बाजार में धमाल मचाने आ रही है फॉक्सवैगन की ये नई Taigun SUV कार....
नई दिल्ली। अगर आप एक अच्छी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फॉक्सवैगन इंडिया अपनी एसयूवी अगली महीने फरवरी में लांच करने जा रही है। फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी नई कार Taigun SUV का टीजर वीडियो जारी किया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
फॉक्सवैगन इंडिया ने Taigun सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर वीडियो जारी दिया है। कंपनी ने Taigun SUV की टीजर वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसके अलावा यह एसयूवी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गई है। इस कार को खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
इस कार में फॉक्सवैगन की टीएसआई टेक्नोलॉजी मिलेगी। ये गाड़ी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है। कार की फ्रंट लुक इसे बोल्ड और मस्क्युलर लुक देती है, जिससे यह स्पोर्टी एसयूवी लगती है। इसके रियर में फॉक्सवैगन की सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप्स का इस्तेमाल हुआ है। सेफ्टी फीचर्स में 6 Airbags, ABS, EBD आदि शामिल हैं।
एसयूवी के फ्रंट में बोल्ड ट्विन स्लैट वाइड ग्रिल दी गई है. एलईडी हैडलैंप्स और एग्रेसिव बंपर हैं। 5 स्पोक डिजाइन वाले 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है। रियर में टेल लैंप्स के बीच बूट लिड पर रिफ्लेक्टिव रेड ट्रिम पैनल है। एसयूवी के इंटीरियर को लेकर टीजर वीडियो में कोई झलक नहीं है, लेकिन तैगून कॉन्सेप्ट मॉडल में कार के अंदर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम था। इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड को सपोर्ट करता है।
इस कार के इंजन विकल्पों की बात करें तो इसके केवल पेट्रोल इंजन तक सीमित रहने की संभावना है। अनुमान है कि यह वेंटो वाला 1.0 लीटर ञ्जस्ढ्ढ इंजन होगा। साथ में मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन रह सकता है।
Leave A Comment