टाटा स्टील को चौथी तिमाही में 7,162 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली । टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में 7,161.91 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा। टाटा स्टील ने बुधवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,615.35 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में उछलकर 50,249.59 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 37,322.68 करोड़ रुपये थी। टाटा स्टील का कुल खर्च आलोच्य तिमाही में बढ़कर 40,052 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की चौथी तिमाही में 35,432.42 करोड़ रुपये था।
Leave A Comment