महापौर रामू रोहरा पहुंचे मुड़पार, ‘मन की बात’ सुनकर ग्रामवासी हुए गदगद
- 124वें एपिसोड में शामिल होकर बोले – मोदी जी की ‘मन की बात’ राष्ट्रीय चेतना का माध्यम है
धमतरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को सुनने नगर निगम धमतरी के महापौर एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रामू रोहरा ग्राम मुड़पार पहुंचे। उनके आगमन पर ग्रामवासियों ने पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर और भगवा गमछा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा –“प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘मन की बात’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पूरे देश को जोड़ने वाला संवाद है। इसमें छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के दूरस्थ गांवों तक की प्रेरणादायक कहानियां सामने आती हैं। यह कार्यक्रम जनभागीदारी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करता है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की रही उपस्थिति
ग्राम मुड़पार में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य कैलाश देवांगन, सरपंच दशोदा यादव, निर्भय यादव, पंचराम यादव, सुखराम यादव (बूथ अध्यक्ष), मकसुदन यादव, शकरवारा से मनोज सिन्हा, तीजूराम सिन्हा, रमेश विश्वकर्मा, राधेश्याम साहू, मनोहर ध्रुव, गोपाल सिन्हा, मिलापा निषाद, सरोज यादव, कमलेश्वरी निषाद, सरोजनी यादव, फुलेश्वरी निषाद, गणेश्वरी निषाद, निर्मला ध्रुव, पार्वती यादव, भोमेश्वरी निषाद, जानकी निषाद, अशोक निषाद, मेलाराम निषाद, श्याय ग्वाल, नरेंद्र यादव, अशोक ध्रुव, देवलाल निषाद, तोमर निषाद, रेवा सिन्हा, समय लाल यादव, निर्मल यादव, हिरेश्वर गोस्वामी, गैंदलाल धीमर (अछोट), रामनाथ ध्रुव, धनुषराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। गंगरेल मंडल के ‘मन की बात’ संयोजक श्री पिंकू जगेन्द्र साहू के समन्वय से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
Leave A Comment