दिवाला पेशेवरों के लिए शुरू होगा प्रबंधन विकास कार्यक्रम
नयी दिल्ली । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स ऑफ आईसीएआई (आईआईआईपीआई) ने दिवाला पेशेवरों के लिए प्रबंधन विकास कार्यक्रम शुरू करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद के साथ करार किया है। बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों संस्थानों ने इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। आईआईआईपीआई के सदस्यों के कार्यक्रम में पेशेवरों के नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत आईआईएम-अहमदाबाद परिसर में पांच दिवसीय आवासीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Leave A Comment