लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमत गिरी... जानें नया भाव...
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में कमी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार को सोने का भाव 339 रुपये गिरकर 48 हजार 530 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 हजार 869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 475 रुपये की गिरावट के साथ 70 हजार 772 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71 हजार 247 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,893 डॉलर प्रति औंस पर नरम और चांदी का भाव 27.79 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहा।
वायदा कीमतों में भी गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 327 रुपये की गिरावट के साथ 49 हजार 274 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 327 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,274 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12 हजार 352 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,898.30 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी की कीमत में भी गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 726 रुपये की गिरावट के साथ 71 हजार 952 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 726 रुपये यानी 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71 हजार 952 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11 हजार 583 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.98 डॉलर प्रति औंस रह गया।
Leave A Comment