जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड वैक्सीन के निर्माण के लिए तेलंगाना की एक कंपनी के साथ समझौता किया
नई दिल्ली। अमरीकी फार्मास्यूटिकल कंपनी जॉनसन एण्ड जॉनसन ने तेलंगाना की बॉयोलॉजीकल ई लिमिटेड के साथ कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन के लिए समझौता किया है। जैनसेन कोविड-19 नाम की इस वैक्सीन को अमरीका, यूरोप और थाईलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में स्वीकृति मिल चुकी है।
जॉनसन एण्ड जॉनसन ने एक वक्तव्य में कहा है कि वह टीके के निर्माण के लिए बॉयोलॉजीकल ई लिमिटेड के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वह कोविड-19 की वैक्सीन के विकास और उत्पादन बढ़ाने और इसे विश्वभर में पहुंचाने के लिए रात-दिन कार्य कर रही है।
Leave A Comment