जियो का 399 रुपए का सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान .. देखें क्या - क्या मिलेगा...
नई दिल्ली। रिलाइंस जियो ने इस साल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए जियो पोस्टपेड प्लस सुविधा शुरू की है। जियो ने इस सर्विस के तहत 5 नए प्लान पेश किए गए हैं। इनकी कीमत 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1,499 रुपये है। इन सभी प्लान में ओटीटी प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। आइये जानते हैं कंपनी 399 के प्लान में क्या क्या सुविधाएं दे रही है।
जियो का 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी है। इस प्लान में जियो ग्राहकों को 75 जीबी डेटा मिलता है। यह डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पैसा लिया जाता है। खास बात है कि इस प्लान में ग्राहकों को कंपनी 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा दे रही है। यानी एक महीने का बचा हुआ डेटा दूसरे महीने की डेटा लिमिट में जोड़ दिया जाता है।
साथ ही जियो और दूसरे टेलिकॉम नेटवर्क पर अनलिमिटेड मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहक अनलिमिटेड एसएमएस कर सकते हैं। जियो ऐप्स की सुविधा भी मुफ्त है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।
Leave A Comment