एयर एशिया इंडिया में 3.76 करोड़ डॉलर में 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी टाटा संस
मुंबई। टाटा संस किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया (एएआई) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लि. (एएआईएल) से विमानन कंपनी की 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ डॉलर में करेगी। मलेशिया की एयरएशिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल की बेंगलुरु की कंपनी एयरएशिया इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मलेशिया के एयरलाइन समूह ने टाटा संस के साथ 2013 में हाथ मिलाया था और बजट विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया का गठन किया था। तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने उस समय विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत तक निवेश करने की अनुमति दी थी। उसके बाद एयरएशिया ने घरेलू मार्गों पर अपना परिचालन शुरू किया था।
Leave A Comment