भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ने रिकॉर्ड उत्पादन किया, प्रधानमंत्री ने सराहना की
नई दिल्ली। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड- सेल ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने एक करोड 94 लाख टन से अधिक हॉट मेटल और तकरीबन एक करोड 83 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया है।
इस्पात मंत्रालय ने कहा है कि कंपनी लगातार अपने उत्पादन में सुधार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेल की इस उपलब्धि की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।
Leave A Comment