मारुति अब अपने धांसू कारों को भी देगी किराए पर, ऐसे ले सकते हैं ऑफर
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एक्सक्लूसिव ऑफर को और बढ़ा बना दिया है। इसके तहत कंपनी कुछ और कारों को लीज पर देगी। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में यह प्रोग्राम शुरू किया था।
कंपनी अब एस-क्रास, इग्निस और वैगनआर को भी किराए पर देगी। वैगनआर के सब्सक्रिप्शन के लिए दिल्ली में हर महीने 12 हजार 722 रुपए और इग्निस सिग्मा के लिए 13 हजार 772 रुपए देने होंगे। यह सब्सक्रिप्शन 48 महीने है। मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के तहत देश के 8 शहरों में नंबर प्लेट के साथ कार दी जाती है, जो कस्टमर के नाम पर रजिस्टर्ड होती है। स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन में शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक अभी यह कार्यक्रम दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु में चल रहा है। कंपनी की योजना 2 से 3 साल में देश के 60 शहरों में इसका विस्तार करने की है। मारुति सुजुकी ने कहा कि उसने इसके लिए ओरिक्स कॉरपोरेशन, जापान की ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया के साथ गठजोड़ है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक कार का मालिकाना हक हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मंथली फीस का पेमेंट करना होगा। इस शुल्क में गाड़ी का रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता आदि शामिल होगा। आप इन गाडिय़ों के लिए 12 से 48 महीने का सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं। दिल्ली में स्विफ्ट एलएक्सआई का 48 महीने के सब्स्क्रिप्शन के लिए महीने का किराया 14,463 रुपए (कर सहित) शुरू होता है। सब्स्क्रिप्शन खत्?म होने के बाद ग्राहक इसका विस्तार कर सकते हैं या बाजार मूल्य पर कार की खरीद कर सकते हैं।
Leave A Comment