हुंडई अब नई 7 सीटर एमपीवी स्टारगेजर लॉन्च करेगी
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारतीय बाजार और ग्राहकों की जरूरतों को देखने हुए आने वाले समय में नई 7 सीटर एमपीवी स्टारगेजर लॉन्च कर सकती है, जिसका मुकाबला मुख्य रूप से एमपीवी सेगमेंट के तीन महारथी मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ कारेन्स और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से होगा। हुंडई अल्कजार एसयूवी खरीदने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
लंबे समय से लोगों को हुंडई स्टारगेजर का इंतजार है। स्टारगेजर थर्ड रो वाली एमपीवी है, जिसे किआ कारेन्स वाले प्लैटफॉर्म SP2 पर ही डिवेलप किया गया है। हुंडई की धांसू एसयूवी क्रेटा और अल्कजार भी इसी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। अपकमिंग एमपीवी स्टारगेजर में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 113 बीएचपी की पावर और 145 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इस एमपीवी में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 113 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटर मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। हुंडई स्टारगेजर में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं।
हुंडई स्टारगेजर के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह एमपीवी 4.5 मीटर लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2780 एमएम होगा। स्टारगेजर में स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही नई ग्रिल और शार्क फिन एंटिना समेत कई बाहरी खूबियां देखने को मिलेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टारगेर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक टेक्नॉलजी, प्रीमियम साउंड सिस्टम, लेदर सीट्स समेत अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Leave A Comment