भारत में खुलने वाला है एप्पल का पहला रिटेल स्टोर
नर्ई दिल्ली। भारत में एप्पल (Apple) के यूजर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। मुंबई में इस दिग्गज का कंपनी का पहला रिटेल स्टोर खुलने वाला है। यह स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला है और यह ग्लोबल लेवल पर मौजूद स्टोर्स जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ ख़ास नए फीचर्स भी जोड़े गए है। मुंबई में Apple BKC स्टोर आम लोगों के लिए 18 अप्रैल को खुलेगा जबकि दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में लोगों के लिए 20 अप्रैल को खुल जाएगा। एप्पल रिटेल स्टोर पर कस्टमर कंपनी के अलग-अलग प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। इसके अलावा प्रोडक्ट्स का एक्सपीरिएंस भी लिया जा सकता है। अमेरिकी टेक कंपनी इंडियन कस्टमर्स को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराएगी। बता दें कि इंडिया में अभी तक कंपनी का खुद का रिटेल स्टोर नहीं था।
डिजाइन के मामले में इस स्टोर को ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इंडियन टच का अनुभव देते हैं। स्टोर में एंट्री करने पर ग्राहकों का स्वागत राजस्थान से मंगवाई गई पत्थर की दो दीवारों और ग्राउंड लेवल और कैंटिलीवर मेजेनाइन को जोड़ने वाली 14 मीटर लंबी स्टेनलेस स्टील की सीढ़ी से होता है। स्टोर में 100 Apple पेशेवर होंगे जो सब मिलकर से 20 भाषाएं बोलते हैं। साथ ही स्टोर को सोलर और स्टोर संचालन के लिए फॉसिल फ्यूल्स पर शून्य निर्भरता के साथ energy-efficient के रूप में डिजाइन किया गया है। स्टोर में आने वालों को नए iPhone, Mac, iPad, AirPods, Apple Watch और Apple TV लाइनअप के साथ-साथ AirTag जैसे सामान तलाश सकते हैं।
Leave A Comment