फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए क्या रही कीमत
नई दिल्ली। सोने की कीमत में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपये और गुरुवार को 714 रुपये सस्ता हुआ था। शुक्रवार को इसमें 614 रुपये की गिरावट आई और यह 50 हजार रुपये से नीचे आ गया। चांदी की कीमत भी प्रति किलो 1609 रुपये कम हो गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना गिरकर 49 हजार 763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50 हजार 377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1609 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67 हजार 518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69 हजार 127 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट दर्शाता 1,889 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.68 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।
वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50 हजार 214 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 690 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50 हजार 214 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,487 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.38 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,887.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी भी गिरी
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 1,662 रुपये की हानि के साथ 68 हजार 300 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,662 रुपये यानी 2.38 प्रतिशत की हानि के साथ 68 हजार 300 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 13 हजार 741 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 2.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
Leave A Comment