न्यायमूर्ति द्वारा किया गया जिला न्यायालय दुर्ग का वार्षिक निरीक्षण
-न्यायिक व्यवस्था की गुणवत्ता पर किया गया संतोष व्यक्त
दुर्ग / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपति श्री पी.पी. साहू पोर्टफोलियो जज जिला दुर्ग के द्वारा 26 जुलाई 2025 को जिला न्यायालय दुर्ग का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व सर्किट हाउस में जिला न्यायालय दुर्ग के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पोर्टफोलियो जज की आगवानी की गयी। उक्त भेंट में पोर्टफोलियो जज द्वारा जिले के कलेक्टर से नवीन न्यायालय भवन के संबंध में भूमि आबंटन तथा न्यायाधीशों के आवास हेतु भूमि आबंटन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।
तदोपरांत पोर्टफोलियो जज का न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं तथा न्यायिक कर्मचारियों ने आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात पोर्टफोलियो जज के द्वारा न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गयी, जिसमें वर्तमान में जारी स्पेशल मीडिएशन ड्राइव "मध्यस्थता राष्ट्र के लिए" तथा आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर भी चर्चा की गई। तत्पश्चात पोर्टफोलियो जज के द्वारा विभिन्न न्यायालयों, डिजिटाइजेशन सेंटर, परिवार न्यायालय, विशेष न्यायालय, किलकारी कक्ष, नवीन सभागार, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, अधिवक्ता कक्ष एवं ज्यूडिशल सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायमूर्ति ने न्यायालय की कार्यप्रणाली, लंबित मामलों की स्थिति, न्यायिक अधिकारियों के कार्य निष्पादन तथा न्यायालय परिसर की भौतिक संरचना का सूक्ष्म अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान पोर्टफोलियो जज के द्वारा अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को किसी भी प्रकार से होने वाली असुविधा के निवारण हेतु संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण को यथासंभव शीघ्र अधोसंरचना से संबंधित कार्य नियमानुसार पूर्ण करने तथा बेहतर सुविधा व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के पश्चात पोर्टफोलियो जज के द्वारा अधिवक्ताओं के कार्यालय में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण से भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं उनकी मूलभूत समस्याएं सुन कर नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात जिले के न्यायिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पोर्टफोलियो जज से सौजन्य भेंट कर उनका हृदय से स्वागत कर उनके आगमन के प्रति आभार प्रकट किया गया। पोर्टफोलियो जज के द्वारा न्यायिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की मूलभूत समस्याएं सुन कर नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया गया।
निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार विजिलेंस श्री मंसूर अहमद, जिला न्यायालय दुर्ग के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधिवक्ता संघ दुर्ग के अध्यक्ष, सचिव, अन्य पदाधिकारीगण व सदस्य अधिवक्तागण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Leave A Comment