ट्विटर का नया लोगो बना डोज ....
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने लोगो को बदल दिया है। ट्विटर की ब्लू बर्ड की जगह अब डॉग ने ले ली है। ये डॉग सोशल मीडिया का हीरो है।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने देर रात एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने ट्विटर की ब्लू चिडिय़ा की फोटो की जगह अपने चेहेते डॉग की फोटो शेयर की। इस तरह से ट्विटर में अचानक बदलाव हो गया और ब्लू बर्ड की जगह अब 'डोज़' ने ले लिया है। ये एक 'डोज डॉग है। इसका असली नाम काबोसु है, जिसकी उम्र 17 साल है। ये जापान में पाई जाने वाले शीबा इनु ब्रीड की नस्ल है।
2008 में काबोसु जब बेघर हो गई, तब उसे एक शिक्षिका अतसुको सातो ने गोद ले लिया और इसे काबोसु नाम दिया। सातो ने काबोसु की एक फोटो शेयर की, जो काफी पसंद की गई। फिर काबोसु की फोटो को कई ब्रांडस ने इस्तेमाल किया। 2013 में दो प्रोग्रामर्स ने अपनी ऑल्टरनेटिव क्रिप्टोकरेंसी का नाम इसके नाम पर रख दिया। डॉगकॉइन का नाम और इसके लोगो में काबोसु की तस्वीर इस्तेमाल की जाने लगी। 2014 में इसकी कीमत 400 डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी। इसके बाद शीबा इनू नाम से भी एक मीम क्रिप्टोकरेंसी बनी थी, जिसमें भी काबोसु की तस्वीर इस्तेमाल हुई।
फिर एलन मस्क भी डॉगकॉइन के फैन रहे हैं। मस्क ने 'डोज़ 1 नाम की सैटेलाइट लॉन्च करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डोज़ कॉइन से टेस्ला कार खरीद सकेंगे। अब उन्होंने अपने वादे को निभाते हुए ट्विटर के लोगो को बदलकर डोज कर दिया है।
Leave A Comment