सोना और चांदी में तेजी, देखे क्या रही कीमत
नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में गिररावट आने के बाद सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 117 रुपये बढ़कर 48,332 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले शुक्रवार को सोना 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 541 रुपये बढ़कर 64,657 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। यह शुक्रवार को 64,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुर्इ थी। अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की गिरावट दर्शाता 73.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,834 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी लाभ दर्शाता 25 डॉलर प्रति औंस हो गया।
Leave A Comment