- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। उस्ताद नुसरत फतेह अली खान की गायकी का हर कोई फैन रहा है। उन्होंने हिन्दी फिल्मों में कई हिट गाने गाए हैं। फिल्म धड़कन में उनका एक गाना काफी लोकप्रिय हुआ था और कहा जाता है कि इस गाने को गाते समय खान साहब खुद रो पड़े थे।वैसे तो नुसरत फतेह अली खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत कम गाने गाए हैं, लेकिन जो भी गाया वह हिट रहा । उनका एक गाना जो सबसे ज्यादा सुपर-डुपर हिट हुआ, वो साल 2000 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की हिट फिल्म 'धड़कन' का गाना 'दूल्हे के सेहरा सुहाना' है। इस गाने से एक बहुत ही रोचक और किस्सा जुड़ा है।किस्सा कुछ यूं है कि इस गाने को गाते वक्त नुसरत फतेह अली खान करीब डेढ़ घंटे तक एक ही लाइन पर अटक जाते और रोने लग जाते। इस गाने के बोल दिग्गज गीतकार समीर ने लिखे थे और वहीं म्यूजिक उस दौर की हिट जोड़ी नदीम-श्रवण ने दिया था। समीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि नुसरत फतेह अली खान ने उनका एक ही गाना गाया है और उसी गाने को गाते वक्त नुसरत साब कई बार रोए। समीर ने कहा, 'जब मैंने ये गाना लिखा तो पूरे दिल के साथ लिखा था। इस गाने की एक लाइन नुसरत फतेह अली खान ने डेढ़ घंटे तक गाई। जैसे ही वो लाइन आती, नुसरत साब रोने लगते।'समीर ने आगे कहा, 'हमने जब थिएटर में जाकर देखा तो जैसे ही वो लाइन आती है, पूरी ऑडियंस रोती है। ये लाइनें 'मैं तेरी बाहों के झूलों में पली बाबुल' थीं। जैसे ही नुसरत साब बाबुल बोलें और रोने लगें। बाबुल बोलते ही उन्हें अपनी बच्चियों की याद आने लगती और फिर वो रोने लग जाते। ये गाना नुसरत साब का सबसे पसंदीदा गाना था और शायद ये बॉलीवुड में उनका गाया हुआ आखिरी गाना भी था।' सही कहा है कि जो बात जहां से कही जाती है, वो वहीं पर असर करती है। समीर ने इस गाने में एक बाबुल का दर्द बयां किया है और यही वजह है कि आज भी जब ये गाना बजता है तो हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं।
- नई दिल्ली। गायक पलाश सेन ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लेने के बाद भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इंस्टाग्राम पर गायक ने बताया कि वह फिलहाल घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं और योग, आयुर्वेद तथा भरपूर पानी पीकर इस संक्रमण से लड़ रहे हैं।श्री सेन ने लिखा, ''आज जो खबर मिली वह अच्छी नहीं है। लेकिन आज वह दिन है, जब मैंने एक नयी लड़ाई लडऩा शुरू की है। दुर्भाग्यवश मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और घर पर पृथक-वास में रह रहा हूं। मैं नियमित रूप से आराम, योग करके, आयुर्वेद के जरिए और खूब पानी पीकर तथा संगीत की मदद से इस रोग से लड़ रहा हूं।'' उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपनी जांच करा लें और पृथक-वास में रहें। मैं टीके की पहली खुराक लेने के बावजूद संक्रमित हो गया।'' सेन ने विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय (यूसीएमएस), दिल्ली से चिकित्सा की पढ़ाई की है। गायक श्री सेन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह इस लड़ाई को जरूर जीत लेंगे। पलाश सेन ने यहां आईबीएस अस्पताल में दो अप्रैल को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी।
- लुधियाना । ''महाभारत'' धारावाहिक समेत कई फिल्मों एवं शो में नजर आ चुके पंजाब के अभिनेता सतीश कौल का कोविड-19 संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं के चलते शनिवार को यहां निधन हो गया। वे 74 साल के थे।कौल की बहन सत्या देवी के अनुसार छह दिन पहले बुखार होने पर उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्या देवी ने कहा, अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के चलते आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें बुखार था और वह ठीक नहीं थे। हमने उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया था और उनकी जांच करवायी थी, जिसमें सामने आया था कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं।'' कौल के परिवार में उनकी बहन हैं।सतीश कौल बी आर चोपड़ा के ''महाभारत'' में देवराज इंद्र की भूमिका के लिए लोकप्रिय हुए थे। उन्होंने ''प्यार तो होना ही था'', ''आंटी नंबर वन'' समेत 300 से अधिक पंजाबी एवं हिंदी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने टीवी शो ''विक्रम और बेताल'' में भी काम किया था। कौल 2011 में मुम्बई से पंजाब आ गये और उन्होंने अभिनय का एक स्कूल खोला लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं रही। 2015 में उनकी कमर की हड्डी टूट गयी थी और वह करीब ढाई साल तक बिस्तर पर पड़े रहे। बाद में वह एक वृद्धाश्रम चले गये और वहां 2019 तक रहे। फिर वे एक किराये के मकान में आकर रहने लगे थे।
- मुंबई। जाने-माने अभिनेता स्व. शशिकपूर अपने दौर में काफी लोकप्रिय कलाकार रहे हैं। उनकी तीन संतानें हुईं कुणाल, करण और संजना कपूर। तीनों ने फिल्मों में अभिनय के क्षेत्र में कदम तो रखा, लेकिन सफल नहीं हो पाए। फिलहाल इस समय शशिकपूर की पोती आलिया कपूर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उनका बोल्ड अवतार लोगों को पसंद आ रहा है। वे शशि कपूर के छोटे बेटे करण कपूर की बेटी हैं। करण एक सफल मॉडल रहे हैं और जाने-माने फोटोग्राफर हैं और इस समय वे चेल्सी (लंदन) में रहते हैं।आलिया कपूर की बोल्ड फोटोज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। आलिया कपूर मीडिया की लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं , लेकिन उनकी तस्वीरों ने अचानक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आलिया की उम्र केवल 22 साल है और वो इन दिनों अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। आलिया कपूर भारत नहीं बल्कि चेल्सी, लंदन में ही रहती हैं। आलिया कपूर घूमने-फिरने की शौकीन हैं। उनका इंस्टाग्राम ऐसी तस्वीरों से भरा पड़ा है। आलिया कपूर की इंस्टाग्राम तस्वीरों से इस बात का खुलासा भी होता है कि वो नेचर लवर हैं। फिलहाल उन्हें देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि आलिया हिन्दी सिनेमाजगत में कब कदम रखने जा रही हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'गुडबाय' में काम करने जा रही है। ताजा रिपोट्र्स में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए नीना गुप्ता के नाम की सिफारिश की थी।अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए एक फ्रेश को-स्टार की जरूरत थी। अभिनेता को नीना गुप्ता इस फिल्म के लिए एकदम परफेक्ट लगीं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म 'बधाई हो' में नीना गुप्ता की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने फैसला किया था कि नीना गुप्ता के साथ जल्द ही काम करेंगे।नीना गुप्ता इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी। नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में काम करने पर नीना गुप्ता ने कहा था कि मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित, नर्वस और खुश हूं। ये फिल्म अंतिम संस्कार के बाद होने वाले बदलाव पर आधारित होगी। नीना गुप्ता के अलावा फिल्म में तेलुगु इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं।अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'चेहरे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में अमिताभ के साथ लीड रोल में इमरान हाशमी, अनु कपूर और रिया चक्रवर्ती जैसे कई कलाकार लीड रोल में दिखाई देंगे।
- मुंबई । अभिनेता गोविंदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिये अपने प्रशंसकों का आभार भी व्यक्त किया। गोविंदा (57) लगभग एक सप्ताह तक घर में पृथकवास में थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें ''कोई क्लीनिकल लक्षण'' महसूस नहीं हो रहे हैं। अभिनेता ने एक बयान में कहा, ''जांच में मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैंने पूरी तरह सुनिश्चित होने के लिये आरटी-पीसीआर जांच के साथ-साथ सीटी स्कैन भी कराया था। मैं बेशुमार शुभकामनाओं के लिये अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी बदौलत मैं जल्द ही वायरस को हरा पाया। मेरी चिकित्सा टीम को भी बहुत-बहुत धन्यवाद।'
- मुंबई। “राजी” और “सत्यमेव जयते” जैसी फिल्मों में अभिनय से अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री अमृता खानविलकर का कहना है वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि वह ऐसे दौर में हैं जब उन्हें कई तरह की भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें मराठी और हिंदी दोनों फिल्मों में काम करने में आनंद आता है। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि किसी भी माध्यम (भाषा) के अभिनेता, केवल अभिनेता होते हैं। हम भाग्यशाली हैं क्योंकि मेरे बहुत से दोस्त मुझे बताते हैं कि मुंबई ऐसी जगह है जहां हिंदी और मराठी दोनों फिल्मोद्योग हैं। इसलिए हमें दोनों भाषाओं का सबसे अच्छा काम देखने को मिलता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे दोनों उद्योग में काम करने का मौका मिला चाहे वह हिंदी हो या मराठी, टीवी या ओटीटी।” खानविलकर ने कहा, “मैं जब ऑडिशन के लिए जाती हूं, तो लोग कहते हैं कि यह एक मराठी अभिनेत्री है और मराठी कलाकार बहुत अच्छे होते हैं। उनकी अपने काम पर अच्छी पकड़ होती है। मेरे नजदीकी लोगों को गर्व होता है कि मैंने ‘राजी', ‘सत्यमेव जयते' और ‘मलंग' जैसी फिल्मों में काम किया है।” खानविलकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हिंदी सिनेमा में वह एक महाराष्ट्रीयन महिला के किरदार में नहीं बंधी हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री दीया मिजा मां बनने वाली हैं। वे मुंबई में क्लिनिक के बाहर जब नजर आईं तो उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खबर बन गई। वे अकेली थीं। फरवरी 2021 में शादी के बंधन में बंधीं दीया मिर्जा ने अपने हालिया मालदीव वेकेशन पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी रचाई है। इस शादी के बाद दोनों पिछले दिनों मालदीव पहुंचे, जहां की कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी कीं। इसी दौरान एक पोस्ट में दीया ने अपने बेबी बम्प की तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी।दीया जब अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त थीं तभी उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता लग गया था। ये बातें उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स के सवालों का जवाब देते हुए बताई। दीया ने कहा, 'पहली बात हमने केवल इसलिए शादी नहीं की थी क्योंकि हमारा बच्चा होने वाला था। हम पहले शादी करके अपनी जिंदगी साथ बिताने का फैसला कर चुके थे। जब हम शादी की तैयारी कर रहे थे तभी हमें अपने आने वाले बच्चे के बारे में पता चल गया था।'उन्होंने कहा, 'इसलिए शादी केवल प्रेग्नेंसी के कारण नहीं की गई। हमने प्रेग्नेंसी के बारे में मेडिकल कारणों से नहीं बताया था क्योंकि हम पहले जानना चाहते थे कि यह सेफ है या नहीं। यह मेरी जिंदगी की सबसे खुशी देने वाली खबर है जिसके लिए मैंने बहुत सालों से तक इंतजार किया है। मुझे मेडिकल कारणों को छोड़कर इसे छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।'पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें दीया अपने हसबैंड वैभव रेखी के साथ उनकी एक्स वाइफ सुनैना के घर में नजर आ रही हैं। सभी मिलकर वैभव और सुनैना की बेटी समायरा का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री खूब नजर आई है और यूजर्स ने सुनैना के साथ-साथ दीया की भी लोगों ने जमकर तारीफें की हैं।दीया मिर्जा की पहली शादी साहिल संघा के साथ हुई थी। दीया मिर्जा और साहिल संघा 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और साल 2014 में दोनों ने शादी रचा ली थी। हालांकि इस शादी से उन्हें कोई औलाद नहीं है।
- मुंबई ।जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मंगलवार को कहा कि वह और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कामरा घर में पृथक-वास में हैं जबकि उनके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरा (32) ने कहा कि उन्होंने खुद के संक्रमित पाए जाने की जानकारी उन लोगों को दे दी है जो हाल में उनके संपर्क में आए थे। उन्होंने कहा ट्वीट किया, “ मेरे माता-पिता कोविड से संक्रमित हो गए हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं। मैं भी कोविड से संक्रमित हूं और घर में पृथक-वास में हूं। मैंने उन सभी लोगों से बात की है जिनसे मैं संपर्क में था।” कामरा ने कहा, “ मैं और मेरा परिवार जल्द ठीक हो जाएगा। कृपया (कोविड की) दूसरी लहर को गंभीरता से लें और अधिक सतर्कता बरतें।”
- मुंबई । ‘सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों की रिलीज तिथि अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ाये जाने और अक्षय कुमार, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे फिल्मी सितारों के कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते तथा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच विभिन्न फिल्मों की शूटिंग रुकने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही इससे दैनिक आधार पर काम करने वालों का रोजगार जाने का भी खतरा बढ़ा है। वर्ष 2021 वर्ष 2020 की पुनरावृत्ति प्रतीत होती है, उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि वे सेट पर कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ा रहे हैं । इसमें नियमित रूप से आरटीपीसीआर जांच करना शामिल है क्योंकि वे फिल्मांकन गतिविधियों को निलंबित करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। फिल्म ‘‘राम सेतु'' की शूटिंग कर सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माण दल के 45 सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। एहतियात के तौर पर, अभिनेता को सोमवार को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर, कौशल और पेडनेकर फिल्म निर्माता शशांक खैतान की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘‘मिस्टर लेले'' की कथित तौर पर शूटिंग कर रहे थे। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 9,857 नए मामले सामने आने से सोमवार को मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,62,302 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 11,797 हो गई। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) महासचिव अशोक दुबे ने फिल्म निर्माण में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को "खतरनाक" बताया। उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए एक तनावपूर्ण समय है। अक्षय की ‘राम सेतु', धर्मा प्रोडक्शंस की ‘मिस्टर लेले' से लेकर संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई' तक। पूरी शूटिंग प्रभावित हुई है। सभी सतर्क हैं लेकिन वे तय नहीं कर पा रहे कि क्या करें।'' सीमा पहवा, गोविंदा, ऋत्विक भौमिक, रूपाली गांगुली, आदित्य नारायण और अभिजीत सावंत भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। आमिर खान और आर माधवन इस समय वायरस से ठीक होने की राह पर हैं। 30 मार्च को रियलिटी शो ‘‘डांस दीवाने'' के यूनिट के 18 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे जिसके बाद निर्माताओं को एक हफ्ते के लिए इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी। उन्होंने कहा कि निर्माता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रतिदिन आधार पर काम करने वाले श्रमिकों को भुगतान किया जाए, भले ही वे संक्रमित हों और घर पर पृथकवास में हों। मुंबई पुलिस ने सोमवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए, जिसमें शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पांच या अधिक लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो 30 अप्रैल तक सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 से रात 8 बजे तक रहेगा।-File photo
- नई दिल्ली। सारेगामा ने शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो मंच ट्रिलर के साथ वैश्विक संगीत लाइसेंसिंग करार किया है। सारेगामा ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि करार के तहत सारेगामा अपने समूचे कैटलॉग को ट्रिलर को उपलब्ध कराएगी। इससे प्रयोगकर्ता विभिन्न भारतीय भाषाओं मसलन हिंदी, भोजपुरी, बांग्ला, तमिल, मराठी, तेलुगू, मलयालयम, कन्नड़, पंजाबी और गुजराती और अन्य में 1,30,000 गानों की लाइब्रेरी के जरिये नवोन्मेषी सामग्री बना सकेंगे। ट्रिलर के चेयरमैन बॉबी सर्नवेश ने कहा कि सारेगामा भारतीय संगीत की संपन्न परंपरा का प्रतिनिधित्व करती है। यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण भागीदारी है।
- मुम्बई ।अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं और घर में पृथक-वास में हैं। कैफ (37) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ मैं जांच में कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी । मैंने अपने आप को सबसे अलग कर लिया है और घर में पृथक-वास में हूं। मैं अपने डॉक्टरों द्वारा सुझाये गये सारे सुरक्षा प्रोटाकॉल का पालन कर रही हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हर उस व्यक्ति से भी जांच कराने का अनुरोध कर रही हूं जो मेरे संपर्क में आये। आप सभी को प्यार एवं समर्थन के लिए आभार। कृपया सुरक्षित रहिए और अपना ध्यान रखिए।'' कैफ से पहले सुपरस्टार अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा, आलिया भट्ट, आर माधवन, गायक आदित्य नारायण समेत कई फिल्मी हस्तियां संक्रमित हो चुकी हैं। कल अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी संक्रमित पायी गयीं।
- मुम्बई । अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोमवार को बताया कि उनकी कोविड-19 संबंधी जांच रिपोर्ट में उनके अब संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई है और वह जल्द शूटिंग करना शुरू करेंगे। अभिनेता ने 22 मार्च को कोरोना वायरस से अपने संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी थी। इससे दो दिन पहले ही वह ‘एफडीसीआई एक्स लैक्मे फैशन वीक' में मनीष मल्होत्रा के लिए ‘रैंप' पर उतरे थे। आर्यन ने ट्वीट किया, ‘‘ संक्रमण से उबर गया हूं। 14 दिन का वनवास खत्म। काम पर वापस...''संक्रमित पाए जाने से पहले अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2' के लिए अभिनेत्री कियारा आडवाणी और तब्बू के साथ शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग पिछले महीने हिमाचल प्रदेश के मनाली में शुरू की गई थी। मुम्बई में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 11,163 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई थी।
- मुंबई । अभिनेता विकी कौशल ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और घर पर पृथक-वास में हैं। अभिनेता (32) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर संक्रमित होने की सूचना दी। कौशल ने लिखा, सभी एहतियात बरतने के बावजूद बदकिस्मती से मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। सभी जरूरी सलाहों का पालन कर रहा हूं। मैं घर पर पृथक-वास में हूं और अपने डॉक्टर की सलाह से इलाज करा रहा हूं।'' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी सोमवार को खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की। प्राप्त सूचना के अनुसार कौशल और पेडनेकर निर्देशक शशांक खेतान की आगामी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘मिस्टर लेले' की शूटिंग कर रहे थे।
- मुम्बई । अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। अभिनेत्री (31) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी कि वह अभी पृथक-वास में रह रही हैं और चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रही हैं। फिल्म ‘दुर्गामती' की अदाकारा ने उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों से कोरोना वायरस संबंधी जांच कराने का आग्रह भी किया है। पेडनेकर ने लिखा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं। अभी मुझमें मामूली लक्षण हैं, लेकिन ठीक महसूस कर रही हूं और घर पर ही पृथक-वास में रह रही हूं। मैं चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा दी गई सभी सलाह का पालन कर रही हूं। अगर आप मेरे सम्पर्क में आए हैं, तो कृपया तुरंत जांच करा लें।'' पेडनेकर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने प्रशंसकों से सतर्क रहने का आग्रह भी किया। उन्होंने लिखा, ‘‘कृपया मौजूदा स्थिति को हल्के में ना लें, मैं सभी एहतियात बरतने के बाद भी संक्रमित हो गई हूं। मास्क पहनें, हाथ धोएं, सामाजिक दूरी बनायें और अपने आम व्यवहार के प्रति सचेत रहें।
- मुम्बई, पांच अप्रैल । अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में एहतियातन भर्ती कराया गया है। ट्विटर पर साझा किए एक बयान में 53 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि वह ‘‘ठीक हैं'' और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द घर लौट आएंगे। कुमार ने कहा, ‘‘ आप सभी का प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। ऐसा लगता है कि वे काम आ रही हैं। मैं ठीक हूं लेकिन चिकित्सकीय सलाह के तहत मुझे एहतियाती तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द घर लौट आऊंगा। अपना ध्यान रखें।'' फिल्म ‘राम सेतु' की शूटिंग शुरू होने के पांच दिन बाद अभिनेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कुमार के अलावा फिल्म से जुड़े करीब 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पश्चिम भारत सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया था कि मड आइलैंड पर पांच अप्रैल से करीब 100 लोगों के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन जब कोविड-19 संबंधी अनिवार्य जांच की गई तो 40 कनिष्ठ कलाकार कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए।
- मुंबई। गायक अभिजीत सावंत ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी प्रशंसकों से एहतियात बरतने की अपील की।सावंत ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी साझा की। गायक सावंत (39) इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता रह चुके हैं। सावंत ने ट्वीट में कहा, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। सुरक्षित रहें, सभी एहतियात बरतें और मास्क पहनना न भूलें।
- मुंबई। अभिनेता विकी कौशल ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और घर पर पृथक-वास में हैं।अभिनेता (32) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर संक्रमित होने की सूचना दी। कौशल ने लिखा, सभी एहतियात बरतने के बावजूद बदकिस्मती से मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। सभी जरूरी सलाहों का पालन कर रहा हूं। मैं घर पर पृथक-वास में हूं और अपने डॉक्टर की सलाह से इलाज करा रहा हूं।अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी सोमवार को खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की। भूमि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ये जानकारी दी कि उन्हें कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण थे, जिसके बाद टेस्ट कराने पर रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना की वर्तमान स्थिति को हल्के में न लेने की अपील भी की है।भूमि ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हूं। आज मुझे हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं मेरे डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के द्वारा बताए गए प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रही हूं। अगर आप मेरे कॉन्टैक्ट में आए हों, तो कृपया जल्दी जाकर टेस्ट कराएं। स्टीम, विटामिन सी, फूड और अच्छा मूड यही मुझे करना है। कृपया वर्तमान स्थिति को हल्के में बिल्कुल न लें। जबकि मैंने पूरी एहतियात बरती थी, इसके बाद भी मैं इसकी (कोरोना वायरस की) चपेट में आ गई। मास्क पहनें, अपने हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने सामान्य व्यवहार पर नजर रखें।"प्राप्त सूचना के अनुसार कौशल और पेडनेकर निर्देशक शशांक खेतान की आगामी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म मिस्टर लेले की शूटिंग कर रहे थे।
- मुंबई।अभिनेता गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह पृथकवास में रह रहे हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने यह जानकारी दी। अभिनेता में संक्रमण के ‘आंशिक लक्षण' हैं और वह जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। सुनीता ने कहा, ‘‘ वह आज सुबह संक्रमित पाए गए। उनमें संक्रमण के आंशिक लक्षण हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वह पृथकवास में हैं और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।'' गोविंदा बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 में ‘रंगीला राजा' फिल्म में दिखे थे। इससे पहले दिन में सुपरस्टार अक्षय कुमार और ‘बंदिश बैंडिट्स' के कलाकार ऋत्विक भौमिक भी संक्रमित पाए गए। शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए हैं, जो कि दैनिक मामलों में अब तक के सबसे ज्यादा हैं।
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर में पृथक-वास में रह रहे हैं। अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं को तत्काल पृथक-वास में रख लिया है। मैं घर में पृथक-वास में रह रहा हूं और आवश्यक चिकित्सकीय मदद ले रहा हूं।'' ‘राम सेतु' की शूटिंग कर रहे अक्षय ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने और अपना ध्यान रखने का अनुरोध करता हूं।'' अक्षय से पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड अभिनेता हाल में संक्रमित पाए गए हैं।
- मुंबई। रविवार को फिल्म जगत से एक और बुरी खबर सामने आई। गुजरे जमाने की दिग्गज फिल्म अभिनेत्री शशिकला का निधन हो गया है। वो 88 साल की थीं। शशिकला ने 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया था। वो 70 के दशक में फिल्मी दुनिया में आई थीं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्ट्रेस और वैंप दोनों ही किरदारों में अपनी छाप दर्शकों के दिलो दिमाग पर छोड़ी थी। शशिकला को खूंखार सास के रोल में भी दर्शकों के बीच पहचान मिली थी। वो लंबे वक्त से मुंबई में ही रह रही थी। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली है।शशिकला के निधन से फिल्मी दुनिया में दुख की लहर देखी जा रही है। शशिकला ने अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लंबे वक्त तक फिल्मी दुनिया में काम किया था। शशिकला का जन्म साल 4 अगस्त 1932 में महाराष्ट्र के शोलापुर में हुआ था। उन्होंने कई फिल्मों में नायिकाओं का रोल निभाया। बाद में उन्होंने सह अभिनेत्री के रूप में फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखाए। वे शम्मी कपूर की नायिका भी बनी।फिल्म अदाकारा शशिकला ने लंबे वक्त तक काम किया है। वो शाहरुख खान और सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी फिल्म बादशाह, कभी खुशी कभी गम और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अदाकारा शशिकला ने अपने फिल्मी करिअर में 2 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा साल 2007 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया था। शशिकला ने हमजोली, सरगम, चोरी-चोरी, नील कमल और अनुपमा जैसी कई फिल्मों में काम किया था। इतना ही नहीं, वो टीवी सीरियल की दुनिया में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने टीवी शो सोन परी में भी फ्रूटी की दादी का किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
-
मुंबई। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर रोमांटिक-कॉमेडी ‘‘चालबाज इन लंदन'' में दिखाई देंगी, इसका निर्देशन पंकज पराशर कर रहे हैं जिन्होंने 1989में श्रीदेवी अभिनीत ‘‘चालबाज'' का निर्देशन किया था। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार की टी-सीरीज और निर्देशक अहमद खान तथा शायरा खान की ‘पेपर डॉल इंटरटेन्मेंट'' साथ मिल कर रहे हैं। कपूर ने कहा कि वह फिल्म में दोहरी भूमिका (डबल रोल) निभाने को ले कर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ हालांकि मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन मैं प्रसन्न हूं कि भूषण जी और अहमद जी ने लगा कि मैं इसे कर पाऊंगी।'' कपूर ने एक बयान में कहा,‘‘ पंजस सर के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ा अवसर और सीखने का अवसर है, जिन्होंने इतने वर्षों तक हमारा मनोरंजन किया है। इस यात्रा का इंतजार है।'' वहीं पराशर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कपूर कॉमेडी फिल्म में डबल रोल अच्छे से निभा सकेंगी।
उन्होंने कहा,‘‘ मेरे लिए ‘चालबाज इन लंदन' जैसी फिल्म के लिए उनसे अच्छा कोई नहीं हो सकता था। मैं भूषण कुमार और अहमद खाद का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे पर भरोसा किया। अब मैं इस फिल्म पर काम करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।'' अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फिल्म 1989 में आई फिल्म ‘चालबाज' का रीमेक होगी अथवा नहीं।
भूषण कुमार ने कहा,‘‘ हम श्रद्धा के साथ फिर से काम करने में बेहद खुश हैं। वह बहुत पेशेवर हैं, अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं और उनके साथ काम करना बहुत आसान है, इसलिए वह हमारी पहली पसंद हैं। साथ ही श्रद्धा रोल में एकदम फिट बैठतीं हैं, एक फिल्म में दो अलग-अलग श्रद्धा देखना काफी मजेदार रहेगा। - मुंबई ।गायक और टीवी प्रस्तोता आदित्य नारायण ने शनिवार को कहा कि वह और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं तथा अभी पृथकवास में हैं। आदित्य (33) ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। वह अभी गायन रियलिटी शो "इंडियन आइडल" के वर्तमान सीजन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नमस्कार! दुर्भाग्य से, पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ ही मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं और पृथकवास में हूं। कृपया सुरक्षित रहें और प्रोटोकॉल का पालन करते रहें, हमारे लिए प्रार्थना करते रहें। यह समय भी गुजर जाएगा। अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल (35) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यही संदेश दिया। दोनों की पिछले साल दिसंबर में शादी हुयी थी। ऐसी खबरें हैं कि नारायण की अनुपस्थिति में अब अभिनेता जय भानुशाली "इंडियन आइडल" कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,832 नए मामले सामने आए थे, जो महामारी शुरू होने के बाद से किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या थी।
- मुंबई । अभिनेत्री-निर्देशक नंदिता दास ने शनिवार को कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली। अदाकारा ने टीका लेने के दौरान की अपनी तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर यह सूचना दी।तस्वीर में 51 वर्षीय अभिनेत्री अस्पताल में एक नर्स से टीका लगवाते समय खुशी का इजहार करती दिख रही हैं। ‘फायर', ‘अर्थ', ‘बवंडर', ‘कमली' और ‘बिफोर द रेंस' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए प्रशंसा बटोर चुकीं दास ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘‘टीके की पहली खुराक ली। आप भी लीजिए।''दास टीकाकरण कराने वाले भारतीय सेलिब्रिटी में शामिल हो गयी हैं। कमल हासन, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, रोहित शेट्टी, सलमान खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, जितेंद्र, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर टीका लगवा चुके हैं। पिछले सप्ताह सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने की अनुमति दी थी।
- मुंबई। टीवी शो 'कड़वा सच' के डायरेक्टर तारिक शाह का निधन हो गया है। खबर है कि तारिक शाह को डबल निमोनिया हो गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। वह ऐक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम सारा है।खबर है कि तारिक शाह को डबल निमोनिया हो गया था, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई। उन्होंने 3 अप्रैल की सुबह आखिरी सांस ली। वहीं बताया जा रहा है कि तारिक शाह पिछले 2 सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था।तारिक शाह बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर थे। 1990 में उन्होंने 'बहार आने तक' नाम की फिल्म बनाई थी, जिसे गुलशन कुमार ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा तारिक शाह ने इसमें ऐक्टिंग भी की। न सिर्फ फिल्म हिट रही, बल्कि इसे गाने भी सुपरहिट रहे थे। 'बहार आने तक' में तारिक शाह के अलावा, रूपा गांगुली, सुमित सहगल, मुनमुन सेन और नवीन निश्चल जैसे कलाकार थे।इस फिल्म के अलावा तारिक शाह ने 'जन्म कुंडली' समेत कुछ और फिल्में व टीवी सीरियल बनाए, जिन्हें काफी पसंद किया गया था। 'कड़वा सच' टीवी के जरिए तारिक शाह ने समाज की बुराइयों को उजागर करने की कोशिश की।




.jpg)




















.jpg)

.jpg)