अप्रैल में 12 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ पहुंचा GST कलेक्शन, बना रिकॉर्ड
नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे ज्यादा GST राजस्व है। जुलाई, 2017 में GST प्रणाली लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था जो पिछले साल अप्रैल में बना था। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल, 2023 के टैक्स कलेक्शन आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल GST कलेक्शन 1,87,035 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय GST (CGST) 38,440 करोड़ रुपये, राज्य GST (SGST) 47,412 करोड़ रुपये और एकीकृत GST (IGST) 89,158 करोड़ रुपये के अलावा 12,025 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘एक साल पहले के समान महीने की तुलना में अप्रैल, 2023 में GST कलेक्शन 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है।’’ इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला टैक्स राजस्व साल भर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022-23 में GST का कुल कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है।
Leave A Comment