- Home
- बिजनेस
-
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 940 रुपये उछलकर 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 660 रुपये की तेजी के साथ 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल रात की तेजी के बाद घरेलू बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।’ विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,039.50 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.50 डॉलर प्रति औंस पहुंच गयी।गांधी ने कहा कि मानक ब्याज दर में 25 आधार अंक (चौथाई प्रतिशत) की हालिया बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगली बैठक से सख्त मौद्रिक नीति पर रोक लगाने के संकेत से डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आने के कारण गुरुवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी आई। -
नयी दिल्ली. दो-पहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहन वीडा का देश के लगभग 100 शहरों में विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वीडा ब्रांड फिलहाल बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली में पहले से ही है। इन शहरों में 50 स्थानों पर 300 चार्जिंग स्टेशन हैं। वहीं कंपनी की विस्तार योजनाएं आठ नए शहरों- पुणे, अहमदाबाद, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, चेन्नई, कालीकट और कोच्चि के लिए हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि सभी नई बुकिंग और ग्राहकों को आगे की जाने वाली बिक्री नए मूल्यों में की जाएगी। वीडा वी1 प्लस की कीमत अब 1,19,900 रुपये और वीडा वी1प्रो की कीमत अब 1,39,900 रुपये होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि राज्यों में दी जाने वाली अलग-अलग सब्सिडी के आधार पर देश में इसके मूल्य अलग-अलग होंगे। उदाहरण के लिए, गुजरात में राज्य की सब्सिडी मिलाकर वीडा वी1प्लस 99,900 रुपये और वीडा वी1 प्रो 1,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) मूल्य में मिलेंगे। हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिज़नेस यूनिट (ईएमबीयू) के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा, “हरित परिवहन को जन-जन तक ले जाने और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) श्रेणी की वृद्धि में तेजी लाने के लिए हम पूरे देश में वीडा का तेज विस्तार कर रहे हैं।”
-
नयी दिल्ली. होंडा कार्स इंडिया अगले महीने बाजार में अपनी मध्यम आकार की एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) उतारने जा रही है। कंपनी ने इस वाहन को ‘एलिवेट' का नाम दिया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘वैश्विक मॉडल की तरह विकसित एलिवेट को अगले महीने वैश्विक रूप से पेश किया जाएगा।'' कंपनी ने कहा कि एलिवेट को दुनियाभर में एसयूवी की भारी मांग को पूरा करने के लिए नए वैश्विक मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है। कंपनी ने बताया कि आगामी मॉडल को वैश्विक रूप से सबसे पहले भारत में पेश किया जाएगा। जापानी वाहन विनिर्माता कंपनी होंडा मोटर कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होंडा कार्स इंडिया देश में फिलहाल सिर्फ दो मॉडल- ‘सिटी' और ‘अमेज' बेच रही है। कंपनी देश में तेजी से मजबूत हो रहे एसयूवी खंड में एलिवेट के साथ दोबारा प्रवेश करती दिख रही है। देश में कुल यात्री वाहनों में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी एसयूवी खंड की है।
-
नयी दिल्ली. ऑनलाइन सम्मेलन के लिये मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (जेडवीसी) को पूरे देश के लिये दूरसंचार लाइसेंस मिला है। इससे कंपनी टेलीफोन सेवाओं के साथ-साथ कंपनियों को उपक्रम आधारित सेवाओं की पेशकश कर सकेगी। अमेरिकी कंपनी जूम अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिये ‘वॉयस' और वीडियो कॉन्फ्रेंस की सेवाएं दे रही है।
कंपनी ने बयान में कहा, जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की इकाई जेडवीसी इंडिया को दूरसंचार विभाग से एकीकृत लाइसेंस मिला है। कंपनी को यह लाइसेंस पूरे देश में एनएलडी (नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस) और आईएलडी (अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग डिस्टेंस) पहुंच के साथ मिले हैं। इस लाइसेंस के साथ कंपनी भारत में काम कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा अन्य इकाइयों को अपनी क्लाउड आधारित निजी शाखा एक्सचेंज (पीबीएक्स) सेवा- जूम फोन की पेशकश कर सकेगी। जेवीसी के महाप्रबंधक और प्रमुख (भारत तथा दक्षेस क्षेत्र) समीर राजे ने कहा, ‘‘जूम फोन के साथ भारत की कंपनियां और बहुराष्ट्रीय इकाइयां अपने हिसाब से कार्य परिवेश तैयार करने के साथ कर्मचारियों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा दे सकती हैं और ग्राहक अनुभव को बेहतर बना सकती हैं।'' पीबीएक्स उद्यमों के लिए एक स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के रूप में काम करता है और कॉन्फ्रेंस कॉल सेवाओं के प्रबंधन में उनकी मदद करता है। - नयी दिल्ली ।” वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि 675 उत्पादों के लिए अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड पर विचार चल रहा है। इसका लक्ष्य दोयम दर्जे के उत्पादों का आयात रोकने और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना है। गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) के अंतर्गत आने वाले उत्पादों को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को सूचित किये बिना और बीआईएस चिह्न के बिना बनाया नहीं जा सकता, उनका व्यापार या आयात भी नहीं किया जा सकता। गोयल के पास उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय भी है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, इस वर्ष अभी तक, 316 उत्पादों के लिए 58 मसौदा क्यूसीओ विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर 675 उत्पाद 14 मंत्रालयों के विचाराधीन हैं ताकि गुणवत्ता की यह संस्कृति हमारे आज के कामकाज में व्याप्त हो। इससे हमें लागत कम करने, प्रतिस्पर्धा में सुधार करने, निर्यात को बढ़ावा देने, रोजगार सृजित करने और ब्रांड इंडिया की छवि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।”
- नयी दिल्ली । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स ऑफ आईसीएआई (आईआईआईपीआई) ने दिवाला पेशेवरों के लिए प्रबंधन विकास कार्यक्रम शुरू करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद के साथ करार किया है। बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों संस्थानों ने इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। आईआईआईपीआई के सदस्यों के कार्यक्रम में पेशेवरों के नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत आईआईएम-अहमदाबाद परिसर में पांच दिवसीय आवासीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
-
वाशिंगटन ।भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी अजय बंगा बुधवार को निर्विरोध विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष नियुक्त हो गये। वह इस पद पर पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। विश्व बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बंगा की नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा, "विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने आज अजय बंगा को पांच साल के लिए अध्यक्ष चुन लिया। उनका पांच साल का कार्यकाल दो जून, 2023 से शुरू होगा।" मास्टरकार्ड इंक के पूर्व प्रमुख बंगा फिलहाल जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं।
विश्व बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल को बंगा के साथ मिलकर विश्व बैंक समूह विकास प्रक्रिया पर काम करने का इंतजार है। अप्रैल में संपन्न बैठक में इस विकास प्रक्रिया पर सहमति बनी थी। इसके अलावा विकासशील देशों के समक्ष मौजूद मुश्किल विकास चुनौतियों से निपटने के प्रयासों पर भी मिलकर काम करना है। बंगा दुनिया के शीर्ष वित्तीय संस्थानों- विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में से किसी की भी कमान संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति और पहले सिख-अमेरिकी हैं। बंगा का जन्म और पालन-पोषण भारत में ही हुआ था। बंगा को भारत सरकार वर्ष 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गत फरवरी में 63 वर्षीय बंगा को विश्व बैंक के मुखिया पद के लिए नामित करने की घोषणा की थी। बाइडन ने कहा था कि बंगा इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में इस वैश्विक संस्था की अगुवाई करने के लिए सक्षम हैं। बंगा अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी काम कर चुके हैं। वह 'पार्टनरशिप फॉर सेंट्रल अमेरिका' के सह-प्रमुख थे। वह वर्ष 2020-22 के दौरान इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद चेयरमैन रहे हैं। इसके अलावा वह एक्सर के चेयरमैन और टेमासेक के स्वतंत्र निदेशक भी हैं। इसके पहले वह अमेरिकन रेडक्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाऊ इंक के निदेशक मंडल का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी मंच के संस्थापक ट्रस्टी और बराक ओबामा के समय गठित साइबर-सुरक्षा आयोग के सदस्य भी रहे। बैंक बोर्ड के सदस्यों ने सोमवार को बंगा का चार घंटे तक साक्षात्कार लिया, फिर उन्हें चुना गया। बोर्ड के 25 में से 24 सदस्यों ने बंगा के पक्ष में मतदान किया जबकि रूस अनुपस्थित रहा।
-
नई दिल्ली। डुकाटी ने भारत में अपना नया मॉडल मॉन्स्टर एसपी लॉन्च कर दिया है। बाइक का उद्देश्य ट्रैक-फोकस राइडिंग अनुभव देना है और इसकी कीमत 15.95 लाख रखी गई है। इच्छुक खरीदार अब डुकाटी मॉन्स्टर एसपी को अधिकृत डीलर के पास बुक कर सकते हैं और डिलीवरी तुरंत शुरू हो जाएगी। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी भारतीय बाजार में कावासाकी Z900, Triumph Street Triple R और BMW F900R जैसी अन्य प्रीमियम मोटरसाइकिलों के साथ कंपटीशन करेगी।
डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में आपको टेस्टास्ट्रेटा 11° इंजन मिलेगा, जिसमें लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व ट्विन के साथ डेस्मोड्रोमिक डिस्ट्रीब्यूशन है, जो असरदार परफॉर्मेंस देता है। यह इंजन 9,250 RPM पर 111 HP का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 6,500 RPM पर 93 NM का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जिसमें एक स्लिपर क्लच और एक क्विकशिफ्टर शामिल है, जो बाइक की पूरी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।परफॉर्मेंस की बात करें, डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में हाई-एंड सस्पेंशन कंपोनेंट्स जैसे एडजस्टेबल ओहलिन्स फोर्क्स और शॉक एब्जॉर्बर के साथ-साथ एल्युमिनियम स्विंगआर्म, स्टीयरिंग डैम्पर और टर्मिग्नोनी साइलेंसर है जो परफॉर्मेंस और स्टाइल दोनों को बेहतर बनाता है।डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में 4.3 इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉर्नरिंग एबीएस, तीन राइडिंग मोड्स और डीटीसी, डीडब्ल्यूसी और लॉन्च कंट्रोल के लिए कस्टमाइजेबल लेवल सहित कई शानदार फीचर दिए गए हैं। ये फीचर बाइक की परफॉर्मेंस और कंट्रोल को बढ़ाती हैं। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी का वजन 186 किलोग्राम है, जो स्टैंडर्ज वर्ज़न की तुलना में 2 किलोग्राम कम है। इस वज़न को कम करने के लिए हल्के फ्रंट ब्रेक, लिथियम-आयन बैटरी और विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ओहलिन्स सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सारी चीजें बाइक की चुस्ती और हैंडलिंग को बढ़ाते हैं, जिससे यह ट्रैक-फोकस्ड राइड के लिए बढ़िया बन जाती है। -
नई दिल्ली। सोने-चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। सोना 60 हजार और चांदी 76 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 112 रुपये की तेजी के साथ 60,740 रुपये के भाव पर खुला, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 60,628 रुपये था।
सोने का यह कॉन्ट्रैक्ट 112 रुपये की तेजी के साथ 60,740 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,707 रुपये के भाव पर दिन का निचला और 60,780 रुपये के भाव पर ऊपरी स्तर छू लिया। पिछले महीने सोने के वायदा भाव ने 61,371 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था।चांदी भी चमकी, भाव 76 हजार रुपये पारसोने के साथ चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी देखी गई। बुधवार को MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस से 15 रुपये की तेजी के साथ 76,263 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 53 रुपये की तेजी के साथ 76,301 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने आज दिन का 76,444 रुपये का उच्च स्तर और 76,263 रूपये किलो का निचला स्तर छू लिया। इस माह चांदी के वायदा भाव 77 हजार रुपये किलो पार कर गए थे। - नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले- जुले रुझान के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स 242 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी में 83 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,147.65 पर बंद हुआ।BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 242.27 अंक यानी 0.40 फीसदी मजबूत होकर 61,354.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,486.24 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,255.00 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 82.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,147.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,180.25 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,101.75 तक आया।आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, NTPC, टाटा स्टील, मारुति और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.92 फीसदी तक चढ़े।वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.45 फीसदी तक गिर गए।
-
नई दिल्ली। जीरा फिर महंगा होने लगा है और इसके भाव नई उंचाई पर पहुंच गए हैं। पिछले सप्ताह शुरुआत में इसके भाव मुनाफावसूली के कारण गिरे थे। लेकिन अब इसके भाव तेजी से बढ़ने लगे हैं। जानकारों के मुताबिक जीरा महंगा होने की वजह उत्पादन कम होने से इसकी आपूर्ति कम होने के साथ निर्यात मांग मजबूत होना मानी जा रही है।
कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स में एक सप्ताह पहले मुनाफावसूली के कारण 25 अप्रैल को जीरा का मई कॉन्ट्रैक्ट टूटकर 38,830 रुपये के स्तर पहुंच गया था। इसके बाद इसमें लगातार मजबूती देखी गई और आज इसने 46,250 रुपये क्विंटल का दिन का ऊपरी स्तर छू लिया, जो अब तक जीरा के वायदा भाव का सर्वोच्च स्तर भी है। इस तरह सप्ताह भर में जीरा करीब 20 फीसदी महंगा हो चुका है। सप्ताह भर में जीरा की बेंचमार्क ऊंझा मंडी में इसके हाजिर भाव 41,000 रुपये से बढ़कर 45,500 रुपये प्रति क्विंटल हो चुके हैं। यह भाव भी अब तक सबसे अधिक भाव है। जिंस विश्लेषक और एग्रीटेक कंपनी में रिसर्च हेड इंद्रजीत पॉल ने कहा कि पिछले सप्ताह मुनाफा वसूली के कारण कुछ दिन जीरा के भाव गिरे थे। पिछले सप्ताह के ही अंतिम दो कारोबारी दिनों से इसके भाव बढ़ने शुरू हुए और इस सप्ताह तो इसकी वायदा कीमतों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। आज भी जीरा की वायदा कीमतों में 5 फीसदी तक बढ़ गई। जीरा के भाव बढ़ने की मुख्य वजह इसकी आपूर्ति कम होना है क्योंकि इस साल इसकी पैदावार काफी कम है। पिछले साल जीरा उत्पादन 6.29 लाख टन था। इस साल यह घटकर 3.8 से 4 लाख टन रह सकता है।50 हजार रुपये छू सकते हैं जीरा के वायदा भावआईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता कहते हैं कि हाल में बारिश से जीरा की आवक प्रभावित हो सकती है। इसका उत्पादन घटने से इसकी आपूर्ति पहले से ही कमजोर है। ऐसे में जल्द ही जीरा के वायदा भाव 50 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं। पॉल ने कहा कि जीरा की निर्यात मांग भी मजबूत बताई जा रही है। इससे भी जीरा के भाव 50 हजार रुपये तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। -
नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 225 रुपये के नुकसान के साथ 60,075 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 380 रुपये की गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक – जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 225 रुपये की गिरावट के साथ 60,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,987 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी घटकर 25.05 डॉलर प्रति औंस रह गई। मंगलवार को एशियाई बाजारों के कारोबार के घंटों में सोने में गिरावट का रुख था। -
एनटीपीसी, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ने परमाणु बिजलीघरों के विकास के लिये समझौता किया
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने परमाणु बिजली परियोजनाओं के विकास के लिये सोमवार को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया। संयुक्त उद्यम कंपनी शुरू में दो दबावीकृत भारी-जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) परियोजनाएं... चुटका मध्य प्रदेश परमाणु बिजली परियोजना और माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु बिजली परियोजना विकसित करेगी। जहां चुटका मध्य प्रदेश परमाणु बिजली परियोजना के तहत 700-700 मेगावॉट क्षमता की दो इकाइयां लगायी जाएंगी, वहीं राजस्थान परमाणु परियोजना के तहत 700 मेगावॉट की चार इकाइयां लगायी जाएंगी। बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी लि. ने परमाणु बिजली परियोजनाओं के विकास के लिये न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ पूरक संयुक्त उद्यम समझौता किया है।'' समझौते पर हस्ताक्षर एनटीपीसी के निदेशक (परियोजना) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य और न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक (परियोजना) रंजय शरण ने किये। -
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बताया कि भारत तथा चीन के नेतृत्व वाले एशिया प्रशांत क्षेत्र का विकास 2022 के तीन दशमलव 8 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष चार दशमलव छह प्रतिशत तक बढने का अनुमान है। आईएमएफ ने अपने क्षेत्रीय आर्थिक सर्वेक्षण-एशिया तथा प्रशांत की जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। वॉशिंगटन स्थित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बताया कि यह क्षेत्र वैश्विक विकास में लगभग 70 प्रतिशत योगदान करेगा। एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र 2023 में विश्व के सबसे प्रमुख क्षेत्रों में सबसे अधिक गतिशील रहेगा। भारत तथा चीन के इस सर्वेक्षण में आईएमएफ की रिपोर्ट कहती है कि इस क्षेत्र की दो सबसे बडी उभरती अर्थव्यवस्थाएं इस वर्ष वैश्विक विकास में लगभग आधे का योगदान कर सकती हैं। इसके साथ एशिया तथा प्रशांत की शेष अर्थव्यवस्थाएं अतिरिक्त पांचवें भाग का योगदान कर सकती हैं। एशिया की गतिशीलता चीन की स्थिति में सुधार और भारत के विकास से संचालित होगी। वहीं 2023 में अन्य क्षेत्रों के साथ एशिया के शेष भागों में विकास निचले स्तर पर रहने की संभावना है।
इस बीच, आईएमएफ ने बताया कि वर्ष 2023 वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये एक चुनौतिपूर्ण वर्ष साबित हो सकता है। कडी मौद्रिक नीति के कारण धीमी गति के वैश्विक विकास और रूस-यूक्रेन युद्ध का प्रभाव आर्थिक गतिविधियों पर जारी रहेगा। आईएमएफ का कहना है कि मुद्रास्फीति के दबाव का बने रहना और अमरीका तथा यूरोप में वित्तीय क्षेत्र की मौजूदा समस्याएं जटिल आर्थिक परिदृश्य में अतिरिक्त अनिश्चितता बढायेगी। - फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नवीन जिन्दल ने चिकित्सा शिक्षा के अग्रणी संस्थान में 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहरायारायपुर । फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एफएफओआई) गर्व और सम्मान के साथ प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय ध्वज के माध्यम से देशभक्ति प्रदर्शित करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का अपना अभियान निरंतर चला रहा है और इसी मिशन के तहत सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे के प्लेटिनम जुबली समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नवीन जिन्दल ने 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे राष्ट्र को समर्पित किया।1 मई, 1948 को स्थापित एएफएमसी एक प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान है जो चिकित्सा और नर्सिंग छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह संस्थान न केवल शांतिकाल बल्कि युद्ध के समय भी सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तैयार करने के लिए जाना जाता है। आज यहां विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीपी वत्स, डीजी-एएफएमएस लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह और एएफएमसी, पुणे के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र कोतवाल सहित सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।विशालकाय ध्वज लोकार्पण के अवसर पर अपने संबोधन में श्री नवीन जिन्दल ने प्लैटिनम जुबली समारोह का हिस्सा बनाए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र की सेवा में एएफएमसी की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय ध्वज देश के नागरिकों के बीच एकता और समानता का प्रतीक है। फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया "हर घर तिरंगा-हर दिन तिरंगा" के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय ध्वज में निहित संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक बातचीत में उन्होंने कहा, &ह्नह्वशह्ल;फ्लैग फाउंडेशन राष्ट्रभक्ति के उद्देश्य से एक शपथ अभियान चला रहा है, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि एफएफओआई की वेबसाइट पर जाएं और शपथ लें। अपने परिवार, रिश्तेदार को भी शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित करें। शपथ के शब्द हैं- &प्त39;&प्त39;मैं संकल्प लेता हूं कि मैं स्वयं को राष्ट्र के लिए समर्पित करूंगा और अपने देश की भलाई के लिए कार्य करूंगा।"श्री जिन्दल ने कहा, &ह्नह्वशह्ल;जब हम अपने राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होते हैं तो हमें इस राष्ट्र को महान बनाने के लिए एक नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पहचानना चाहिए। तिरंगा हमें यह भी याद दिलाता है कि देश और ध्वज से बढ़कर कुछ भी नहीं है।" उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के गुर भी दिये और जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने के लिए भोजन में संयम रखने के उपाय भी बताए।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और एएफएमसी के पूर्व निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. डीपी वत्स ने कहा, "मैं देश भर में विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने के लिए श्री नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना करता हूं। मैं चाहता हूं कि स्कूलों के पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के बारे में एक अध्याय हो ताकि आने वाली पीढिय़ां भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को जान सकें।फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बारे मेंफ़्लैग फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1980 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत की गई थी। श्री नवीन जिन्दल द्वारा एक दशक लंबी कानूनी लड़ाई जीतने के बाद एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में फाउंडेशन ने देशवासियों को गर्व और सम्मान के साथ साल के 365 दिन अपने घर और प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय ध्वज के माध्यम से प्रतिदिन देशभक्ति प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया।श्री नवीन जिन्दल के एक दशक लंबे कानूनी संघर्ष के परिणामस्वरूप सर्वोच्च न्यायालय ने 23 जनवरी 2004 को फैसला सुनाया कि वर्ष के 365 दिन राष्ट्रीय ध्वज का सम्मानपूर्वक प्रदर्शन प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। इस फैसले के बाद श्री नवीन जिन्दल ने तिरंगा फहराने के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्थापना एक गैर-सरकारी संस्था के रूप में की। तिरंगा हर भारतीय के लिए प्रेरणा का सर्वोच्च प्रतीक है। यह वास्तव में हमारी मातृभूमि के लिए गर्व और सम्मान की सच्ची अभिव्यक्ति है। इस भावना के प्रचार-प्रसार एवं राष्ट्रीय ध्वज से प्रेरणा लेकर देश की भलाई का कार्य करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया विभिन्न परियोजनाएं चला रहा है।
-
नई दिल्ली। डिफॉल्टर कर्जदारों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के लिए केंद्र द्वारा जोर दिए जाने के बाद, अब सरकारी बैंकों द्वारा ‘बट्टे खाते में डाले गए ऋणों’ की वसूली के लिए एक विशेष अभियान जल्दी ही शुरू किया जा सकता है। कर्ज को बट्टे खाते में तब डाल दिया जाता है जब कर्ज ली गई रकम को तय समय के अंदर बैंक में नहीं जमा किया जाता। इन हालातों में बैंक अपनी बुक में non-performing assets (NPAs) को कम करने के लिए कर्ज की रकम को बट्टे खाते में डाल देता है। इसी बट्टे खाते में डाले गए कर्ज को वसूलने के लिए सरकारी बैंक एक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं। सरकार ने बैंकों से कहा है कि बट्टे खाते में डाले गए लोन पर ध्यान दें और इस वित्त वर्ष में कम से कम 2 लाख करोड़ रिकवर करने की कोशिश करें।
2021-22 तक छह साल में सरकारी बैंकों ने 8.16 लाख करोड़ रुपये के बैड लोन अपनी किताब से बट्टे खाते में डाले हैं। RBI के ताजा डेटा के मुताबिक 2022-23 के शुरुआती 9 महीनों में ही, सरकारी बैंकों ने 90,958 करोड़ के बैड लोन को बट्टे खाते में डाल दिया। अधिकारियों ने आगे कहा कि उनके बोर्ड से बातचीत करके, बैंक अपने-अपने टार्गेट तय करेंगे।एक बैंक अधिकारी ने कहा कि बैंक ने बट्टे खाते पर डाले गए लोन की रिकवरी के प्रयास किए हैं लेकिन कुछ केस अभी भी रिकवरी ट्रिब्यूनल और कोर्ट में लंबे समय से फंसे पड़े हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि बैंक वे ही लोन बट्टे खाते में डालते हैं, जिनकी रिकवरी जल्दी होनी मुमकिन न हो। इस तरह से उन लोन को बट्टे खाते में डाल दिया जाता है ताकि उसकी रिकवरी प्रोसेस शुरू की जा सके। -
नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे ज्यादा GST राजस्व है। जुलाई, 2017 में GST प्रणाली लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था जो पिछले साल अप्रैल में बना था। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल, 2023 के टैक्स कलेक्शन आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल GST कलेक्शन 1,87,035 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय GST (CGST) 38,440 करोड़ रुपये, राज्य GST (SGST) 47,412 करोड़ रुपये और एकीकृत GST (IGST) 89,158 करोड़ रुपये के अलावा 12,025 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘एक साल पहले के समान महीने की तुलना में अप्रैल, 2023 में GST कलेक्शन 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है।’’ इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला टैक्स राजस्व साल भर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022-23 में GST का कुल कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है। -
नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 105 रुपये के नुकसान के साथ 59,975 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 730 रुपये के उछाल के साथ 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक – जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 105 रुपये की गिरावट के साथ 59,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,981 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.12 डॉलर प्रति औंस हो गई।गांधी ने कहा कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले कारोबारियों ने नए सौदों से दूरी बनाए रखी। -
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड को प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग के माध्यम से करदाता आधार बढ़ाने के लिए एक कार्य योजना लागू करने का निर्देश दिया है। वित्त मंत्री सीतारामन ने आज नई दिल्ली में सीबीआईसी के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने सीबीआईसी को अगले सप्ताह तक अपनी स्वचालित जीएसटी रिटर्न जांच शुरू करने का भी निर्देश दिया। वित्त मंत्री ने करदाता सेवाओं में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट के खिलाफ अपने अभियान को तेज करने के लिए, उन्होंने सीबीआईसी से पहले से दर्ज मामलों के पीछे के मूल कारण का विश्लेषण करने को कहा।
- -पंजाब की जनता के कल्याण के लिए आजीवन समर्पित रहे-वे एक नेकदिल इंसान थे, उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हो गया-बठिंडा पहुंचकर श्री जिन्दल ने पुष्पांजलि अर्पित की, सुखबीर सिंह बादल से मिलकर दुख साझा कियारायपुर। कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद श्री नवीन जिन्दल ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल को बठिंडा के बादल गांव स्थित उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्री बादल लोकप्रिय और महान नेता थे, जो आजीवन किसानों और कमजोर वर्गों के हितों के लिए संघर्षरत रहे।श्री जिन्दल ने आज पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात कर उनके साथ दुख सांझा किया और पूरे परिवार को संकट की इस घड़ी में धैर्य बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरदार प्रकाश सिंह बादल जनता के कल्याण के लिए आजीवन समर्पित रहे। वे एक नेकदिल इंसान थे, उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हो गया।गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक सरदार प्रकाश सिंह बादल का 27 अप्रैल को निधन हो गया था। वे 1970-71, 1977-80, 1997-2002 और 2007-2017 तक पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे। वे आजीवन किसानों के हितैषी रहे। उन्हें 16 अप्रैल को सांस लेने में परेशानी होने पर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 27 अप्रैल को उनका निधन हो गया। वे पंजाब के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री रहे ही, सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
-
मुंबई. होटल, रेस्तरां एवं संबंधित क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में नौकरी की मांग 60 प्रतिशत बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका प्रमुख कारण कोविड महामारी के बाद प्रतिबंध हटने के साथ यात्रा में आई तेजी है। नौकरियों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट इन्डीड ने एक रिपोर्ट में कहा कि रोजगार देने वालों की तरफ से नौकरी के विज्ञापन देने के मामले में पिछले एक साल में लगभग 60 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह आंकड़ा होटल, रेस्तरां उद्योग में सुधार के संकेत देता है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट इन्डीड मंच पर उपलब्ध मार्च, 2022 से मार्च, 2023 के बीच के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है। होटल-रेस्तरां क्षेत्र में नौकरी देने के मामले में पिछले साल से 20.37 प्रतिशत वृद्धि के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सबसे आगे है। इसके बाद मुंबई और फिर बेंगलुरु का स्थान है। आंकड़ों के अनुसार, अंतरराज्यीय परिवहन बढ़ने के साथ ही होटल-रेस्तरां क्षेत्र में नौकरी के अवसरों की बढ़ती मांग भी जारी है। इन्डीड इंडिया एंड सिंगापुर करियर एक्सपर्ट सौमित्र चंद ने कहा, “कोविड महामारी के बाद से होटल-रेस्तरां उद्योग शायद सबसे प्रभावित क्षेत्रों में से एक था। यात्रा और पर्यटन फिर से बढ़ने के साथ इस क्षेत्र की प्रगति प्रभावशाली रही है क्योंकि यह तीव्र गति से बढ़ रहा है।” रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियों में उछाल होटल प्रबंधक और यात्रा सलाहकारों के पदों पर आई, जिसके बाद रिजार्ट प्रबंधकों और यात्रा एजेंट की नौकरियां हैं।
-
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 420 रुपये टूटकर 59,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 570 रुपये की गिरावट के साथ 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘विदेशों में कीमतों में कमजोर रुख के अनुरूप घरेलू सोने की कीमतों में गिरावट रही।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,982 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी फिसलकर 24.82 डॉलर प्रति औंस रह गई। -
नई दिल्ली। पंजाब में मंडियों में गेहूं की आवक गुरुवार को एक करोड़ टन के पार हो गई। राज्य सरकार ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। कुल आवक में से लगभग 3.5 लाख टन व्यापारियों ने जबकि शेष गेहूं सरकारी एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा।
बयान के अनुसार राज्य में गेहूं खरीद एक अप्रैल को शुरू हो गई थी लेकिन बेमौसम बरसात के कारण राज्य में कई स्थानों पर इसमें कुछ दिन पहले ही तेजी आई है। पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि गेहूं खरीद अंतिम चरण में पहुंच गई है। गेहूं की कुल आवक पहले से ही एक करोड़ टन के पार हो गई है और इसमें पिछले वर्ष की कुल खरीद- 96 लाख टन को पीछे छोड़ दिया है।पिछले वर्ष की आवक से तुलना करते हुए मंत्री ने कहा कि “पंजाब के लिए यह गर्व का विषय है कि पूरे देश में आपूर्ति के मामले में पंजाब एक बार फिर सबसे आगे हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर कुल खरीद के लगभग 50 प्रतिशत गेहूं की उपज पंजाब में हुई है।” - नयी दिल्ली. सामाजिक क्षेत्र की ‘अटल पेंशन योजना (एपीवाई)' से 2022-23 में 1.19 करोड़ से अधिक नए अंशधारक जुड़े हैं जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि 2021-22 में इस योजना से जुड़े वाले नए अंशधारकों की संख्या 99 लाख थी। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 31 मार्च, 2023 तक इस योजना से जुड़े अंशधारकों की कुल संख्या 5.20 करोड़ हो गई। अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारक को 60 वर्ष की आयु से जीवनपर्यंत 1,000 से 5,000 रुपये की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन मिलती है और यह उनके द्वारा किए जाने वाले योगदान पर निर्भर करता है।
- नयी दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेशों में स्थित अपने कारोबार की वृद्धि और वित्तपोषण के लिए उसने बॉन्ड के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शेयर बाजारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि पांच साल की परिपक्वता अवधि वाले 75 करोड़ डॉलर के वरिष्ठ असुरक्षित निश्चित दर वाले बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनकी दर 4.875 प्रतिशत है जो अर्द्धवार्षिक आधार पर देय है। बैंक ने कहा कि इन बॉन्ड को पांच मई 2023 को उसकी लंदन शाखा से जारी किया जाएगा और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और गिफ्ट सिटी स्थित इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में एसबीआई के निदेशक मंडल ने वैश्विक परिचालन के वित्तपोषण के लिए बॉन्ड के माध्यम से दो अरब डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपये) जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।