जेएसपीएल का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुणा बढ़कर 1,900 करोड़ रुपये पर पहुंचा
नई दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने बुधवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 1,900.51 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण आय में बढ़ोतरी है।
जेएसपीएल ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में 82.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 11,903.59 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 6,819.73 करोड़ रुपये थी। मार्च 2021 तिमाही में जेएसपीएल का कुल खर्च 8,082.92 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 6,603.65 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर जेएसपीएल ने मार्च 2021 तिमाही में 3,425.98 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया जो एक साल पहले की इसी अवधि में 281.74 करोड़ रुपये था। वही जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 11,083 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 5,930.31 करोड़ रुपये थी। जेएसपीएल ने एक बयान में कहा कि 2020-21 की चौथी तिमाही में इस्पात, बिजली और विदेशी खनन परिचालन में शानदार प्रदर्शन के दम पर उसने 13,190 करोड़ रुपये की सर्वाधिक समेकित सकल आय अर्जित की। कंपनी ने कहा, ''वित्त वर्ष 2019-20 में 574 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले वित्त वर्ष 2020-21 में 5,527 करोड़ रुपये का समेकित लाभ हुआ। बैलेंस शीट को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने से चौथी तिमाही में शुद्ध ऋण में 3,475 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 13,773 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। मार्च 2021 की समाप्ति पर 22,146 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध ऋण है।'' उसने कहा, ''देश के भीतर निर्माण गतिविधियों में मंदी और ऑक्सीजन आपूर्ति में परिवर्तन से हाल ही में उत्पादन और बिक्री कम हुई है।'' जेएसपीएल ओपी जिंदल समूह की कंपनी है जो इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुडी हुई है।

.jpg)
.jpg)






Leave A Comment