सोने-चांदी के भाव में आज आई कमजोरी, देखें नया रेट ...
नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार सुबह सोने-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को सोने का भाव 97 रुपये टूटकर 47 हजार 853 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मिले जुले वैश्विक रुख के बीच सोने में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव मामूली बढ़कर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 97 रुपये टूटकर 47 हजार 853 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47 हजार 950 रुपये पर था। चांदी भी 1,417 रुपये की गिरावट के साथ 71 हजार 815 रुपये प्रति किलो रह गई। इससे पिछले दिन चांदी 73 हजार 232 रुपये पर बंद इुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,867 डॉलर और 27.88 डॉलर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''मिले जुले वैश्विक रुख के बीच सोने में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई।"
वायदा बाजार में गोल्ड
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 78 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 78 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 48 हजार 385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 6 हजार 312 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,869.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
Leave A Comment