एसबीआई निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड के जरिये दो अरब डॉलर जुटाने को मंजूरी दी
नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निदेशक मंडल ने वैश्विक संचालन के वित्त पोषण को लेकर चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड के जरिये दो अरब डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपये) जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक प्रस्ताव में दो अरब डॉलर तक कोष एकमुश्त या किस्तों में जुटाने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी।” एसबीआई ने पिछले महीने 8.25 प्रतिशत ब्याज पर टियर-1 बॉन्ड जारी कर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Leave A Comment