ब्रेकिंग न्यूज़

भारत में लॉन्च हुई  डुकाटी मॉन्स्टर एसपी मोटरसाइकिल, जानें कीमत व फीचर्स

 नई दिल्ली। डुकाटी ने भारत में अपना नया मॉडल मॉन्स्टर एसपी लॉन्च कर दिया है। बाइक का उद्देश्य ट्रैक-फोकस राइडिंग अनुभव देना है और इसकी कीमत 15.95 लाख रखी गई है। इच्छुक खरीदार अब डुकाटी मॉन्स्टर एसपी को अधिकृत डीलर के पास बुक कर सकते हैं और डिलीवरी तुरंत शुरू हो जाएगी। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी भारतीय बाजार में कावासाकी Z900, Triumph Street Triple R और BMW F900R जैसी अन्य प्रीमियम मोटरसाइकिलों के साथ कंपटीशन करेगी।

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी  में आपको टेस्टास्ट्रेटा 11° इंजन मिलेगा, जिसमें लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व ट्विन के साथ डेस्मोड्रोमिक डिस्ट्रीब्यूशन है, जो असरदार परफॉर्मेंस देता है। यह इंजन 9,250 RPM पर 111 HP का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 6,500 RPM पर 93 NM का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जिसमें एक स्लिपर क्लच और एक क्विकशिफ्टर शामिल है, जो बाइक की पूरी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।परफॉर्मेंस की बात करें, डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में हाई-एंड सस्पेंशन कंपोनेंट्स जैसे एडजस्टेबल ओहलिन्स फोर्क्स और शॉक एब्जॉर्बर के साथ-साथ एल्युमिनियम स्विंगआर्म, स्टीयरिंग डैम्पर और टर्मिग्नोनी साइलेंसर है जो परफॉर्मेंस और स्टाइल दोनों को बेहतर बनाता है।
 डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में 4.3 इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉर्नरिंग एबीएस, तीन राइडिंग मोड्स और डीटीसी, डीडब्ल्यूसी और लॉन्च कंट्रोल के लिए कस्टमाइजेबल लेवल सहित कई शानदार फीचर दिए गए हैं। ये फीचर बाइक की परफॉर्मेंस और कंट्रोल को बढ़ाती हैं। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी का वजन 186 किलोग्राम है, जो स्टैंडर्ज वर्ज़न की तुलना में 2 किलोग्राम कम है। इस वज़न को कम करने के लिए हल्के फ्रंट ब्रेक, लिथियम-आयन बैटरी और विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ओहलिन्स सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सारी चीजें बाइक की चुस्ती और हैंडलिंग को बढ़ाते हैं, जिससे यह ट्रैक-फोकस्ड राइड के लिए बढ़िया बन जाती है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english