मेधा सर्वो ड्राइव्स बनाएगी वंदे भारत ट्रेन , मिला 2,211 करोड़ रुपए का ठेका
नई दिल्ली। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी रेल योजनाओं में से एक 'वंदे भारत' के लिए 44 जोड़ी नई रेलगाडिय़ां बनाई जाएंगी। इसे बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भारतीय कंपनी मेधा सर्वो ड्राइव्स को मिला है। कंपनी 'मेक इन इंडिया' के तहत इनका निर्माण करेगी।
भारतीय रेलवे ने मेधा सर्वो ड्राइव्स लिमिटेड को 'वंदे भारत' के 44 सेट (16 डिब्बे हर सेट में) बनाने के ऑर्डर दिए हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट 2,211 करोड़ रुपयों का है। खास बात ये है कि इस ट्रेन का 90 फीसदी सामान भारत में ही बना होगा। योजना के तहत 44 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन सेट का निर्माण किया जाना है।
-----
Leave A Comment