ओप्पो का नया धांसू 5 जी मोबाइल.... जानिये क्या है कीमत
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पी ने अपना सस्ता 5 जी स्मार्टफोन मार्किट में लॉच कर दिया है। अभी फि़लहाल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को चाइना की मार्केट में लॉन्च किया है। कम कीमत पर अधिक की चाह रखने वालों के लिए यह फोन अच्छा साबित हो सकता है। इस फोन का मॉडल नंबर है- Oppo A55 5G ...।
बात करे Oppo A55 5G स्मार्टफोन की कीमत की तो अभी फिलहाल कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस स्पेसिफिकेशन के साथ इस स्मार्टफोन को चाइना में 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18 हजार रुपए कीमत पर लॉन्च किया गया है। दो कलर ऑप्शन में इस फ़ोन को लॉन्च किया गया है- ब्रिस्क ब्लू और रिदम ब्लैक और दोनों ही कलर काफी आकर्षक है।
बात करें फीचर्स की तो Oppo A55 5G स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है, डिस्प्ले का पैनल एलईडी है। साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, और यह फ़ोन एंड्राइड 11 पर आधारित है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी की है, लेकिन आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसे 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कमाल का कैमरा
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, इसका दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कैमरे की खासियत की बात करे तो इसमें आपको स्लो मोशन, टाइम लैप्स, सुपर टेक्स्ट, अल्ट्रा क्लियर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
कनेक्टिविटी फीचर्स
इस स्मार्टफोन में आपको वाईफाई 5, ब्लूटूथ वी 15.1 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी आपको मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 5000 एमएच दमदार बैटरी मिलती है।
Leave A Comment