एएआई को छह हवाई अड्डों के निजी साझेदारों से 3,245 करोड़ रुपये मिले: केंद्र
नयी दिल्ली. सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) को इस साल फरवरी तक अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु हवाई अड्डों के निजी भागीदारों से कुल 3,245 करोड़ रुपये मिले हैं। नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
इन हवाईअड्डों को 50 साल की अवधि के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए दिया गया है। अडाणी समूह ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए इन हवाई अड्डों को हासिल किया था।
सिंह ने कहा कि अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु हवाई अड्डों के निजी भागीदारों ने फरवरी 2023 तक एएआई को प्रति यात्री शुल्क (पीपीएफ) के रूप में करीब 896 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि इन छह हवाई अड्डों पर एएआई द्वारा किए गए पूंजीगत व्यय के लिए शुल्क के रूप में निजी भागीदारों से लगभग 2,349 करोड़ रुपये की राशि मिली है। अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु हवाई अड्डों को 2020 में पट्टे पर दिया गया था जबकि शेष तीन हवाई अड्डों को 2021 में पट्टे पर दिया गया था।
Leave A Comment