सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ सोना
नई दिल्ली। सोने-चांदी के भाव में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को भी सर्राफा बाजारों में 24 से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गुरुवार के मुकाबले 271 रुपये सस्ता होकर 46 हजार 168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 338 रुपये गिरकर 46 हजार 101 रुपये पर बंद हुआ।
वहीं चांदी 936 रुपये लुढ़क कर 67 हजार 764 रुपये प्रति किलो के दर से खुली और 286 रुपये के नुकसान के सथ 68 हजार 414 रुपये पर बंद हुई। आज 23 कैरेट सोने का रेट 45 हजार 916 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 42 हजार 229 रुपये। जबकि, 18 कैरेट सोना 34 हजार 576 रुपये तो 14 कैरेट सोना 26 हजार 969 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है।
बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45 हजार 568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को सोना 45 हजार 807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67 हजार 370 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। बहुमूल्य धातु का पिछला बंद भाव 68 हजार 93 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
Leave A Comment