ब्रेकिंग न्यूज़

  टाटा मोटर्स की ये कार फरवरी में होगी लांच, देखें क्या होगी कीमत और फीचर्स....

नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी  टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी ऑल-न्यू 2021 सफारी (2021 सफारी) एसयूवी को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। घरेलू ऑटो निर्माता ने एसयूवी का उत्पादन अपने पुणे प्लांट में शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही टाटा मोटर्स ने सफारी की पहली कार को पुणे प्लांट में एक फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के बाद रोल-आउट किया था। कंपनी नई 2021 सफारी की बिक्री फरवरी महीने के पहले हफ्ते के आसपास शुरू कर देगी। 4 फरवरी से इसकी बुकिंग शुरू हो रही है। 
क्या है खासियत
नई सफारी कंपनी के इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। इस एसयूवी को पिछले साल फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो में  ग्रेविटास  के कोडनेम के साथ प्री-प्रोडक्शन फॉर्म में शोकेस किया गया था। नए अवतार में यह कार पहले से ज्यादा जबरदस्त लग रही है। टाटा मोटर्स ने 2021 सफाई के लुक और डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की है।
 2021 टाटा सफारी एसयूवी में लैंड रोवर डी 8 से प्रेरित OMEGARC    प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। नई सफारी में 2.0 लीटर 4-सिलिंडर डीजल इंजन मिलेगा।  इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। इस एसयूवी में तीन राइडिंग मोड इको, सिटी, स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा ईएसपी टेरेन रिस्पॉन्स मोड- नॉर्मल, रफ व वेट भी दिए गए हैं। 
टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी
यह  हैरियर  एसयूवी के बाद OMEGARC    प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा उत्पाद है और यह टाटा मोटर्स की 'न्यू फॉरएवर' रेंज का फ्लैगशिप उत्पाद है। नई सफारी के डायमेंशंस की बात करें तो इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई पुरानी टाटा सफारी से अधिक होगी। 2021 टाटा सफारी में 18 इंच मशीन्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नई एसयूवी को भारत के हर मौसम में शानदार प्रदर्शन देने के लिए टेस्ट किया गया है। इस कार परीक्षण माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में किया गया है। यह हर तरह की उबड़-खाबड़ सड़क पर भी चालक को आरामदायक सफर का वादा करती है।
 इंटीरियर और फीचर्स
सफारी का इंटीरियर ऐश वुड के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। और शानदार ओइस्टर व्हाइट इंटीरियर थीम और ओइस्टर व्हाइट लेदर अपहोल्स्ट्री मिलते हैं जो इसके प्रीमियम लुक को और भी आगे ले जाता है। नई टाटा सफारी में 6 से 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कार के केबिन में 8.8 इंच फ्लोटिंग आयलैंड इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम 320 वॉट जेबीएल ऑडियो सिस्टम, मूड लाइटिंग, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में थर्ड रो सीट्स के लिए भी डेडिकेटेड यूएसबी पोर्ट, कप होल्डर्स, डेडिकेटेड एसी यूनिट दी गई है। खास बात यह है कि थर्ड रो में मिलने वाला लेग रूम और पैनोरैमिक सनरूफ इस सेगमेंट की किसी भी गाड़ी से सबसे ज्यादा है।
 सुरक्षा फीचर्स
नई 2021 टाटा सफारी के सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें यूनीक डबल फायरवॉल डिजाइन, 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो डिमिंग ढ्ढक्रङ्करू, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, चाइल्ड सीट आइसोफिक्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डेसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। नई सफारी में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसा फीचर्स मिलता है, जो टाटा की किसी कार में पहली बार दिया गया है।
कलर ऑप्शंस, कीमत  
नई 2021 टाटा सफारी एसयूवी को तीन कलर ऑप्शन- रॉयल ब्लू, व्हाइट और ग्रे में पेश किया गया है। इस एसयूवी की एक्स:शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा रखी जा सकती है। जल्द ही इसमें और कलर ऑप्शंस मिलेंगे।  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english