सोना और चांदी की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानिए आज क्या रही कीमत
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। वहीं, चांदी के दाम में 454 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजरों में सोने की कीमतों में उछाल का असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आ रहा है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 11 फरवरी 2021 को सोने के भाव में महज 36 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आर्ई । वहीं, चांदी के दाम में 454 रुपये प्रति किग्रा का उछाल आया । पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47 हजार 473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 68 हजार 576 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज गोल्ड के भाव में तेजी दर्ज की गई तो चांदी के दाम जस के तस रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 47 हजार 509 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47 हजार 473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज बढ़कर 1,844 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
चांदी की नई कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। अब इसके दाम 454 रुपये बढ़कर 69 हजार 30 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 27.18 डॉलर प्रति औंस रहा। विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उछाल के कारण आज भारतीय बाजारों में भी सोना-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर उम्मीदों और डॉलर में कमजोरी का रुख बने रहने के कारण सोना ऊपर की ओर बढ़ रहा है।
Leave A Comment