एनटीपीसी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। एनटीपीसी ने बुधवार को शेयर बाजार बीएसई को भेजी सूचना में कहा, कंपनी ने 17 अप्रैल, 2023 को निजी नियोजन के जरिये 3,000 करोड़ रुपये के असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है। इसकी मियाद तीन साल है और यह 17 अप्रैल, 2026 को परिपक्व होगा। इस पर सालाना 7.35 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। कंपनी के अनुसार इस राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, मौजूदा कर्जों को लौटाने और अन्य कंपनी कार्यों के लिए किया जायेगा। कंपनी के डिबेंचर को एनएसई पर सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव है।
Leave A Comment