दिसम्बर में जीएसटी राजस्व संग्रह में रिकार्ड वृद्धि
नई दिल्ली। देश में वस्तु और सेवा कर - जीएसटी लागू होने के बाद से पिछले महीने जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड स्तर पर रहा। दिसम्बर, 2020 में कुल एक लाख 15 हजार एक सौ 74 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रह हुआ। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह 12 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर 2020 में जीएसटी संग्रह नवम्बर, 2020 के एक लाख चार हजार नौ सौ 63 करोड़ रुपये की तुलना में बहुत अधिक रहा।
वित्त मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 21 महीनों के दौरान मासिक राजस्व संग्रह के मामले में यह सर्वाधिक है। मंत्रालय के अनुसार कोविड महामारी के बाद के समय में आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी तथा जीएसटी चोरी और नकली बिलों के खिलाफ बड़े स्तर पर चलाए गए अभियान की वजह से जीएसटी संग्रह बढ़ा है।
----
Leave A Comment