हरित हाइड्रोजन स्टेशन विकसित कर रही जैक्सन ग्रीन
नयी दिल्ली ।'ऊर्जा और बुनियादी ढांचे से जुड़े जैक्सन ग्रुप की इकाई जैक्सन ग्रीन भारत की एक बड़ी बिजली कंपनी के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बदरपुर में एक हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन विकसित कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस परियोजना का परिचालन शुरू होने के बाद कार्बन डाई-ऑक्साइड के उत्सर्जन में प्रतिदिन 3.7 टन की कमी आने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन में एक विशेषीकृत और अलग से इकाई स्थापित की जाएगी। यह इकाई नवीकरणीय ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों के जरिये उत्पादित हरित ऊर्जा का उपयोग हरित हाइड्रोजन उत्पादन, भंडारण और वितरित करने के लिए करेगी। कंपनी परियोजना के हिस्से के रूप में स्टेशन के भीतर एक बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) आधारित हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र भी लगाएगी। इससे यह पूरी तरह से आत्मनिर्भर इकाई बन जायेगी। जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बिकेश ओगरा ने बयान में कहा, ‘‘भारत का सबसे बड़ा शहरी केंद्रित हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित करने का हमारा प्रयास देश में पर्यावरण अनुकूल पहल को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह परियोजना हाल में पेश राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के लिए मददगार साबित हो सकती है और देश में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में अपना योगदान दे सकती है।'
Leave A Comment