रेलवे से रेग्यूलर सप्लायर का दर्जा पाने वाली पहली निजी कंपनी बनी जेएसपीएल
- 60 केजी 880 ग्रेड रेल के लिए जेएसपीएल को नियमित सप्लायर का दर्जा
- भारतीय रेलवे ने नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जेएसपीएल को प्रदान किया ये दर्जा
-जेएसपीएल भारत की पहली निजी कंपनी, जिसे रेलवे ने प्रदान किया ये दर्जा
रायपुर। राष्ट्र निर्माण के लिए दृढ़ संकल्पित जाने-माने उद्योगपति और कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के विशेष उत्पाद 60केजी 880 ग्रेड रेल (90 यूटीएस) को भारतीय रेलवे ने नियमित सप्लायर का दर्जा प्रदान किया है। इसके साथ ही जेएसपीएल देश की पहली निजी कंपनी बन गई है जिसे रेलवे ने यह दर्जा प्रदान किया है। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अब भारतीय रेलवे, उसकी सहयोगी संस्थाओं और रेल पटरियां बिछाने वाली कंपनियों व ठेकेदारों को जेएसपीएल से 60केजी 880 (90यूटीएस) ग्रेड रेल प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही सभी चालू और भावी परियोजनाओं में जेएसपीएल के रेल का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले ही रेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत रिसर्च डिजायन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) ने जेएसपीएल के रायगढ़ प्लांट में तैयार की जा रही यूआईसी 60केजी 880 ग्रेड प्राइम (श्रेणी-ए) रेल की फील्ड परफॉर्मेंस को हरी झंडी दिखा दी है। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने आरडीएसओ की फील्ड परफॉर्मेंस टेस्ट रिपोर्ट को मंजूरी देते हुए यूआईसी 60केजी 880 ग्रेड प्राइम (श्रेणी-ए) रेल को भारतीय रेलवे के इस्तेमाल योग्य करार दिया है। जेएसपीएल के लिए यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उपरोक्त स्वीकृतियों के साथ ही यह तय हो गया है कि कंपनी भारतीय रेल की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
इसके अतिरिक्त, जेएसपीएल कोलकाता मेट्रो रेल निर्माण के लिए 1080 ग्रेड हेड हार्डेंड रेल की भी आपूर्ति रेल विकास निगम को कर रही है। कंपनी ने अब तक 2 लाख टन से अधिक रेल का निर्यात भी किया है। आरडीएसओ ने पहले ही जेएसपीएल के रायगढ़ प्लांट में निर्मित 1080 ग्रेड हेड हार्डेंड रेल को अपनी मंजूरी दे दी है। यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि जेएसपीएल की 1080 ग्रेड हेड हार्डेंड रेल को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्था टीयूवी-नॉर्ड-लग्जमबर्ग ने भी कड़ी जांच-पड़ताल के बाद अपनी स्वीकृति दे दी है। जेएसपीएल को पुणे मेट्रो के लिए भी हेड हार्डेंड रेल सप्लाई का ऑर्डर मिला है।
जेएसपीएल की रेल का इस्तेमाल स्पेशल फ्रेट कॉरिडोर और हाई स्पीड ट्रेनों के लिए भी किया जा रहा है। जैसा कि ज्ञात होगा भारतीय रेलवे ने हेवीवेट ट्रैफिक के लिए सप्लाई ग्रेड 1175 एमटी रेल इस्तेमाल की योजना बनाई है। जेएसपीएल इस पैमाने पर भी खरा उतरने के लिए तैयार है। जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वीआर शर्मा ने रेलवे द्वारा 60केजी 880 (90यूटीएस) ग्रेड रेल की नियमित मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत के सपने साकार करने में हम कुछ कदम आगे बढ़े हैं। उन्होंने इस प्रोत्साहन के लिए आरडीएसओ, रेल मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया।

जेएसपीएल के बारे में
जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) देश की अग्रणी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है जो बुनियादी ढांचा क्षेत्र की मजबूती के लिए पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। विश्व स्तर पर लगभग 90 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ जेएसपीएल अपनी क्षमता के पूर्ण इस्तेमाल पर ध्यान दे रही है ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।
Leave A Comment