फ्लेक्सी कैप फंड में 2021-22 में 35,877 करोड़ रुपये का प्रवाह
नयी दिल्ली. म्यूचुअल फंड में निवेश की नई श्रेणी ‘फ्लेक्सी कैप' को लेकर निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 में इस श्रेणी में 35,877 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है। इसमें म्यूचुअल फंड को कोष का बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों में बिना किसी निवेश सीमा के कम-से-कम 65 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी शेयर में लगाने की जरूरत होती है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी श्रेणी में सबसे अधिक पूंजी प्रवाह ‘फ्लेक्सी कैप'श्रेणी में ही हुआ है। मॉर्निंगस्टार के अनुसार, पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नवंबर, 2020 में ‘फ्लेक्सी कैप' की शुरुआत की थी। उसके बाद से कई परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) ने ‘फ्लेक्सी-कैप' श्रेणी में अपने मौजूदा फंड को पुनर्गठित किया है। आंकड़ों के अनुसार, ‘फ्लेक्सी कैप' फंड में कुल 35,877 करोड़ रुपये के प्रवाह में से 2,478 करोड़ रुपये जून, 2021 को समाप्त तिमाही में आया। जबकि 18,258 करोड़ रुपये सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही तथा 6,191 करोड़ रुपये दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में आया। मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में इस श्रेणी में 8,950 करोड़ रुपये निवेश किये गये। बड़ी कंपनियों से जुड़े कोष में 2021-22 में 13,569 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। वहीं मझोली और छोटी कंपनियों वाले कोष में क्रमश: 16,308 करोड़ रुपये और 10,145 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ। एम्फी के अनुसार ‘फ्लेक्सी कैप' श्रेणी में कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां मार्च, 2022 के अंत में 2,25,430 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। मॉर्निंग स्टार इंडिया के अनुसार, ‘‘इक्विटी फंड से संबंधित निवेश वाली योजनाओं में ‘फ्लेक्सी कैप' श्रेणी की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत पहुंच गयी है।
Leave A Comment