सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या रहा मूल्य
नई दिल्ली। बजट के बाद से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी कटौती की घोषणा की थी। इससे दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीन दिन से सोने में गिरावट आई है। दूसरी ओर चांदी का भाव भी लगातार दो दिन से गिर रहा है। बुधवार को सोने का भाव 232 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गया। चांदी में प्रति किलो 1955 रुपये से अधिक गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपये घटकर 47 हजार 387 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को सोना 47 हजार 619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी भी 1 हजार 955 रुपये गिरकर 67 हजार 605 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी मंगलवार को 69 हजार 560 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1 हजार 835 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 65 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 65 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 47 हजार 890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,392 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.22 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,837.40 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी की चमक भी बढ़ी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 784 रुपये की तेजी के साथ 68 हजार 325 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 784 रुपये यानी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 68 हजार 325 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12 हजार 838 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.99 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
तिमाही में 3.3 फीसदी बढ़ा था। 2020 में गोल्ड ने सभी एसेट क्लास में सबसे अच्छा रिटर्न दिया। इसने शेयर और रियल एस्टेट से अच्छा रिटर्न दिया। पिछले साल बीएसई सेंसेक्स ने 15.75 फीसदी रिटर्न दिया।
Leave A Comment