नवीन जिंदल ने दी डाॅ. नायक को श्रद्धांजलि
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सिंचाई मंत्री डाॅ. शक्राजीत नायक के निधन पर जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने संदेश में श्री जिन्दल ने कहा कि डाॅ. नायक बेहद सह्रदय और बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी थे। जनहित से जुड़े मुद्दों में वे सदा सक्रिय रहते थे। साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से उठकर छत्तीसगढ़ के सिंचाई मंत्री के रूप में उनकी जीवनयात्रा सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने डाॅ. नायक की आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में पूरा जेएसपीएल परिवार उनके साथ खड़ा है। जेएसपीएल के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन ने भी डाॅ. शक्राजीत नायक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सच्चे अर्थों में जमीन से जुड़े हुए नेता थे। वे अपने क्षेत्र के विकास और गरीब, जरूरतमंदों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। उनके निधन से छत्तीसगढ़ को अपूरणीय क्षति हुई है।
---



.jpeg)
.jpg)





Leave A Comment