ब्रेकिंग न्यूज़

 महामारी की दूसरी लहर की मार, मई में सभी कंपनियों की कार बिक्री में भारी गिरावट

 नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन कंपनियों मसलन मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर की वाहन बिक्री में मई महीने में अप्रैल के मुकाबले बड़ी गिरावट दर्ज हुई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच विभिन्न राज्यों में लगाये गये लॉकडाउन की वजह से इन कंपनियों का उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित हुई। 
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने औद्योगिक इस्तेमाल की ऑक्सीजन को चिकित्सा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने के लिए एक से 16 मई तक अपना उत्पादन बंद रखा। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल के मुकाबले मई में 71 प्रतिशत घटकर 46 हजार 555 इकाई रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 1 लाख 59 हजार 691 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि मई में घरेलू बाजार में डीलरों को उसकी आपूर्ति 75 प्रतिशत घटकर 35 हजार 293 इकाई रह गई, जो इससे पिछले महीने 1 लाख 42 हजार 454 इकाई रही थी।
 माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों... आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 4 हजार 760 इकाई रह गई। अप्रैल में यह आंकड़ा 25 हजार 41 इकाई रहा था। कॉम्पैक्ट खंड में... स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 72 प्रतिशत घटकर 20 हजार 343 इकाई रही जो अप्रैल में 72 हजार 318 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 349 इकाई रह गई। अप्रैल में यह 1,567 इकाई रही थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 75 प्रतिशत घटकर 6 हजार 355 इकाई रह गई, जो एक महीने पहले 25,484 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 11,262 इकाई रह गया। अप्रैल में कंपनी ने 17 हजार 237 वाहनों का निर्यात किया था। मारुति की प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री 49 प्रतिशत घटकर 25 हजार 1 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 49 हजार 2 इकाई थी। 
कंपनी ने बताया कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के कारण डीलरों को गाडिय़ां भेजने में बाधा आई। अन्य प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 40 प्रतिशत घटकर 15 हजार 181 वाहनों की रही, जो अप्रैल में 25 हजार 95 इकाई रही थी। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री मई में 56 प्रतिशत घटकर 8,004 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 18 हजार 285 इकाई रही थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री मई में 707 इकाई रही। अप्रैल में कंपनी की बिक्री 9 हजार 622 इकाई रही थी। पिछले साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन बेचे थे। 
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, ''पिछले महीने बिदाडी के हमारे कारखाने में कोई उत्पादन नहीं हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन और जरूरी प्रतिबंधों के चलते बिक्री कारोबार भी काफी कम रहा। ऐसे में पिछले महीने (मई 2021) के आंकड़ों को एक साल पहले मई के आंकड़ों के साथ तुलना करना ज्यादती होगी। मई 2020 में परिचालन और बिक्री दोनों ही धीरे-धीरे शुरू हो गये थे। होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बीच मई में घरेलू बाजार में 2,032 वाहन बेचे। एक अन्य कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया की बिक्री मई में 1,016 इकाई रही। कंपनियों का कहना है कि कोराना वायरस की दूसरी लहर के प्रभाव को रोकने के लिये विभिन्न राज्यों में लगाये गये लॉकडाउन का कारोबार पर असर रहा। कारखानों में इस्तेमाल होने वाली आक्सीजीन को भी चिकित्सा उपयोग के लिये दिया गया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english