मौजूदा 21.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 24.50 प्रतिशत कर रही है।'' यह आदेश पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारियों, जिला पंचायतों के कर्मचारियों, वेतन के नियमित समय-मानों पर कार्यरत कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के उन पूर्णकालिक कर्मचारियों पर लागू होगा जो नियमित वेतनमान पर हैं।
- नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को बताया कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 487 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में सेमीकंडक्टर की कमी से विनिर्माण प्रभावित हुआ। इसके अलावा जिंस लागत बढ़ने से भी मारुति का मुनाफा प्रभावित हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1,420 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 20,551 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 18,756 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 3,79,541 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,93,130 इकाई थी। समीक्षाधीन तिमाही में घरेलू बिक्री 3,20,133 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,70,619 इकाई थी। कंपनी ने हालांकि इस दौरान रिकॉर्ड 59,408 इकाइयों का निर्यात किया। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 22,511 इकाई था। मारुति ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी के कारण लक्ष्य के अनुसार उत्पादन नहीं किया जा सका, जिससे ज्यादातर घरेलू मॉडल प्रभावित हुए। कंपनी ने बताया कि तिमाही के अंत में उसके पास दो लाख से अधिक लंबित ग्राहक ऑर्डर थे, और वह आपूर्ति में तेजी लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। कंपनी ने कहा कि बीते दिनों इस्पात, एल्युमीनियम और अन्य धातुओं की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई, जिससे उसका मुनाफा प्रभावित हुआ।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 376 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 148 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक आईओबी रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) से भी बाहर आया। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय 5,376 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,431 करोड़ रुपये थी। संपत्ति के मामले में बैंक ने शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) को लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। 30 सितंबर, 2021 तक कुल ऋण पर बैंक का शुद्ध एनपीए 2.77 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 4.30 प्रतिशत था। आईओबी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शुद्ध एनपीए 2.77 प्रतिशत है जो आरबीआई के निर्धारित दिशानिर्देशों के भीतर है।
- नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 244 रुपये की गिरावट के साथ 46,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 654 रुपये की गिरावट के साथ 63,489 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,143 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.94 डॉलर प्रति औंस रह गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे सोने की कीमतों में कमजोरी रही।''
-
नयी दिल्ली। शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने सुधार के संकेत देते हुए मंगलवार को कहा कि उसका कारोबारी विश्वास सूचकांक (बीसीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में 90 प्रतिशत बढ़ा है। एनसीएईआर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद 2021-22 की दूसरी तिमाही में कारोबारी धारणा में इससे पिछली तिमाही की तुलना में सुधार हुआ है। बीसीआई में तिमाही-दर-तिमाही (क्यू-ओ-क्यू) आधार पर 90 प्रतिशत और साल-दर-साल (वाई-ओ-वाई) आधार पर लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। उसमें कहा गया, “इस साल की दूसरी तिमाही की बीसीआई 2019-20 की की दूसरी तिमाही की तुलना में अधिक है, जो सुधार का संकेत देता है।” एनसीएईआर ने सितंबर, 2021 में 118 वें व्यापार प्रत्याशा सर्वेक्षण(बीईएस) किया। यह 1991 से तिमाही आधार पर यह सर्वेक्षण कर रहा है, जिसमें चार क्षेत्रों की 500 कंपनियां शामिल हैं।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दरों को घटाकर 6.40 प्रतिशत के सर्वकालिक निचले स्तर पर ला दिया है। नयी दरें 27 अक्टूबर से लागू होंगी।बैंक ने बयान में कहा कि उसके आवास ऋण पर ब्याज दर अब 6.40 प्रतिशत से शुरू होगी। यह बैंक के लिए अबतक की सबसे निचली आवास ऋण दर है। बैंक ने कहा कि नये ऋण के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के अलावा अपने मौजूदा कर्ज को स्थानांतरित करने वाले उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
- नयी दिल्ली। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) और एचडीएफसी ने पेमेंट बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को आवास ऋण की पेशकश करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि 650 शाखाओं के अपने देशव्यापी नेटवर्क और 1.36 लाख से अधिक बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट (डाकघरों) की मदद से आईपीपीबी का लक्ष्य एचडीएफसी के आवास ऋण उत्पादों को पूरे भारत में अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराना है। आईपीपीबी और एचडीएफसी लिमिटेड के बीच सोमवार को रणनीतिक गठबंधन के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक जे वेंकटरामु ने कहा कि वित्तीय समावेशन के लिए ऋण तक पहुंच जरूरी है, क्योंकि ग्राहकों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को कोई बैंक या वित्तीय संस्थान आवास ऋण नहीं देता है। एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यह गठजोड़ सभी को किफायती आवास मुहैया कराने की दिशा में एक लंबा सफर तय करेगा।
- नयी दिल्ली। घरेलू एफएमसीजी कंपनी डाबर ने करवा चौथ पर अपना विज्ञापन वापस ले लिया है जिसमें एक समलैंगिक जोड़े को अपने फेम क्रीम ब्लीच के विज्ञापन अभियान में त्योहार मनाते हुए दिखाया गया है। कंपनी ने इसके लिए बिना शर्त माफी मांगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और सत्तारूढ़ भाजपा के एक नेता की प्रतिक्रिया के बाद कंपनी ने विज्ञापन अभियान वापस ले लिया है। डाबर इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘फेम का करवा चौथ अभियान सभी सोशल मीडिया हैंडल से वापस ले लिया गया है और अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।'' इस घटना से एक सप्ताह पहले पारंपरिक परिधान निर्माता फैबइंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद अपनी नई उत्सव लाइन के बारे में एक प्रचार सामग्री को हटाया था। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले फेम क्रेम विज्ञापन, में दो युवतियों को अपने पहले करवा चौथ उत्सव की तैयारी करते हुए दिखाया गया है, जबकि उसमें से एक दूसरे के चेहरे पर ब्लीच लगा रही है। विज्ञापन में दोनों महिलाएं करवा चौथ के महत्व और इसे मनाने की वजह पर चर्चा करती नजर आ रही हैं। एक अन्य महिला उनके साथ आती है और उन दोनों को इस अवसर पर पहनने के लिए एक साड़ी उपहार में देती है। रात में, दोनों महिलाएं पति-पत्नी की तरह एक-दूसरे का सामना करती हुई दिखाई देती हैं। जहां एक थाली में पानी का एक गिलास हैं। इसमें दोनों महिलाओं को पार्टनर के रूप में दर्शाया गया है, जिसके बाद स्क्रीन पर फेम का लोगो दिखाई देता है और वॉयसओवर कहता है, ‘ग्लो विथ प्राइड'। हालांकि, जनता के एक हिस्से ने डाबर के इस रुख के लिए उसकी सराहना भी की। सोमवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने राज्य के पुलिस प्रमुख को डाबर इंडिया को ‘आपत्तिजनक' सौंदर्य उत्पाद विज्ञापन को वापस लेने और उपभोक्ता सामान निर्माता द्वारा विज्ञापन वापस नहीं लेने पर कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है। इससे पहले रविवार रात को डाबर ने एक अलग बयान में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “डाबर और फेम एक ब्रांड के रूप में विविधता, समावेश और समानता के लिए प्रयास करते हैं, और हम अपने संगठन और अपने समुदायों के भीतर इन मूल्यों का गर्व से समर्थन करते हैं। बयान में कहा गया है, “हमारे अभियान भी यही दर्शाते हैं। हम समझते हैं कि हर कोई हमारे रुख से सहमत नहीं होगा, और हम एक अलग दृष्टिकोण रखने के उनके अधिकार का सम्मान करते हैं। हमारा इरादा किसी भी विश्वास, रीति-रिवाजों और परंपराओं, धार्मिक या किसी भाव को ठेस पहुंचाना नहीं है। अगर हमने किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो यह अनजाने में हुआ था और हम इसके लिए माफी मांगते हैं। इससे पहले टाटा समूह के आभूषण ब्रांड तनिष्क को एक विज्ञापन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया था, जिसमें एक अंतरधार्मिक जोड़े को उसके मुस्लिम ससुराल वालों द्वारा हिंदू दुल्हन के लिए आयोजित गोद भराई में दिखाया गया था। कंपनी ने बाद में विज्ञापन वापस ले लिया था। कपड़ों के ब्रांड मान्यवर का विज्ञापन भी विवादों के घेरे में आया था। इस विज्ञापन में शादी की पोशाक में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक पुरानी परंपरा पर सवाल उठाती दिखती हैं।