इंडिगो 28 मार्च से 22 नई उड़ानें शुरू करेगी
नई दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से कहा गया है कि 28 मार्च से अगरतला, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और तिरुपति से 22 नई उड़ानें शुरू की जाएंगी।
एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा, इंडिगो द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत अगरतला-आइजोल के बीच नई उड़ानें शुरू की जाएंगी, इसके अलावा भुवनेश्वर-पटना, जयपुर-वडोदरा, चेन्नई-वडोदरा, बेंगलुरु शिर्डी, पटना-कोच्चि और राजमुंदरी-तिरुपति के बीच भी विशेष उड़ान सेवा आरंभ की जाएगी। इसमें बताया गया कि विमान कंपनी कोलकाता-गया, कोच्चि-त्रिवेंद्रम, जयपुर-सूरत और चेन्नई-सूरत के बीच भी 28 मार्च से उड़ान सेवा शुरू करेगी।
गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने गुरुवार को घरेलू विमान सेवाओं के किराए की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा 10 से 30 फीसदी तक बढ़ा दी थी।
----
Leave A Comment