अपनी वॉट्सऐप चैट्स को ऐसे करें टेलीग्राम पर ट्रांसफर, जानिये क्या है प्रोसेस.....
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम ने अपने ऐप में कई नए फीचर्स ऐड किए हंै। टेलीग्राम ने फिलहाल में ही एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स वॉट्सऐप और दूसरे ऐप्स से अपनी चैट्स को टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। नया फीचर यूजर्स को वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को भी दो यूजर्स के साथ-साथ ग्रूप चैट्स को भी ट्रांसफर करने की भी सुविधा देता है। इस फीचर से उन यूजर्स को ज्यादा फायदा होगा जो वॉट्सऐप की नई प्राइवसी पॉलिसी की वजह से वॉट्सऐप छोडऩा चाहते हैं।
आईफोन यूजर्स को अपनी चैट ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट Info में or Group Info पर जाना होगा। उसके बाद एक्सपोर्ट चैट्स पर क्लिक करके टेलीग्राम ऑप्शन को सिलेक्ट करें। एंड्राइड यूजर्स वॉट्सऐप चैट पर क्लिक करे, उसके बाद मोर ऑप्शन पर जाकर एक्सपोर्ट चैट्स के ऑप्शन पर जाकर टेलीग्राम को सिलेक्ट करें। इन दोनों ही तरीकों से आप अपनी वॉट्सऐप चैट्स ट्रांसफर कर पाएंगे।
टेलीग्राम का दावा है की चैट को ट्रांस्फर करने के बावजूद मीडिया या चैट्स एक्सट्रा स्पेस इस्तेमाल नहीं करेगा। कंपनी का दावा है की ऐप आपके सभी पुराने मैसेज, फोटो और वीडियो को एक्सिस करते समय कोई स्पेस नहीं लेता।
टेलीग्राम यूजर्स उन मैसेज को डिलीट भी कर सकते हैं जो वो भेजते हैं और ड्राफ्ट करते हैं। नए अपडेट के बाद कंपनी का मानना है कि यूजर्स अपने प्राइवेट चैट्स और ग्रूप्स की हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं। कंपनी ने इस बात की भी पुष्टी की है टेलीग्राम सर्वर से हटाए गए चैट और कॉल लॉग के बारे में जानकारी का री-स्टोर नहीं करते हैं।
Leave A Comment