सोने की कीमत में फिर आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज का नया भाव
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 212 रुपये की गिरावट के साथ 47 हजार 308 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबार में बंद भाव 47 हजार 520 था। चांदी भी 973 रुपये की गिरावट के साथ 70 हजार 646 रुपये प्रति किलो ग्राम रही। पिछले सत्र में यह 71 हजार 619 रुपये पर बंद हुई थी।
वैश्विक बाजारों से तेजी के रुझान के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 179 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 452 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबार में बंद भाव 47 हजार 273 था। चांदी भी 826 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार 541 रुपये प्रति किलो ग्राम रही। पिछले सत्र में यह 70,715 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,836 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.65 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
Leave A Comment