बीएमडब्ल्यू ने एक्स7 एम50डी 'डार्क शैडो' एडीशन उतारा, कीमत 2.02 करोड़ रुपए
नयी दिल्ली। कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने देश में अपनी एक्स7 एम50डी 'डार्क शैडो' एडीशन कार पेश की है जिसकी कीमत 2.02 करोड़ रुपए (शोरुम पर) है। यह मॉडल भारत में एक पूर्णत: निर्मित कार (सीबीयू) के तौर पर आ रहा है और इसकी बुकिंग केवल कंपनी की वेबसाइट के जरिए ही की जा सकती है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजीडेंट विक्रम पावाह ने एक बयान में कहा, "बीएमडब्ल्यू एक्स7 लक्जरी क्लास का प्रतीक है - जो एक्स रेंज की सबसे बड़ी पहचान है। इसके साथ विलासितापूर्ण तरीके से कार चलाने के आनंद से जुड़ा एक नया अध्याय शुरू हुआ है और यह सफर के हर पल को मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।" उन्होंने यह भी बताया कि यह मॉडल इस लिहाज से बहुत खास है कि दुनिया भर में केवल 500 कारें ही निकाली गयी हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम50डी में 2,993 सीसी का डीजल इंजन लगा है जो 400 का आउटपुट देता है जिसके साथ कार केवल 5.4 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मॉडल में आठ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं और यह कई सुरक्षा एवं लक्जरी सुविधाओं से लैस है।
Leave A Comment